Dusre ka sim kaise band kare apne mobile se

Google News Follow

हैलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की dusre ka sim kaise band kare? दोस्तो यदि आप यह सवाल जानना चाहते है तो इस पोस्ट के मदद से जान सकते हैं यह जानकारी पाने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

dusre ka sim kaise band kare

Sim बंद करने की जरूरत कब होती है

dusre ka sim kaise band kare यह जानने से पहले आपको बता दें की इसकी जरुरत कब होती है, दोस्तो sim बंद करने की जरुरत तभी होती है! जब आपका  मोबाइल फोन चोरी हो गया हो या फिर sim कही गुम हो गया  हो उस समय sim को बंद करना ही समझदारी होती है। 

आज के टाइम पर पता नही आपके सिम का लोग क्या यूज कर ले! जो आपको बाद में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है! इसी लिए आप ध्यान रखे की अगर आपके mobile या सिम खो गया हो तो उसे तुरंत बंद करे। 

अगर आप के पास और भी सिम कार्ड है और आप चाहते है की एक ही सिम कार्ड यूज करें! तो आप बाकी का सिम कार्ड बंद कर दे ताकि आपको बाद में कभी परेशानी ना हो।

Dusre ka Sim kaise band kare

दोस्तो यदि आप कभी भी किसी का नंबर बंद करना चाहते है! तो सबसे पहले आपके पास वह कंपनी का sim card होना चाहिए जो sim card आप बंद करना चाहते है जैसे की अगर आपके पास  jio sim card है और वह खो गया है तक आपके पास वही jio sim होना चाहिए तभी आप कस्टमर केयर पर  कॉल करके बहुत ही आसान तरीके से घर बैठे सिम को बंद कर सकते है। 

दोस्तो सिम को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले जो sim card है! वही सेम कंपनी मे कॉल करके आपको sim की पूरी डिटेल्स देना है! उसके बाद कुछ मिनटों में आपके sim card को block कर देगें।

दोस्तो बहुत से ऐसे भी लोग होते है जो अपने पास बिना document रखे कंपनी को कॉल करते हैं जो उस टाइम पर सही document ना देने के कारण आपका sim बंद नही करते है तो आप एक बात का ध्यान जरूर रखें की यदि आप सिम बंद करने के लिए कंपनी को कॉल कर रहे है तो जो sim लेते समय जिस document से लिए वह document अपने पास ज़रूर रखे।

जैसे कि जिनके नाम पर sim card है उसका क्या डॉक्यूमेंट है वह अपने पास रखे! और लास्ट रिचार्ज कब किए थे वो भी आप याद रखे! और जो कंपनी आपसे पूछे उसका उत्तर सही सही दे अगर आपने जो उत्तर दिया है वह सेम मिल जायेगा तो आपका sim कुछ मिनटों में बंद हो जायेगा। 

Band sim chalu kaise kare | बंद Sim Card कैसे चालू करें?

Airtel sim kaise band kare ?

  1. दोस्तो airtel number को बंद करने के लिए अपने मोबाइल फोन से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे! No. 198 और 121 आप इन दोनो में से एक किसी पर कॉल कर सकते है। 
  2. कॉल करने के बाद वह नंबर सेलेक्ट करें जो कस्टमर केयर से बात हो सके।  
  3. कंपनी के पास कॉल लगने के बाद आप उनसे वह सारे बात बता दे! जिनके वजह से आपको सिम कार्ड को बंद करना चाहते है। 
  4. कंपनी वाले sim को बंद करने के लिए आपसे वह document की जानकारी लेंगे जो sim लेते समय document को यूज किए थे। 
  5. जब पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद कंपनी वाले आपके सिम को कुछ मिनिट के अंदर sim को बंद कर देंगे।

Vi sim kaise band kare ?

  1. Vi sim को बंद करने के लिए आपको 111 और 198 पर कॉल करे। 
  2. कंपनी से बात करने के लिए option  को चुने। 
  3. कंपनी को कॉल लगने के बाद sim card से जुड़ी जानकारी और सिम को बंद करने का कारण बताना है कंपनी को। 
  4. जो जानकारी आपने कंपनी को दिए है! वो अगर सेम मैच हो जाता है तो आपके सिम को कुछ घंटे में बंद कर दिया जाएगा। 

Jio sim kaise band kare ?

  1. दोस्तो अगर आप jio sim Card को बंद करना चाहते है तो आप इस नंबर पर कॉल करे 1800 889 9999 अगर इस नंबर पर कॉल नही लग रहा है तो इस नंबर पर कॉल करे 198
  2. Jio care में कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के लिए ऑप्शन को चुने।  
  3. जैसे ही ऑप्शन को चुनते ही आपको कुछ सेंकड के लिए busy बताएगा उसके बाद कॉल उठा लेंगे। 
  4. कॉल उठाने के बाद आपको सिम के बारे मे पूरी जानकारी कस्टमर को देना है। 
  5. जैसे ही जो जानकारी आप उनको दिए है वो अगर सेम मिलते है तो जो सिम को बंद करना चाहते है वो कुछ घंटो में बंद कर दिया जाएगा।

यह भी जाने –

kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare 2022 | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? [2022]

Bina sim card ke call kaise kare | बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें

New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel

BSNL sim kaise band kare ?

  1. BSNL SIM को बंद करने के लिए! आपको 1503 और 198 पार कॉल कर सकते है। 
  2. कंपनी से बात करने के लिए!option  को चुने। 
  3. कंपनी को कॉल लगने के बाद sim card से जुड़ी जानकारी और सिम को बंद करने का कारण बताना है कंपनी को। 
  4. जो जानकारी आपने कंपनी को दिए है वो अगर सेम मैच हो जाता है तो आपके सिम को कुछ घंटे में बंद कर दिया जाएगा। 

दोस्तो एक बात और बता देना चाहता हूं! की लगभग सभी कंपनी अपने अपने कस्टमर केयर का नंबर चेंज करते रहते है! ऐसे में अगर जो नंबर हमने ऊपर में बताएं है। अगर उस नंबर से कंपनी से बात नही होते है! तो आप गूगल पर सर्च कर सकते है! jio, Airtel, BSNL, VI का कस्टमर केयर का नंबर क्या है! तो आप वहा से नंबर ले सकते और कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है। 

पूछे जाने वाले प्रश्न

सिम कितने दिन में बंद हो जाती है?

अगर आप खुद सिम बंद करवाना चाहते है तो कस्टमर केयर मे बात करने के बाद वेरिफिकेशन होने पर सिम को कुछ घंटे में बंद कर दिया जाएगा। 

बिना रिचार्ज के सिम कार्ड कितने समय तक चलता है?

बिना रिचार्ज के सिम कार्ड 90 दिनो तक चालू रहती है।

निष्कर्ष 

दोस्तो में उम्मीद करता हूं की आप यह जान गए होंगे की Dusre ka sim kaise band kare ? Airtel, jio, vi, BSNL इन सभी कंपनी का सिम घर बैठे कैसे बंद करे। 

दोस्तो कोई भी sim को बंद करने का तरीका बहुत ही सिंपल है बस आपको वो सारे document को रेडी रखना है जो आप सिम लेते समय यूज किए थे। अगर आपको कोई भी सिम से जुड़ी जानकारी चाहिए तो! आप हमारे website को  subscribe जरूर करे! ताकि हमने जो भी न्यू पोस्ट publish करते है वह नोटिफिकेशन आपके पास बहुत जल्द पहुंचे। अगर आपको सिम से जुड़ी और कुछ जानकारी चहिए तो! आप हमे कॉमेंट कर सकते है। 

धन्यवाद !

Bina OTP ke call details kaise nikale आसान तरीका [2023]

Sim का PUK Code कैसे पता करें? सिर्फ 2 मिनट में

sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

SIM full form in Hindi | सिम को हिंदी में क्या कहते हैं

Mobile number se naam kaise pata Kare | 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है

Share us friends

Leave a Comment