Facebook Profile Lock kaise kare 2024 [New Update]

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में आप लोगों को बताएंगे कि Facebook profile lock kaise kare यानी कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में लॉक कैसे लगा सकते हैं, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे कर सकते हैं अगर आप फेसबुक का उपयोग करते हैं Facebook चलाते हैं और अपनी फेसबुक का profile या account की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं की यह कहीं किसी गलत लोगों के हाथ न लग जाए तो अब आपको इसकी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाएं (हर महीने 10 हजार से 25 हजार) 2023

Facebook profile lock
Facebook profile lock: Facebook का यह फीचर आपकी Facebook profile की सुरक्षा के लिए है ताकि कोई दूसरा आपके photos, videos का गलत use ना कर सके।

 

क्योंकि आज हम आप लोगों को इसी के बारे में बताने वाले हैं कि Facebook profile lock kaise kare आप एकदम सही जगह पर पहुंचे हैं फेसबुक में एक खास फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपने Facebook profile को लॉक कर सकते हैं अगर आप अपने Facebook account को सुरक्षित करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट Facebook profile lock kaise kare पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

फेसबुक एक जाना माना बहुत ही बड़ा social networking platform है यह तो आप जानते ही हैं इसी के साथ कुछ बुरे लोग भी हैं जो इसका गलत उपयोग कर रहे हैं और दूसरे लोगों की फेसबुक प्रोफाइल के फोटो को चुराकर Memes बनाते हैं यानी कि आपके फोटो को एडिटिंग करके गंदा फोटो बनाना, हिंसक या भ्रामक मैसेज बनाना, गलत तरीके से वीडियो बनाना और फोटोस बनाना इत्यादि इसी कारण से फेसबुक ने इस फीचर को लांच किया था यह फीचर क्या है चलिए इसके बारे में जानते हैं। 

इन्हे भी पढ़े-

Facebook ka password kaise change kare | Facebook का password चेंज कैसे करे ?

Facebook account delete kaise kare 2023 मोबाइल से 5 मिनट में

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

Facebook profile lock kya hai

Facebook profile lock करने का यह फीचर मई 2020 में लाया गया था जिससे फेसबुक यूजर अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं और आपने फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं जिसके बाद केवल आपके Facebook friends आपके photos post, full size profile photo, cover photo और stories को देख सकते हैं अन्य कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख सकता है अन्य दूसरे व्यक्ति केवल आपकी प्रोफाइल को सर्च कर सकता है और friend request भेज सकता है

facebook का यह फीचर आपकी Facebook profile की सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है ताकि अन्य कोई दूसरा आपके फोटोस और वीडियोस का गलत तरीके से उपयोग ना कर सके इन सबके अलावा कोई दूसरा उन सभी चीजों का screenshot भी नहीं ले सकता है आइए अब जानते हैं कि इस फीचर्स को activate कैसे करते हैं चालू कैसे करते हैं Facebook account lock kaise kare इसका प्रोसेस क्या है, कहां से चालू होता है, कैसे किया जाता है

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें Facebook profile lock kaise kare 

अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें अगर आप फेसबुक एप्लीकेशन या फेसबुक लाइट का उपयोग करते हैं तो अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन कर ले, इसके बाद मीनू आइकॉन पर क्लिक करके setting पर जाएं नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें और profile locking पर क्लिक करें फिर lock your profile पर क्लिक करें इसके बाद आपका Facebook profile lock हो जाएगा। आइए अब इसी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप नीचे 👇स्क्रीनशॉट के साथ जानते हैं जिससे कि इसे समझने में आपको और आसानी हो

स्टेप 1- Facebook website मे या Facebook app, FB lite app मे लॉगइन करके होम पेज पर जाएं। 

स्टेप 2- इसके बाद ऊपर की ओर दिख रही 3 लाइन Menu पर क्लिक करें। 

Facebook Profile Lock kaise kare 2024 [New Update]

स्टेप 3- अब थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करके setting & privacy ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर setting पर क्लिक करे। 

facebook setting

स्टेप 4- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे थोड़ा नीचे की ओर scroll करने पर आपको profile locking ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

facebook profile locking

स्टेप 5- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे दिए गए lock your profile बटन पर क्लिक कर दें। 

lock profile

स्टेप 6- इसके बाद आपके सामने you locked your profile लिखा हुआ आ जाएगा और आपको दिए गए ok बटन पर क्लिक कर देना है। 

बस आपको सिर्फ इतना ही करना था अब आपकी Facebook profile lock हो गई है। 

इन्हे भी पढ़े-

Signal app kya hai? फीचर्स और पॉलिसी 2023 [Messenger App]

WhatsApp मे delete message कैसे देखें 2023 [100% Success]

Instagram का Password कैसे पता करें? 2023 (100% आसान तरीका)

अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Facebook profile को lock kaise किया जाता है, फेसबुक प्रोफाइल में लॉक कैसे लगाते हैं। 

जब आप खुद देखेंगे तो आपके प्रोफाइल पर लॉक लगा हुआ नहीं दिखाई देगा लेकिन जब कोई दूसरा व्यक्ति जो आपका फेसबुक फ्रेंड नहीं है वह देखेगा तो उसको आपके फेसबुक प्रोफाइल पर लॉक लगा हुआ चिन्ह दिखाई देगा। 

दोस्तों आज के समय में फेसबुक का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं और एक दूसरे से जुड़े रहने का प्रयास करते रहते हैं और जब आप अपने Facebook profile lock feature को चालू नहीं करते हैं तो सभी लोग आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो, वीडियोस और आपके पर्सनल जानकारी को देख सकता है बिना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें ही। 

तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि हमारी सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर कितना ज्यादा असर पड़ता है इसीलिए आप सभी Facebook पर दिया गया इस फ्री फीचर को जरूर उपयोग करें और अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं जिनको इसके बारे में पता नहीं है इसी डर के कारण कई लड़कियां अपनी प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगा पाती हैं इसी को ध्यान में रखकर यह फीचर मुख्य रूप से लड़कियों और महिलाओं के लिए बनाया गया है जिससे उन्हें फेसबुक इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की प्राइवेसी का खतरा ना रहे। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Facebook profile lock kaise kare के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता दी गई है जिसे पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे, हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको जरूर अच्छा लगा होगा और आप को कुछ नया सीखने – जानने मे मदद मिली होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी गूगल न्यूज़ ऐप पर भी उपलब्ध है अगर आप गूगल न्यूज़ ऐप पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो दिए गए गूगल न्यूज़ फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो कर ले। 

Share us friends

Leave a Comment