Sambal Portal: संबल कार्ड ऑनलाइन आवेदन व डाउनलोड कैसे करें 2023

हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से sambal portal के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं जिसमें आप जानेंगे कि Sambal card online apply (आवेदन) कैसे करें, संबल योजना की पात्रता क्या है, संबल सूची में अपना नाम कैसे देखें, Sambal card download, Sambal card ke fayde, Sambal card status कैसे चेक करें इन सभी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

Content of table

sambal portal

Sambal portal MP: मध्य प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को सन 2018 में शुरू किया गया था जिसके कारण इस योजना का लाभ लाखों श्रमिकों को मिल रहा है जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं संबल योजना में सरलीकरण और पारदर्शिता लाने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (sambal 2.0) योजना और पोर्टल को लांच किया गया। 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है | रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Sambal portal की संक्षिप्त जानकारी

पोर्टल का नाम संबल पोर्टल
किसके द्वारा लांच किया गया मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग का नाम श्रम विभाग
राज्य का नाम  मध्य प्रदेश
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in

संबल पोर्टल का उद्देश्य

इस संबल पोर्टल को शुरू करने का मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 2018 मे मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारम्भ की गई थी जिससे कि वह मध्यप्रदेश में कहीं भी जाकर काम कर सके। 

संबल योजना के लाभ

संबल योजना के कई लाभ है जो नीचे दिए गए हैं। 

  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा प्रदान करना
  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफी
  • निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल
  • बेहतर कृषि के लिए उपकरण प्रदान करना

इसे भी पढ़े –

Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना में उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं

  • पंजीयन हेतु आवेदन करें
  • अपील हेतु आवेदन करें
  • अनुग्रह हेतु आवेदन करें
  • अनुग्रह अपील हेतु आवेदन करें

Sambal card kya hai

संबल कार्ड एक प्रकार का ऐसा कार्ड होता है जो की जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक कार्ड दिया जाता है जो संबल कार्ड के नाम से जाना जाता है इसके अलावा इस कार्ड को नया सवेरा कार्ड के नाम से भी जाना जाता है

संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप संबल योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है

Sambal card online आवेदन कैसे करें

अगर आप Sambal card online आवेदन करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से Sambal card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह काम आप खुद से अपने मोबाइल से कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बस मेरे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है। 

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in  को ओपन करें। 
  • इसके बाद दाई ओर 3 लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

sambal menu

  • क्लिक करने पर आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

sevayen

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और लिस्ट दिखाई देने लगेगी इसमें से पंजीयन हेतु आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें। 

panjiyan hetu aavedan kare

  • इसके बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप पहले सदस्य समग्र आईडी और फिर परिवार आईडी लिखकर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर समग्र खोजें पर क्लिक करें। 

samagra khoje

  • क्लिक करते ही आपके सामने अंकित की गई समग्र आईडी में आपका ekyc उपलब्ध नहीं है, ekyc करने के लिए आगे प्रस्थान करें का मैसेज दिखाई देगा यानी कि आपकी E-kyc नहीं हुआ है E-kyc करने के लिए नीचे दिए गए OK बटन पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जोकि आपके आधार कार्ड से लिंक हो या आपके पास जो नंबर उपलब्ध हो। 
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और सदस्य की जानकारी देखें और मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने Do you want to update mobile number in samagra का बॉक्स दिखाई देगा यानी कि क्या आप समग्र में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं इसमें से आपको yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को लिखे,  कैप्चा को लिखें इसके बाद प्रमाणित करें और आधार ईकेवाईसी प्रारंभ करें बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने आपकी पर्सनल जानकारी दिखाई देने लगेगी उसे चेक कर ले इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करके your Aadhar number के बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करें और नीचे कैप्चा कोड लिखकर request OTP from Aadhar बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे नीचे बने बॉक्स में लिखें और कैप्चा कोड दर्ज करें इसके बाद नीचे आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट कर eKYC करें पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने आधार की जानकारी और समग्र की जानकारी दिखाई देने लगेगी अब नीचे की ओर स्क्रॉल करके चेकबॉक्स पर क्लिक करके कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • इसके बाद update your name, gender and DOB as per Aadhar in samagra बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन करने का फार्म खुल जाएगा जिसमें श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन, कार्य दिवस, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर जैसी सभी जानकारी को भरें उसके बाद सबसे नीचे बने तीनों चेक बॉक्स को क्लिक करें इसके बाद आवेदन संरक्षित करें बटन पर क्लिक करें। 
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है ऐसा लिखा हुआ मैसेज दिखाई देगा और उसके नीचे आपका आवेदन क्रमांक लिखा होगा उसे लिखकर कहीं रख ले या फिर उसका प्रिंट निकाल ले। 
  • अब ओके बटन पर क्लिक कर दें अब आपके आवेदन का श्रमिक भौतिक सत्यापन किया जाएगा उसके बाद पात्र होने पर संबल कार्ड बना दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़े –

E shram card yojna | ई श्रम रजिस्ट्रेशन, लाभ व डाउनलोड

E shram card nipun Yojana 2023: आवेदन करें पाये 2 लाख रुपया

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 (सभी राज्यो का)

आवश्यक सूचना – दोस्तो जिन लोगो का संबल कार्ड पहले से बना हुआ है और संबल कार्ड बने हुये 5 वर्ष पूरे होने वाले है उनके संबल कार्ड का सत्यापन अगस्त 2023 से पहले होने वाले है जिसके लिए समग्र e-kyc होना अनिवार्य है।   

Sambal card status check कैसे करें | श्रमिक के पंजीयन की स्थिति देखें

यदि आप Sambal portal पर Sambal card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप Sambal card status check करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे follow करके आप अपने Sambhal card का status check कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले sambal portal की आधिकारिक वेबसाइट https://Sambal.mp.gov.in  को ओपन करें। 
  • इसके बाद ऊपर दाएं ओर बने 3 लाइन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देने लगेगी इसमें सबसे नीचे आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

aavedam ki sthiti

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति चेक करने का पेज खुल जाएगा यहां पर आप अपनी समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। 

Sambal Portal: संबल कार्ड ऑनलाइन आवेदन व डाउनलोड कैसे करें 2023

  • क्लिक करते ही आपके सामने Sambal card का status दिखाई देने लगेगा। 

इसे भी पढ़े –

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करे [2023]

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें [2023]

Check Pradhan mantri awas Yojana [PMAY] List 2023

Sambal card ke fayde | संबल कार्ड के क्या-क्या फायदे होते हैं

इस संबल योजना के अंतर्गत कई लाभ दिये जाते हैं जो सहायता राशि के रूप में दी जाती है जैसे –

  • अंत्येष्टि सहायता राशि (5 हजार रुपए)
  • सामान्य मृत्यु सहायता (2 लाख रुपए)
  • दुर्घटना मृत्यु सहायता (4 लाख रुपए)
  • आंशिक दिव्यांगता सहायता (1 लाख रुपए)
  • स्थाई दिव्यांगता सहायता (2 लाख रुपए)

Sambal card download कैसे करें

अगर आप Sambal card download करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके Sambal card download कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू बार में दाई और 3 लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

sambal menu

  • क्लिक करने पर आपके सामने लिस्ट में कई ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से हितग्राही विवरण पर क्लिक करें। 

hitgrahi vivran

  • इसके बाद अपना 9 अंक का समग्र सदस्य आईडी दर्ज करें और विवरण देखें पर क्लिक करें। 

vivran dekhe

  • इसके बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा यहां पर यह दिखा दिया जाएगा कि आप पात्र है या नहीं अगर आप पात्र हैं और आपका संबल कार्ड बन गया है तो संबल कार्ड डाउनलोड या sambal card print करे लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Sambhal card download कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। 

sambal card print kare

इसे भी पढ़े-

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

Computer se Print Kaise Nikale 2023 – प्रिंट आउट निकालना सीखे 

संबल योजना की पात्रता सूची में अपना नाम कैसे देखें

संबल योजना की पात्रता सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपना करके देख सकते हैं

  • सबसे पहले संबल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in को ओपन करें। 
  • इसके बाद ऊपर दाई ओर 3 लाइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Sambal Portal: संबल कार्ड ऑनलाइन आवेदन व डाउनलोड कैसे करें 2023

  • क्लिक करने पर आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी उसमें एम आई एस पर क्लिक करें। 

sambal mis

  • इसके बाद जिला डैशबोर्ड पर क्लिक करें। 

jila dashboard

  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा इसमें नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर स्थानीय निकाय वार पंजीयन के पास +more का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

sthaneey nikayvar panjiyan

  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा इसमें अपना जिला और स्थानीय निकाय को सेलेक्ट कर ले और कैप्चा कोड लिखकर संबल सदस्यों की सूची देखें बटन पर क्लिक करें। 

sambal sadasyo ki suchi dekhe

  • अब आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देने लगेगी उसमें अपना नाम देख सकते हैं। 

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – संबल योजना क्या है?

संबल योजना राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण के तहत संबल योजना को सन 2018 में शुरू किया गया था, जिसके कारण इस योजना का लाभ लाखों श्रमिकों को मिल रहा है जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।

प्रश्न – मैं संबल योजना के लिए पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

आप को इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है –
👉 आप पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in  को ओपन करें।
👉 3 लाइन पर क्लिक करे।
👉 अब एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से सेवाएं के ऑप्शन चुने।
👉 आप के सामने एक पेज खुलेगा इसमें से पंजीयन हेतु आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
👉 अब वह मांगी गई जानकारी भरें आप का संबल योजना के लिए पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जाएगा।

प्रश्न – संबल कार्ड एमपी के लिए कौन पात्र है?

जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते है और उनका बीपीएल कार्ड (गरीबी रेखा के नीचे वाला राशन कार्ड) बना हुआ है सिर्फ वही संबल कार्ड के लिए पात्र है और वही संबल योजना का लाभ ले सकते है।

प्रश्न – संबल योजना का अन्य नाम क्या है?

संबल योजना का अन्य नाम नया सवेरा है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Sambal portal से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताई गई है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसी जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करें sambal card से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। 

Share us friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!