हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने वाले हैं की आप मोबाइल या लैपटॉप से facebook id kaise banaen और इसके साथ ही हम यह भी जानेगे कि फेसबुक क्या है और इसे किसने बनाया है अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक आईडी कैसे बनाई जाती है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Facebook Profile Lock कैसे करे 2023 [New Update]
Facebook id kaise banaen
फेसबुक सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और एंड्राइड फोन में इसका app पहले से ही दिया रहता है अगर आप फेसबुक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। फेसबुक अकाउंट ओपेन करने में कोई चार्ज नहीं लगता है यह बिल्कुल फ्री है फेसबुक आईडी बनाना बिल्कुल आसान है आप चाहें तो इसे मोबाइल नंबर से या फिर अपने जीमेल आईडी से बना सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी उम्र 15 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अब आप यह जान गए होगे की facebook id kaise banaen आइये अब जानते है की facebook क्या है ।
Facebook kya hai | फेसबुक क्या है
facebook सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, इस वेबसाइट को 2004 में द फेसबुक के नाम से शुरू किया गया था! और 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया! इसे शॉर्ट में FB के नाम से भी जाना जाता है। facebook को Mark Zuckerberg ने अपने कॉलेज के दिनो ही बनाया था। फेसबुक के माध्यम से दोस्त, परिचित और परिवार के साथ संपर्क रख सकते हैं! इसमें अपनी वीडियो, फोटो अपना विचार शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक आईडी कैसे बनाते हैं
facebook id kaise banaen: Facebook आईडी अगर आप बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एक एंडॉयड मोबाइल होना अति आवश्यक है और इसके साथ में इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। फेसबुक आईडी आप कंप्यूटर, लैपटॉप से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में www.facebook.com की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें-
facebook id kaise banaen | फेसबुक की आईडी बनाये
facebook kaise banaye इसके लिए कुछ आसान से स्टेप है जिन्हे follow कर आप facebook ki id बना सकते है-
- facebook की वेबसाइट ओपन करने पर एक पेज ओपन होगा।
- जिसमे आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब आपको नाम के आगे अपना पहला नाम को लिखें और सरनेम वाले बॉक्स में अपना सरनेम को लिखें! इसके बाद ok बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर एक और पेज ओपन होगा जिसमें अपनी जन्मतिथि को लिखे ! अगर आपकी उम्र 15 वर्ष से कम है तो उसमें ऐसी जन्मतिथि लिखें! जिससे कि 15 वर्ष से अधिक हो जाए इसको बाद में आप सुधार भी सकते हैं।
- इसके बाद फोन नंबर या ईमेल आईडी नंबर को डालने का ऑप्शन ओपन होता है! जिसमें आप अपना फोन नंबर को डाले।
- अगर आप बिना फोन नंबर के फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप अपना जीमेल आईडी को लिखें जिससे कि बाद में वेरिफिकेशन किया जा सके और इसके बाद ok बटन पर क्लिक करें।
- जिससे एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना जेंडर चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप अपना जेंडर सेलेक्ट करके ok बटन पर क्लिक कर दें ।
- क्लिक करने पर एक और नया पेज ओपन होगा! जिसमें facebook ka password बनाने का ऑप्शन आएगा इसमें एक स्ट्रांग पासवर्ड आपको बनाना है जिससे कि कोई अंदाजा ना लगा सके।
- कुछ लोग पासवर्ड में अपना नाम या मोबाइल नंबर को लिख देते हैं जिससे कोई भी उनका पासवर्ड का पता लगा लेता है इसलिए ऐसा पासवर्ड चुने जिसमें करैक्टर, सिंबॉल और नंबर हो।
- इसके बाद signup पर क्लिक कर दें अब अकाउंट कंफर्म करने के लिए एक पेज ओपन होगा और इसके साथ ही आपके फोन नंबर पर या ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन के लिए otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को लिखकर के कंफर्म करें पर क्लिक करें।
- अब आपकी फेसबुक आईडी पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है।
हमने facebook id kaise banaen यह सीख लिया है आइये अब facebook login करना सीखें।
facebook login कैसे किया जाता है
फेसबुक को लॉग इन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
- फेसबुक को लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.facebook.com वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद अपना ईमेल आईडी को लिखें जिस मेल आईडी से आपने फेसबुक अकाउंट को बनाया है।
- इसके बाद पासवर्ड को लिखें।
- पासवर्ड लिखने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट ओपन हो जाएगा।
इन्हे भी पढ़े –
Facebook account को delete कैसे करें
Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Facebook ka password kaise change kare ? Facebook का password चेंज कैसे करे ?
Bina sim ke whatsapp kaise chalaye । बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये
Facebook kaise chalate hain | फेसबुक चलाना सीखेँ
अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो यह कैसे चलाते हैं यह जानना बहुत जरूरी है फेसबुक से आप बहुत कुछ कर सकते हैं यहां पर फेसबुक के कुछ ऑप्शन के बारे में बता रहा हूं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि फेसबुक कैसे चलाते हैं यह सभी ऑप्शन आपको फेसबुक के होम पेज पर ही मिल जाएगा।
अपने फेसबुक के लिए पोस्ट बनाएं
- पोस्ट बनाने के लिए आपको यहां कुछ लिखे पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसके बाद जहां पर आप क्या सोच रहे हैं लिखा हुआ दिखाई दे रहा है वहां पर अपने विचार लिखकर के पोस्ट कर सकते हैं और इसके साथ ही फोटो वीडियो को भी जोड़ने का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप किसी भी फोटो या वीडियो को भेज सकते हैं।
facebook पर संदेश भेजें और ग्रुप बनाएं
- इसके लिए मैसेंजर के आइकॉन पर क्लिक करके फ्री मैसेजिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- अपने किसी फेसबुक मित्र को मैसेज भेजने के लिए नया संदेश पर क्लिक करें! इससे आपके सभी मित्रों की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- आप जिसे मैसेज भेजना है उसको सेलेक्ट कर ले और अपना मैसेज लिख कर के भेज सकते हैं फेसबुक में आप ग्रुप भी बना सकते हैं और अपने फेसबुक मित्रों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं जिसकी सहायता से एक मैसेज को कई लोगों तक एक क्लिक में ही भेज सकते हैं इसके लिए नया समूह पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर से फेसबुक मित्र के लिस्ट ओपन होगी उन मित्रों को सेलेक्ट कर ले जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं इसके बाद मैसेज भेजें पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मैसेज को लिखें और फिर भेजें पर क्लिक कर दें! इससे यह मैसेज आपके सभी मित्रों के पास चला जाएगा।
facebook Friend request देखें और Friend request भेजे
- फेसबुक के होम पेज पर friends icon पर क्लिक करके फ्रेंड रिक्वेस्ट को आप देख सकते हैं कि किसने भेजा है आप उन रिक्वेस्ट को accept या डिलीट कर सकते हैं।
- इसके नीचे थोड़ा स्क्रॉल करने पर कुछ ऐसे लोगों की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें कि आप जानते हो! अगर आप चाहे तो इनको भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
फेसबुक पर दोस्त सर्च करें
- अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जिसका की फेसबुक अकाउंट बना हुआ है! और आप यह चेक करना चाहते हैं कि उसका अकाउंट है या नहीं तब आप उस व्यक्ति का नाम, शहर का नाम, लिखकर सर्च कर सकते हैं।
अपनी फेसबुक प्रोफाइल एडिट करें
- अपना फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद उसमें कुछ जानकारियों को लिखना पड़ता है! फेसबुक प्रोफाइल को एडिट करके उसमें अपने शहर का नाम, स्कूल का नाम, काम करने की जगह और बहुत कुछ जोड़ सकते हैं! और इसके साथ ही फेसबुक अकाउंट ओपन करते समय जो जानकारी दी थी उनमें बदलाव भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Facebook video download kaise kare 3 आसान तरीके [2023]
WhatsApp delete message kaise dekhe नया तरीका
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. Facebook profile page kaise banaye?
1. Facebook page बनाने के लिए अपने facebook को open करें।
2. राइट साइड 3 लाइन पर क्लिक करें।
3. page का ऑप्शन मिलेगा उसे open करें।
4. create पर क्लिक करे और page का नाम लिखे जिस भी नाम से आप page बनाना चाहे फिर next करे।
5. categories चुने और create पर क्लिक करें।
6. अपनी सारी इन्फॉर्मेशन भरें और next करें आपकी Facebook page profile बन कर तैयार हो जाएगी अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
प्रश्न 2. facebook कब शुरू किया गया?
को 2004 में द फेसबुक के नाम से शुरू किया गया था! और 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया
प्रश्न 3. Facebook का प्रमुख कौन है?
Facebook का आविष्कार Mark Zuckerberg ने किया है और Mark Zuckerberg की facebook के प्रमुख है।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में facebook id kaise banaen और फेसबुक चलाने के बारे में जानकारी दी गई है! हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट facebook id kaise banaen अच्छा लगा होगा और कुछ सीखने को मिला होगा यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, कमेंट करें और भी ऐसी जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद!