E Shram card benefits देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड के अंतर्गत कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं वित्तीय सहायता राशि के साथ साथ श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है केंद्र सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड योजना 26 अगस्त 2021 को शुरू किया गया था ।
इस योजना में देश के करोड़ों श्रमिक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक सहायता देना जिससे कि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके e shram card benefits kya hai आइए जानते हैं।
E shram card benefits | ई श्रम कार्ड के लाभ
जो श्रमिक मजदूर अपना श्रम कार्ड बनवा लिया है उन लोगों को कई प्रकार के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इस कार्ड के अंतर्गत श्रमिकों को दुर्घटना होने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाता है जिसमें दुर्घटना होने पर 2 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा और इसी के साथ में ई श्रम कार्ड के तहत श्रमिकों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता राशि का लाभ मदद के रूप में दिया जाता है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के डेटाबेस को तैयार करना जिससे कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके आइये जानते है E Shram card benefits –
- पति पत्नी को हर महीने 10000 रुपये की पेंशन राशि दिया जाएगा।
- ई श्रम कार्ड बनवाने पर 200000 रुपये का मुफ्त बीमा कवर दिया जाएगा।
- भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
- श्रम विभाग की सभी योजनाएं जैसे फ्री सिलाई मशीन, फ्री साइकिल, बच्चों को छात्रवृत्ति और काम करने के लिए फ्री उपकरण आदि का लाभ दिया जाएगा।
- मकान बनाने के लिए सहायता के रूप में धनराशि दी जाएगी।
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो भी सरकारी योजनाएं चलाएंगे उन सभी योजनाओं का लाभ ई श्रम कार्ड धारक को मिलेगा।
- भविष्य में ई श्रम कार्ड को राशन कार्ड से भी जोड़ दिया जाएगा जिससे कि वह देश के किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन ले सके।
- किसानों को ₹1500 प्रति एकड़ का अनुदान राशि दी जाएगी।
- डीएपी की एक बोरी पर 2501 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
- E shram card benefits के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए E shram card की पोर्टल https://eshram.gov.in/मे जाकर ले सकते है।
-
ई श्रम कार्ड होने से ई श्रम कार्ड निपुण योजना मे आवेदन भी कर सकते है । E shram card nipun Yojana 2022 | 2 लाख का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करें
हमने अब तक जाना की E Shram card benefits क्या – क्या है आइये अब जानते है ही E Shram card benefits कैसे प्राप्त करें।
ई श्रम कार्ड धारकों को ₹50000 दिए जाएंगे जाने इसके लिए क्या करना होगा
ई श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त करना चाहते हैं, E Shram card benefits पाना चाहते है तो इसके लिए आपको ई श्रम कार्ड में पंजीयन करवाना होगा या फिर आप खुद भी अपने मोबाइल से registration कर सकते हैं अगर आप को registration करना नही आता है तो इसके लिए आप दिये गए लिंक पर जा कर देखे यहाँ पूरी प्रोसेस step by step विस्तार से बताया गया है की E shram card registration कैसे करें।
E Shram Card Registration | श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से (सिर्फ 5 मिनट में)
E shram card registration होने के बाद इस कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके बारे मे पूरी प्रक्रिया step by step जानने लिए नीचे दिये गए लिंक पर जा कर देखे।
E shram card download 2022 | ई श्रम कार्ड PDF डाउनलोड कैसे करें
इसके बाद ही इस कार्ड के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं 15 से 59 वर्ष की आयु वाले सभी असंगठित मजदूर श्रमिक इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं श्रम कार्ड योजना गरीबों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए है जिससे उनकी पहचान करके योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
UAN number kya hota hai | UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करे सिर्फ 2 मिनट में