आज का युग इंटरनेट का युग है और इस इंटरनेट युग में सोशल मीडिया का कितना ज्यादा उपयोग हो रहा है यह तो आप जानते ही होंगे और instagram भी उन लोकप्रिय सोशल मीडिया में से एक है आज हम Instagram Id Kaise Banaye इसके बारे में जानेंगे इस पोस्ट में मैं आपको Instagram account kaise banaye के 3 तरीके बताएंगे इनमें से आपको जो भी तरीका पसंद हो आप उस तरीके का उपयोग करके बना सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा तरीका पसंद आता है।
instagram का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी फील्ड के लोग कर रहे हैं इसका उपयोग मनोरंजन से लेकर प्रोफेशनल काम या पैसा कमाने के लिए भी किया जाता है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए instagram id बनाने से लेकर पैसा कमाने या मनोरंजन के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।
इस पोस्ट में Instagram ki ID kaise banate hain को अलग-अलग भागों में विभाजित कर दिया गया है ताकि आप आसानी से समझ सके।
Instagram account kaise banaye | Instagram ki ID kaise banate hain
दोस्तों अगर आप Instagram account बना रहे हैं तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं (Instagram id kaise banaye) बताने से पहले मैं आपको इंस्टाग्राम के बारे में कुछ खास जरूरी बातें बता रहा हूं जैसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं, Instagram को मनोरंजन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर आप Reels देख सकते हैं और Reels बना की सकते हैं और आप किसी भी इमेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर एक influencer भी बन सकते हैं इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिनका आप Instagram पर उपयोग कर सकते हैं तो आइए अब मैं आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने का तरीका बताता हूं।
आज मैं आपको Instagram account बनाने का 3 तरीके बताऊंगा आप इनमें से किसी भी तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा तरीका का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना है इसलिए आप तीनों तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करें और फिर आपको इनमें से जो भी तरीका सबसे ज्यादा आसान लगे उस तरीके को इस्तेमाल करके Instagram account बना सकते हैं मैं आप लोगों को उन 3 तरीकों को नीचे बता रहा हूं इन तीनों तरीकों को एक-एक करके विस्तार से बताऊंगा वह 3 तरीके इस प्रकार से हैं-
Email id se Instagram account kaise banaye
- Facebook se login करके Instagram account kaise banaye
- Mobile number se Instagram account kaise banaye
अगर आप की instagram id पहले से ही बनी हुई है लेकिन उसका password आप भूल गए है तो हमारा पिछला पोस्ट Instagram ka Password Kaise Pata Kare जरूर पढ़े।
1. Email id se Instagram account kaise banaye
स्टेप 1- अगर आपके पास Android mobile है तो सबसे पहले आप Play store मे जाकर इंस्टाग्राम एप (Instagram app) डाउनलोड करें और जिनके पास आईफोन है वे लोग एप स्टोर से डाउनलोड करें। या अगर कम्प्युटर मे instagram id बनाना चाहते है तो गूगल मे instagram.com सर्च करे।
स्टेप 2- डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और create new account पर क्लिक करें।
नोट – अगर आप के मोबाइल मे facebook login है तो नीचे दिखाये गए इमेज की तरह इंटेर्फ़ेस नजर आएगा। इसमे आप को sing up with email address or phone number पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इसके बाद एक पेज दिखाई देगा इसमें आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा Phone और Email सबसे पहले ईमेल (email) बटन पर क्लिक करना है फिर इसके बाद अपना ईमेल आईडी (email ID) लिखकर next बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4- अब आपके ईमेल आईडी (email ID) पर एक कंफर्मेशन कोड (code) आएगा उस कंफर्मेशन कोड (code) को नीचे बने कोड (code) वाले बॉक्स में लिखकर next बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना पूरा नाम और एक स्ट्रांग पासवर्ड लिखकर continue बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
- Continue and sync contacts
- Continue without syncing contacts
यदि आपको अपने मोबाइल में save जितने भी contact number हैं उन सभी को जोड़ना है तो आप continue and sync contacts पर क्लिक करें और यदि आपको नहीं जोड़ना है तो आप continue without syncing contacts पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब आपको अपना date of birth लिखकर next बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7- इसके बाद आपको sign up बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
स्टेप 8- इसके बाद एक पेज दिखाई देगा इसमें registering का प्रोसेस दिखाई देगा तो आप समझ जाइए कि आपका Instagram अकाउंट बन रहा है।
स्टेप 9- अब आपसे फोटो डालने के लिए कहा जाएगा यदि आप फोटो(Photo) डालना चाहते हैं तो add photo पर क्लिक करें यदि आप नहीं डालना चाहते हैं तो इसे skip कर सकते हैं।
स्टेप 10- इसके बाद Instagram एक सुझाव देगा की फेमस सेलिब्रिटी को फॉलो करें यदि आप फॉलो करना चाहते हैं तो इनमें से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं और यदि नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए Arrow बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े –
Facebook ka password kaise change kare | Facebook का password चेंज कैसे करे ?
Facebook account delete kaise kare मोबाइल से (सिर्फ 5 मिनट में)
YouTube se video download kaise kare | Youtube से video download कैसे करे 4 आसान तरीके [2023]
स्टेप 11- इसके बाद एक पेज दिखाई देगा जिसमें welcome to Instagram लिखा हुआ दिखाई देगा तो समझ जाइए कि आपका अकाउंट बन चुका है।
2. Facebook se login करके Instagram id kaise banaye
स्टेप 1- जब आप इंस्टाग्राम को खोलेंगे तो login page स्क्रीन पर दिखाई देगा यहां पर आपको login with Facebook पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2- login with Facebook बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा यहां पर आप अपना फेसबुक का ईमेल एड्रेस (email address) या फोन नंबर लिखें और पासवर्ड लिखकर login बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से login हो जाएगा इस प्रकार से आप Instagram account फेसबुक से खुल जाएगा
इस बात पर ध्यान दें
यदि आपके मोबाइल में Facebook app पहले से इंस्टॉल है और पहले से ही Facebook account login किए हुए हैं तो आपको सिर्फ login with बटन पर क्लिक करना है और आपका Instagram account खुल जाएगा Instagram account बनाने का यह सबसे आसान तरीका है।
यह भी पढ़े –
WhatsApp delete message kaise dekhe नया तरीका
Telegram kya hai | Telegram channel और group कैसे बनाएं
Facebook video download kaise kare 3 आसान तरीके [2023]
3. Mobile number se Instagram id kaise banaye
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना लगभग (Email ID se instagram account ) ईमेल आईडी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं बिल्कुल वैसा ही है सिर्फ एक से 2 स्टेप थोड़ा अलग है उन स्टेप्स को आगे बता रहा हूं बाकी आप ऊपर में बताए गए ईमेल आईडी वाले तरीके में जाकर देख सकते हैं तो आइए अब मैं आपको कुछ स्टेप को बताता हूं
स्टेप 1- आपको इंस्टाग्राम एप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेने के बाद ओपन करना है इसके बाद create new account पर क्लिक करना है।
स्टेप 2-अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको phone को सेलेक्ट करना है फिर फोन नंबर लिखकर next बटन पर क्लिक करना है। (जब आपने ईमेल आईडी वाले तरीके से Instagram account बना रहे थे तो आपको 2 ऑप्शन मिला था Phone और Email )
स्टेप 3- यहां पर आपको ईमेल आईडी वाले तरीके का पांचवा स्टेप देखें वही स्टेप यहां पर अप्लाई करना है इसमें अपना पूरा नाम और एक स्ट्रांग पासवर्ड लिखें और continue बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद पूरा process ईमेल आईडी वाले तरीके को अपनाकर Instagram account बना सकते है।
निष्कर्ष
अभी हमने जाना है की Instagram Id Kaise Banaye और यह कितने प्रकार से बनाई जा सकती है अगर आप ने यह पोस्ट Instagram Id Kaise Banaye पूरा पढ़ा है तो अब आप जान गए होंगे की Instagram Id Kaise Banaye और इसे आप आसानी से बना भी पाएंगे आप को यह जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं कमेंट करे, share करे और भी ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाए जाते हैं?
इंस्टाग्राम की आईडी 3 तरीको से बनाई जाती है email id, facebook id और mobile number इनमे से किसी का भी use कर instagram की id बनाई जा सकती है।
प्रश्न 2. इंस्टाग्राम का अर्थ क्या होता है?
instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां Instagram के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं, Instagram को मनोरंजन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं, यहाँ पर आप Reels देख सकते हैं और Reels बना की सकते हैं और आप किसी भी इमेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर और post भी कर सकते हैं अगर आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर एक influencer भी बन सकते हैं इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिनका आप Instagram पर उपयोग कर सकते हैं।
प्रश्न 3. इंस्टाग्राम पर कितने लोग हैं?
instagram पर वर्तमान समय मे 2 बिलियन से भी अधिक user है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकप्रियता मे instagram चौथे स्थान पर शामिल है।