हेलो दोस्तों Facebook सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है अगर आपको फेसबुक की आदत पड़ चुकी है और आपका कीमती समय फेसबुक की वजह से बर्बाद हो रहा है तो आप अपने Facebook account को deactivate या हमेशा के लिए facebook account delete kaise kare करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Facebook Profile Lock कैसे करे 2023 [New Update]
ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते होंगे या फिर हो सकता है कि आपकी प्राइवेसी को लेकर चिंता में हो या आप सोशल मीडिया पर फिजूल समय व्यतीत होने से बचना चाहते हैं कारण चाहे कुछ भी हो फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना कोई भी मुश्किल का काम नहीं है इसे आप बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो facebook account delete kaise kare की पूरी जानकारी step by step दी गई है अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]
facebook account delete kaise kare
फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान आपको रखना होगा! फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की request करने के बाद! facebook अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए रुक जाती है! और अगर आप इस बीच अपने फेसबुक अकाउंट को login करते हैं! तो account delete होने की प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाता है! यह एक बार डिलीट हो जाने के बाद इसको फिर से एक्सेस नहीं कर सकते हैं।
सिस्टम से पूरा डाटा डिलीट होने में कम से कम 90 दिन का समय लग जाता है! इस दौरान फेसबुक की किसी भी तरह की जानकारी को एक्सेस नहीं कर सकते हैं! फेसबुक अकाउंट में कुछ चीजें स्टोर नहीं रहती है जैसे कि दोस्तों को भेजे गए मैसेज phone records फेसबुक के डेटाबेस में रहता है लेकिन साधारण यूजर इसे नहीं देख पाता है इसलिए अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले अपने डाटा को फेसबुक से डाउनलोड कर ले फेसबुक से डाटा को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Facebook Account का Data कैसे डाउनलोड करें
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले अपने Account के डाटा को डाउनलोड करना चाहते है। तो नीचे दिये गए तरीके से कर सकते है-
- इसके लिए सबसे पहले Menu में जाकर Setting and privacy पर क्लिक करे
- इसके बाद setting ऑप्शन पर क्लिक करे तब आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा
- इसके बाद नीचे की ओर scroll करके your information मे Download Your Information के ऑप्शन क्लिक करे ।
- इसके बाद अब Request Copy में आपको जो भी डाटा डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करे।
- इसके बाद Date Range, Formate और Media Quality को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले! और Create File पर क्लिक कर दे ।
- अब आपकी File Download होना शुरू हो जाएगी जितनी ज्यादा बड़ी फाइल होगी उतना ही ज्यादा टाइम download होने मे लगेगा।
- जब फाइल डाउनलोड हो जाये तब Available Copies के Option में जाकर फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
YouTube channel kaise banaye 2022
Facebook ka password kaise change kare ? Facebook का password चेंज कैसे करे ?
Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Email ID kaise banaye ? मोबाइल में Email ID कैसे बनाए ?
Facebook Account Deactivate करने पर क्या होता हैं
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को Deactivate कर देते है तब Facebook मे स्टोर आपकी सारी जानकारी को अस्थाई रूप से हटा दी जाती है यह किसी के सर्च करने पर भी आपकी आईडी फेसबुक पर नहीं दिखाई देगी और इसके साथ ही आपके द्वारा अपलोड की गई कोई भी जानकारी नहीं दिखाई देगी। जैसे ही आप अपने Number और Password को डालकर Login करते है तब आपकी सारी जानकारी फिर से Facebook पर दिखाई देने लग जाती है।
Facebook Account Delete करने पर क्या होता हैं
जब आप अपने facebook account को permanently delete कर देते है! तब फेसबुक से आपकी आईडी हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है! इसको डिलीट होने में कुछ समय लग जाता है अगर इससे पहले आप अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेते है तो आपकी Account Deleting Request Cancel कर दी जाती है। और आपके Account को फिर से Activate कर दिया जाता है।
Facebook account Deactivate कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक app को या फिर किसी भी ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ फेसबुक को ओपन कर लेना है
- इसके बाद फेसबुक के होम पेज पर ऊपर की ओर 3 लाइन के मेनू या your profile ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद सेटिंग एंड प्राइवेसी मे सेटिंग के ऑप्शन में जाकर your Facebook information के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद deactivation and relation के view ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले पेज में deactivate अकाउंट का ऑप्शन को चुने और continue to account deactivation पर क्लिक कर दें
- इसके बाद फिर आपसे अकाउंट deactivation करने का कारण पूछा जाएगा! जिसमें किसी भी कारण को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें
- इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप अकाउंट को कितने दिनों के लिए deactivate करना चाहे रहे हैं! इसमें आप 7 दिन के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं
- या फिर don’t deactivate and automatic allow ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं
- इसमें आप जब तक अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हैं तब तक अकाउंट active नहीं होगा इसके बाद continue पर क्लिक करें
- इसके बाद deactivate now पर क्लिक करें जिससे आपका अकाउंट सक्सेसफुली deactivate हो जाएगा
facebook account delete kaise kare
फेसबुक सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से करोड़ों लोग आपस में एक दूसरे के साथ जोड़ते हैं लेकिन फेसबुक की सेटिंग के बारे में उनको पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है जैसे कि फेसबुक अकाउंट को डिलीट या diactivate करने का एक समान प्रोसैस है ऊपर दिये गए images को देख कर फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है या फिर नीचे बताए गए स्टेप को भी फालों कर सकते है
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले होम पेज में मेनू ऑप्शन मे your profile मे click करे
- इसके बाद सेटिंग एंड प्राइवेसी सेटिंग मे setting के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर your Facebook information के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर इसके बाद deactivate and deletion के view पर क्लिक करे
- जिससे एक और पेज open होगा! जिसमे delete account के ऑप्शन को सिलेक्ट करके continue to account delete ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके अकाउंट पर जो भी इंफॉर्मेशन है उससे अगर डाउनलोड करना चाहते हैं! तो डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा delete account पर क्लिक करें
- अब आपको अकाउंट का पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करना होगा और फिर confirm करने के लिए delete account पर क्लिक कर दें
facebook account को delete करने का दूसरा तरीका
फेसबुक के पेज पर सबसे नीचे help विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद managing your account को क्लिक करें वहां पर आपको deactivate और delete my account पर क्लिक कर दें फेसबुक की गाइडलाइन दिखाई देगी जिसमें आप latest no विकल्प पर क्लिक करें तो आप अपने फेसबुक पेज पर ही डायरेक्ट हो जाएंगे और वहां पर आपको delete my account का विकल्प दिखाई देने लगेगा जिसमें आप क्लिक करके अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक app को ओपन कर लेना है।
2. इसके बाद फेसबुक के होम पेज पर ऊपर की ओर 3 लाइन के मेनू या your profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. सेटिंग एंड प्राइवेसी मे सेटिंग के ऑप्शन में जाकर your Facebook information के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. इसके बाद deactivation and relation के view ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अगले पेज में deactivate अकाउंट का ऑप्शन को चुने और continue to account deactivation पर क्लिक कर दें।
6. आपसे अकाउंट deactivation करने का कारण पूछा जाएगा! जिसमें किसी भी कारण को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।
7. इसमें आप जब तक अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हैं तब तक अकाउंट active नहीं होगा इसके बाद continue पर क्लिक करें।
8. इसके बाद deactivate now पर क्लिक करें जिससे आपका अकाउंट सक्सेसफुली deactivate हो जाएगा।
प्रश्न – फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कितना समय लगता है?
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में 2 मिनट से 5 मिनट का समय लगता है और सिस्टम से पूरा डाटा डिलीट होने में कम से कम 90 दिन का समय लग जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह जानना की facebook account delete kaise kare और deactivate या परमानेंटली डिलीट कैसे करें! इसके बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा! और इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!