Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook video download kaise kare? फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है? बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इस बारे में जानकारी नहीं है अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

 

Facebook se video download kaise kare

फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यहां पर लोग हर दिन नए-नए वीडियो, फोटो अपलोड करते रहते हैं जब हम वीडियो, फोटो को देखते हैं तो कुछ वीडियो या फोटो हमें इतना पसंद आ जाता है कि उसे डाउनलोड करने का मन करता है जिससे कि उसे दोबारा देख सकें या फिर किसी दोस्त को व्हाट्सएप में शेयर कर सकें लेकिन फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। 

इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को Facebook video download kaise kare के तरीके के बारे में बताएंगे जिससे कि फेसबुक वीडियो या फोटो को आसानी के साथ डाउनलोड कर सके आइए चलते हैं और जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे Facebook video download कर सकें।

Facebook ka password kaise change kare | Facebook का password चेंज कैसे करे ?

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

मोबाइल में FB video download करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी के साथ फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद उस वीडियो को ओपन कर ले जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

facebook video

  • अब आपको उस वीडियो के दाएं तरफ थ्री डॉट या शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

  • अब कॉपी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

  • अब आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें फेसबुक डाउनलोडर लिखकर सर्च करें
  • आपके सामने कई सारे फेसबुक डाउनलोडर वेबसाइट दिखाई देंगे उनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर ले। 

facebook downloader

  • इसके बाद लिंक डालने के बॉक्स में कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट कर दें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने वीडियो का क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा उसमें से आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले
  • इसके बाद वीडियो प्ले हो जाएगा इसमें थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें
  • वीडियो डाउनलोड होने लगेगी और डाउनलोड हो जाने के बाद यह मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में दिखाई देगा

इस प्रकार से आप मोबाइल में फेसबुक वीडियो को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं और फिर जब चाहे इस वीडियो का आनंद ले सकते हैं। 

facebook id kaise banaen | facebook की id कैसे बनाएँ

Facebook account delete kaise kare मोबाइल से (सिर्फ 5 मिनट में)

Facebook Ka Password Kaise Pata Kare | फेसबूक का पासवर्ड कैसे पता करें (2 मिनट में)

कंप्यूटर में फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें

कंप्यूटर में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें तो आप ऊपर बताए गए प्रोसेस के माध्यम से आसानी के साथ FB video को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हे भी जाने-

Telegram kya hai | Telegram channel और group कैसे बनाएं

Instagram ka Password Kaise Pata Kare | मेरा इंस्टाग्राम पासवर्ड क्या है

WhatsApp hack kaise kare | WhatsApp account हैक करने का 5 तरीका

whatsapp me bina online aaye chat kaise kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे 

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करें app के द्वारा

यहां पर मैं आपको app के द्वारा फेसबुक वीडियो को डाउनलोड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताऊंगा जिसकी सहायता से आप फेसबुक वीडियो को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में snaptube app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा यह ऐप प्ले स्टोर में आपको नहीं मिलेगा इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करके या फिर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसके बाद snaptube app को ओपन करें अब आपको ऊपर फेसबुक एप दिखाई देगा उस पर क्लिक करके लॉगिन करें।

snaptube me facebook login

  • अब आपको यहां पर जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद उस वीडियो के नीचे डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

  • अब आपके सामने एक pop up ओपन होगा जिसमें वीडियो की क्वालिटी को सेलेक्ट करना है। 

Facebook से video download कैसे करें 2023 [3 आसान तरीको से]

  • अब आपकी वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी और पूरा डाउनलोड होने के बाद फाइल मैनेजर के अंदर स्नेप ट्यूब फोल्डर के अंदर दिखाई देगा

इस प्रकार से आप snaptube app की सहायता से फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था

निष्कर्ष

इस पोस्ट में अपने जाना की Facebook video download kaise kare? अपने computer me Facebook video download kaise kare? mobile me Facebook video download kaise kare? हमें उम्मीद है कि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना न भूलें।

धन्यवाद!

Share us friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!