दोस्तों अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना है तो फोन नंबर और ईमेल आईडी के बिना या उसके साथ भी कर सकते है अगर आपको यह जानकारी नही है की Facebook ka password kaise change kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं हम आपको बताने वाले है कि आप अपने फेसबुक आईडी का पासवर्ड को चेंज या reset कैसे कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ।
facebook ka password kaise change kare
जब आप फेसबुक के वेबसाइट में जाकर forget password पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक confirmation Code आ जाता है जिसको Submit करने के बाद ही आप अपने Facebook password को Reset कर सकते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास Email ID या मोबाइल नंबर नहीं होता है जिसकी वजह से हम उस account को recover नहीं कर पाते हैं तब हमें दूसरा account बनाना पड़ता है।
अगर आपको भी यह समस्या है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे कि आसान तरीके से पासवर्ड चेंज कैसे करेंगे फिर बिना ईमेल आईडी या फोन नंबर के चलिए अब शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े –
Facebook Profile Lock कैसे करे 2023 [New Update]
Facebook account delete kaise kare 2023 मोबाइल से 5 मिनट में
Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]
facebook password change कब और क्यों करें?
- पासवर्ड बदलने का सबसे पहला कारण! यह होता है कि! जब आपका अकाउंट कोई हैक कर ले! या फिर! किसी को आप का पासवर्ड मालूम पड़ जाए! जिससे कि! वह आपके! अकाउंट को Open कर सकता है! ऐसे में आपको जितना जल्दी हो सके! अपने पासवर्ड को चेंज कर लेना चाहिए।
- कई बार ऐसा होता है कि! हम अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं! जिससे कि हम अपनी फेसबुक आईडी को ओपन नहीं कर पाते हैं! तब ऐसे में forget password की मदद से New Password Reset करना होता है।
- अगर आपका facebook password लंबाई में छोटा है यानी कि कम अंकों वाला है जिसे आसानी से हैक या पता लगाया जा सकता है तब ऐसे में हमें उस पासवर्ड की जगह एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना चाहिए।
- कुछ लोग हर साइट पर एक ही पासवर्ड को यूज करते हैं! ऐसे में अगर किसी को भी आपके किसी एक अकाउंट का पासवर्ड पता लग जाता है! तो वह आपके सभी अकाउंट को Open कर लेगा! ऐसे में बेहतर और सुरक्षित है कि आप हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड ही यूज़ करें।
- अगर आप यह चाहते हैं कि आपका फेसबुक आईडी हैक ना हो और सुरक्षित रहे तो उसके लिए आपको Facebook to step verification activate karna hoga।
Facebook ka password kaise change Kare
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Login करना है जिसमें Login होने के बाद आपका Facebook Page Open हो जाएगा।
- इसके बाद ऊपर की और 3 लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद नीचे की और स्क्रॉल करें और setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज में अकाउंट ऑप्शन में password and security ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिससे कि पासवर्ड एंड सिक्योरिटी का एक पेज ओपन होगा उसमें आप change password option को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद अब आपके सामने facebook का password change करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा।
- जिसमें सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पुराना पासवर्ड और उसके नीचे वाले बॉक्स में नया पासवर्ड डालकर Update Password पर क्लिक करना होगा।
यह करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा! अगर आपके पास पुराना पासवर्ड नहीं है तो forget password पर क्लिक करना होगा जिससे कि उस अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में एक वेरीफिकेशन कोड आएगा उस कोड को डालने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।
अगर आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है! तो तब भी आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड reset कर सकते हैं।
यह भी जाने –
Facebook account delete kaise kare मोबाइल से (सिर्फ 5 मिनट में)
New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel
sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
Telegram kya hai | Telegram channel और group कैसे बनाएं
facebook का password कैसे बदलें बिना मोबाइल नंबर और Email ID के
आपको अगर अपने फेसबुक के पासवर्ड को बिना Email ID और phone number के ही reset करना है! तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें फेसबुक के login page को open करें उसके बाद आप जिस भी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर आपको वहां पर लिखना है और पासवर्ड की जगह को खाली छोड़ देना है क्योंकि पासवर्ड तो आपको पता ही नहीं है इसके बाद login पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने दूसरा पेज open हो जाएगा! उसमें incorrect password का नोटिफिकेशन आ जाएगा! फिर आपको forget password का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको बताया जाएगा कि आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक confirmation code भेजा गया है लेकिन आपके पास तो नंबर और ईमेल आईडी है ही नहीं इसलिए आप को no longer have access to these पर क्लिक करना होगा।
- जिससे कि एक नया पेज ओपन होगा! जिसमें I can’t access to my email account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक न्यू विंडो ओपन होगा! जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप नया Email address डालिए! जिसे आप एक्सेस कर सकते हैं तब आपको एक नया Email address डालना है ताकि इस Email address पर आपके फेसबुक अकाउंट को recover करने के लिए मैसेज भेजा जा सके।
- फिर अगले पेज में आपको अपना पूरा नाम डालने के लिए कहा जाएगा तब आपको अपना पूरा नाम सही डालना है जैसा कि आधार कार्ड या पैन कार्ड मे लिखा हुआ रहता है।
- अब इसके बाद आपको choose file पर क्लिक करके! गवर्नमेंट आईडी आधार कार्ड या पेन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, मैरिज सर्टिफिकेट इनमें से किसी को भी अपलोड कर सकते हैं! फोटो को अपलोड कर देने के बाद send पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आप वापस facebook login page पर पहुंच जाते हैं! जिसमें आपको thanks for contacting Facebook का नोटिफिकेशन मिल जाता है।
- यह प्रक्रिया कर लेने के बाद आपका काम पूरा हो जाता है अब 24 घंटा के अंदर डाले गए ईमेल एड्रेस पर एक recover Facebook account का mail आ जाएगा उस मेल में फेसबुक पासवर्ड को reset करने के लिए एक लिंक दिया हुआ रहेगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना है जिससे कि एक नया पेज ओपन होगा जिसमें नया पासवर्ड आपको डालना है।
- इसके बाद आप फेसबुक अकाउंट को यूज कर सकते हैं।
यह भी जाने –
OTP kya hai? One time password की पूरी जानकारी
Bina sim ke whatsapp kaise chalaye । बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये
Bina sim card ke call kaise kare । बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें
whatsapp me bina online aaye chat kaise kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे
computer ka avishkar kisne kiya | कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया
फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं?
1. फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Login करना है जिसमें Login होने के बाद आपका Facebook Page Open हो जाएगा।
2. इसके बाद ऊपर की और 3 लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. नीचे की और स्क्रॉल करें और setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. नए पेज में अकाउंट ऑप्शन में password and security ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. जिससे कि पासवर्ड एंड सिक्योरिटी का एक पेज ओपन होगा उसमें आप change password option को सिलेक्ट करें।
6. अब आपके सामने facebook का password change करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा।
7. जिसमें सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पुराना पासवर्ड और उसके नीचे वाले बॉक्स में नया पासवर्ड डालकर Update Password पर क्लिक करना होगा।
8. यह करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि! Facebook ka password kaise change kare और facebook का password कैसे बदलें बिना मोबाइल नंबर और Email ID के यह हमने समझा है बहुत ही आसान शब्दो मे आप को यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताए और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर share करे।
धन्यवाद!