Google News | Follow |
हेलो दोस्तों आज के दौर में हम सभी के पास ATM card होता है लेकिन हमें से कई लोगों को इसके इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी नहीं होती है आइए अब हम इस वेबसाइट moralblog.in के इस पोस्ट में यह जानेंगे कि ATM card kya hai, Debit card क्या होता है? credit Card क्या होता है? debit Card and credit Card difference in Hindi यानी कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

जिससे कि ATM card kya hai, Debit card and Credit card difference in hindi के बारे में सारी जानकारी आपको मिल सके और इनके बीच में क्या अंतर होता है यह अच्छी तरह से समझ सके।
ATM card kya hai
ATM card एक प्रकार का ऐसा कार्ड होता है जिसका उपयोग ATM card के द्वारा पैसा निकालने के लिए किया जाता है एटीएम कार्ड को सिर्फ एटीएम मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है यह प्लास्टिक का बना होता है जो दिखने में आधार कार्ड के साइज का होता है और इसके सामने की ओर 16 अंक का एक नंबर लिखा रहता है और इसके नीचे इस कार्ड की वैलिडिटी और एक्सपायरी डेट लिखी रहती है।
इस एटीएम कार्ड के पीछे की ओर काले कलर की एक मैग्नेटिक फिल्म लगी रहती है इस मैग्नेटिक फिल्म मे ही कार्डधारक के अकाउंट के बारे में सारी जानकारी स्टोर रहती है जिसे एटीएम मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है और इसमें 3 अंकों का CVV नंबर लिखा होता है जो एक सीक्रेट नंबर रहता है एटीएम कार्ड के साथ आपको बैंक के द्वारा चार अंको का गुप्त कोड भी दिया जाता है जिसके माध्यम से कार्ड धारक पैसे को निकाल सकता है इस कार्ड का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए। आप ने अभी जाना ATM card kya hai अब जानते है debit Card and credit Card difference in Hindi
ATM, Debit card and Credit card difference in hindi | डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर हिंदी में
अगर आप एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी का होना अति आवश्यक है इनके बारे में विस्तार से एक-एक करके नीचे बता रहे हैं जिसको पढ़ कर के आप इनके बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं-
ATM card kya hai
ATM card कार्ड का इस्तेमाल आप सिर्फ एटीएम मशीन मे ही कर सकते हैं और पैसा निकाल सकते हैं इस प्रकार के कार्ड में आपको rupay master visa आदि का नाम लिखा हुआ नहीं मिलेगा या कहे तो इन नामों का लोगो इस कार्ड में नहीं होता है।
यह कार्ड आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक रहता है जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट से पैसे को निकाल सकते हैं एटीएम कार्ड के द्वारा आप सिर्फ एटीएम मशीन से ही पैसे को निकाल सकते हैं इस कार्ड का उपयोग किसी अन्य कार्य में नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े –
SBI ATM Pin Generate kaise kare | SBI ATM Pin कैसे बनाएँ 2023
Yes Bank ATM PIN Generate | Yes Bank का ATM pin कैसे बनाएं 2023
PNB ATM pin generate, activate और change कैसे करें 2023
कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं – जाने नया तरीका 2023
Debit card kya hai
डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड के समान ही होता है यह भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है और इसमें आपको master, visa, rupay इत्यादि का लोगो लगा रहता है लेकिन आपको यहां पर एक खास बात पर ध्यान रखना है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नहीं होता है इन दोनों में बहुत अंतर होता है इस कार्ड का उपयोग करके जब आप पैसा निकालते हैं तो आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है।
इस कार्ड का भी आकार एटीएम कार्ड के साइज का ही होता है और इसका रंग भी एटीएम कार्ड के जैसा ही होता है लेकिन एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर यह होता है कि एटीएम कार्ड का उपयोग सिर्फ एटीएम मशीन में ही कर सकते हैं जबकि डेबिट कार्ड का उपयोग आप एटीएम मशीन से भी पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं और इसके अलावा ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं और स्वाइप मशीन में भी इसका उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं।
Credit card kya hai
क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड की तरह होता है और इसमें master visa rupay का लोगो भी लगा हुआ रहता है लेकिन आपको बता दें कि यह एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड आपके सेविंग अकाउंट से लिंक नहीं रहता है और ना ही इसके आधार पर दिया जाता है
How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
बैंक के द्वारा जब क्रेडिट कार्ड किसी यूज़र को दिया जाता है तब उससे सालाना कुछ चार्ज लिया जाता है इसमें बैंक या कंपनी एक निश्चित रकम के अनुसार उधार देती है और आपको इस निश्चित तय समय पर इस रकम को वापस भी करना पड़ता है अगर आप उस पैसे को वापस नहीं कर पाते हैं तो आपसे बैंक के द्वारा ज्यादा रकम वसूल किया जाता है
इन्हे भी पढ़े –
Bluetooth kya hai | ब्लूटूथ कैसे कार्य करता है
Laptop kya hai | Laptop के फायदे और नुकसान जाने हिन्दी में
bijali ka bill kaise check kare
एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में कैसे इस्तेमाल करें
- इसके लिए आपको सबसे पहले एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को लेकर एटीएम मशीन में जाएं
- इसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड को उस मशीन में स्वाइप करें
- कार्ड को स्वागत करते समय आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि एटीएम कार्ड में लगी हुई काली पट्टी दाहिने साइड में नीचे की तरफ होना चाहिए
- जब आप कार्ड को स्वाइप करते हैं तो आपसे भाषा चुनने के लिए पूछा जाता है यहां पर आप अपने अनुसार भाषा को चुन ले
- जब आप भाषा को चुन लेते हैं तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन आपको दिखाइए देने लगते हैं जिसे आपको सेलेक्ट करना है
- यहां पर आपको विथड्रावल या निकासी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद अकाउंट टाइप के ऑप्शन को सेलेक्ट करें जैसे कि आपका अकाउंट सेविंग है या करंट अकाउंट आपको अपनी सुविधा के अनुसार सेलेक्ट करें
- इसके बाद आप राशि या अमाउंट डालने का ऑप्शन को सेलेक्ट करें यहां पर आप अपने जरूरत के हिसाब से जितना भी पैसा निकालना चाहते हैं उस राशि को यहां पर लिख दें और सेलेक्ट करके ओके कर दे
- अब आपके सामने एटीएम पिन डालने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना एटीएम पिन लिखना है यह एक सीक्रेट कोड होता है इसको गुप्त रखें
- एटीएम पिन डालने के बाद एटीएम मशीन से पैसा निकल आएगा
- यह एक नॉर्मल प्रोसेस है पैसा निकालने का हर एटीएम मशीन में अलग-अलग प्रोसेस हो सकता है इस बात का आपको ध्यान रखना है अलग-अलग एटीएम मशीन की अलग-अलग डिजाइन होती है
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. ATM card kya hai?
एटीएम कार्ड एक प्रकार का ऐसा कार्ड होता है जिसका उपयोग एटीएम मशीन के द्वारा पैसा निकालने के लिए किया जाता है एटीएम कार्ड को सिर्फ एटीएम मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
प्रश्न 2. डेबिट कार्ड का मतलब क्या है?
डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड के समान ही होता है यह भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है और इसमें आपको master, visa, rupay इत्यादि का लोगो लगा रहता है लेकिन आपको यहां पर एक खास बात पर ध्यान रखना है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नहीं होता है इन दोनों में बहुत अंतर होता है इस कार्ड का उपयोग करके जब आप पैसा निकालते हैं तो आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है।
प्रश्न 3. क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड– एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड आपके सेविंग अकाउंट से लिंक नहीं रहता है और ना ही इसके आधार पर दिया जाता है।
बैंक के द्वारा जब क्रेडिट कार्ड किसी यूज़र को दिया जाता है तब उससे सालाना कुछ चार्ज लिया जाता है इसमें बैंक या कंपनी एक निश्चित रकम के अनुसार उधार देती है और आपको इस निश्चित तय समय पर इस रकम को वापस भी करना पड़ता है।
प्रश्न 4. debit card issuance ka matlab kya hota h?
debit card issuance का मतलब होता है डेबिट कार्ड को जारी करना या प्रकाशन करना।
निष्कर्ष
आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि Debit card and Credit card difference in hindi, ATM card kya hai? डेबिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड क्या होता है? इनमे क्या अंतर होता है और इन सभी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है हमें पूर्ण आशा है कि यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ऐसे ही जानकारी पते रहने के लिए सबस्क्राइब करना ना भूले।
धन्यवाद !
इन्हे भी जाने –
ladli laxmi yojna mp प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
mobile recharge kaise kare 2022 ? Online Mobile Recharge कैसे करें ?
sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
Paytm Account kaise banaye 2022
PDF kya hai और PDF कैसे बनाते हैं
E Aadhar download online । आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022