Instagram का Password कैसे पता करें 2024 का आसान तरीका

Google News Follow

आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए गए है तो आज हम आप को यहा बताने वाले है की Instagram ka password kaise pata Kare. इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का बहुत लोकप्रिय प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम ने जब से अपना (Reels) रील का फीचर लॉन्च किया है तब से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है लोग और ज्यादा उपयोग करने लगे हैं इंस्टाग्राम में नई नई रील्स को बनाना, फोटोज अपलोड करना, स्टोरी बनाना जैसे फीचर होने के कारण यह बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया है। 

बहुत से लोग फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट की सहायता से इंस्टाग्राम आईडी बना लेते हैं लेकिन उनके पासवर्ड को भूल जाते हैं यह समस्या कई लोगों के साथ हो जाती है। तो आइये जानते है की Instagram ka password kaise pata Kare.

Instagram ka Password Kaise Pata Kare

Facebook Profile Lock कैसे करे 2023 [New Update]

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें | Instagram ka Password kaise Pata Kare

क्या आप लोग भी अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं जिसके कारण आप Login नहीं कर पा रहे हैं और  यह जानना चाहते हैं कि Instagram ka password kaise pata Kare या फिर Instagram password forgot kaise Kare एक नया पासवर्ड कैसे बना सकते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज इस पोस्ट में मै आप लोगों को Instagram ka password kaise pata Kare पूरा डिटेल से स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या उत्पन्न हो गई है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

“दोस्तो अगर आप भी instagram से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को जरूर देखें- Instagram se paise kaise kamaye 2023 (हजारो कमाएं हर महीने)”

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें

इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिस को फॉलो करके आप बड़ी आसानी के साथ अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में instagram.com लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Login पेज ओपन होगा इसमें नीचे forgot password दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

instagram password forgot

  • इसके बाद पासवर्ड रिसेट करने का पेज ओपन होगा यहां पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या यूजरनेम मे से किसी एक को लिखकर send login link पर क्लिक करें।

instagram password login

  • इसके बाद i am not robot पर टिक कर के next बटन पर क्लिक करें। 

instagram password

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर या Email id में लिंक आएगी जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे लॉग इन करने का और रिसेट पासवर्ड करने का इसमें से रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करें।

instagram password reset

  • अब आपसे दो बार नया पासवर्ड मांगा जाएगा दोनों बार पासवर्ड लिखें और रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करें।

instagram new password

इन्हे भी पढ़े  –

Telegram kya hai | Telegram channel और group कैसे बनाएं

Facebook ka password kaise change kare | Facebook का password चेंज कैसे करे ?

Gmail | Gmail contact number Kaise save Kare | Gmail में contact कैसे सेव करें – पूरी जानकारी

Email ID kaise banaye | मोबाइल में Email ID कैसे बनाए ? (सिर्फ 9 स्टेप में)

Facebook account delete kaise kare मोबाइल से (सिर्फ 5 मिनट में)

बस इतना प्रोसेस कर लेने के बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा इस पासवर्ड को याद रखने के लिए आप अपने मोबाइल मे या फिर अन्य दूसरी जगह पर लिख कर या save करके रख ले।

इस पोस्ट में आपने क्या जाना

  • इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिसेट करें
  • मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है
  • Instagram ka password kaise pata Kare
  • Instagram password recovery kaise kare

WhatsApp hack kaise kare | WhatsApp account हैक करने का 5 तरीका

पूछे जाने वाले सवाल 

इंस्टाग्राम के पासवर्ड का पता कैसे लगाएं?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है और उसका पता लगाना चाहते है तो इसके लिए आप forgot password का इस्तेमाल कर सकते है।

instagram क्या है?

Instagram सोशल मीडिया का एक बहुत लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां इसके users को फोटो खींचने, वीडियो बनाने और इन्हे edit कर पोस्ट करने की सुविधा देती है साथ ही वीडियो कॉल का भी फीचर इसमे शामिल है, इंस्टाग्राम ने जब से अपना (Reels) रील का फीचर लॉन्च किया है तब से यह लोगो के बीच और भी अभी लोकप्रिय हो गया है।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता किया जा सकता है या नहीं?

जी हाँ ! इंस्टाग्राम का पासवर्ड बिलकुल पता किया जा सकता है। इसके लिए आप forgot password के option को use करना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में दी गई जानकारी Instagram ka password kaise pata Kare आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर जरूर करें, कमेंट करें और ऐसे ही पोस्ट पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

धन्यवाद!

Share us friends

Leave a Comment