दोस्तों आपने Internet of things के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है अगर नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल से आपको Internet of things से जुड़े सारे सवालों के जवाब जरूर मिल जाएंगे Internet of things को IOT के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की गई है कि आपको IOT से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाए तो आइए अब हम जानते हैं Internet of things के बारे में-
What Internet Of Things
Internet of things एक ऐसी प्रणाली है जो कि Computing device, mechanical, digital machine के साथ नेटवर्क की मदद से आपस में Communicate करके किसी भी कार्य को पूरा करने की क्षमता रखती है किसी भी डिवाइस को इंटरनेट के साथ जहां इन Devices को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करना बहुत ही बड़ा Concept है इसे ही internet-of-things कहा जाता है।
Internet of things एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है जो कि! Multiple devices को आपस में कनेक्ट करता है आपके घर में जितने भी devices जैसे कि! LED TV, Smart हाथ घड़ी, कंप्यूटर, मोबाइल यह सभी इंटरनेट और Owner के साथ कनेक्टेड होते हैं! और यह devices owner का कोई भी task पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
Internet Of Things Meaning And Definition
Meaning- Internet of things जिसका सीधे मतलब निकलता है कि! जो भी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड है उसे हम बस अपने सोचते ही इस्तेमाल कर सकें।
Definition- Internet of things एक से ज्यादा Inter-connected वस्तुओं या डिवाइसेज का नेटवर्क है जो उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरीके और उनके आसपास के पर्यावरण के बारे में डाटा एकत्र व शेयर करते हैं”।
“IOT उन उपकरणों का एक नेटवर्क है जिसमें एक ही नेटवर्क पर! अन्य उपकरणों के साथ कनेक्ट कर Data exchange करने के लिए एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होता है”।
IOT को System of system या network of network भी कहा जाता है
Example for Internet of things
हम अब आपको यहां कुछ IOT के उदाहरण दे रहे हैं ताकि! आपको IOT को समझने में और भी आसानी हो पाये तो आइए जानते हैं iot के Example –
Smart City- किसी शहर के साथ तंत्रों जिसे इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सके उसे आपस में जोड़कर तथा उनके बीच Data के input और output से शहरी व्यवस्थाओं को एक व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है जैसे- परिवहन तंत्र, स्ट्रीट लाइट, यातायात कंट्रोल, CCTV camera को आपस में जोड़कर सभी व्यवस्थाओं की क्षमता और उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है एक Smart City Internet of things की ही देन है और इसे एक अच्छे उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है।
Smart home- Internet of things का प्रयोग Smart home को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है यह विशिष्ट तौर पर अस्पताल व होटल जैसे व्यवसायिक क्षेत्रों में अत्यंत लाभदायक हो सकता है साथ ही हमारे घर की वस्तुएं जैसे- AC, door lock, Smart TV, led, coffee maker यह सभी उपकरण Smart home का उदाहरण है।
IOT applications
इंटरनेट ऑफ थिंग्स applications वह applications होते हैं! जिनके माध्यम से हम अपने मोबाइल से ही हर प्रकार की Internet of things device को इस्तेमाल कर सकते हैं फिर चाहे वहां हेल्थ केयर से संबंधित डिवाइस हो या फिर हमारी रोज़ मर्रा से जुड़े हुए IOT devices! आइए हम यहां IOT applications के कुछ उदाहरण देखते हैं ताकि हम Internet of things applications को बेहतर समझ सके-
1. Remote Temperature Monitoring For Vaccines
यह एक Healthcare app है जिसका उपयोग कर हम अपने फोन के sensor की मदद से अपने temperature को जांच सकते हैं।
2. Blood Coagulation Testing
यह भी एक Healthcare app है जिससे रक्त परीक्षण किया जाता है।
3. EPS 8266 Home IOT Application
यह Android application रोशनी को नियंत्रित करने मे इस्तेमाल किया जाता है।
4. Unimote Universal Smart TV remote control
यह Smart TV के लिए एक application है जिससे TV को इस application के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. Arduino IOT Cloud Remote
यह application आपके internet of things प्रोजेक्ट (device) को कहीं से भी नियंत्रित कर सकता हैं।
6. IOT Vehicle tracking system
इस application के माध्यम से हम अपने IOT vehicle को ट्रैक कर सकते हैं।
IOT devices
दोस्तों अब तक आप जान चुके हैं कि IOT होती क्या है और यह कैसे काम करता है आइए अब हम IOT के कुछ Devices के बारे में भी जान लेते हैं Internet of things के प्रति अपनी समझ को और बेहतर करने के लिए।
1. Internet of things Coffee maker – coffee maker मशीन तो हम सभी जानते हैं लेकिन एक IOT coffee maker बड़े ही कमाल की चीज़ है अगर हम घर से कहीं दूर हैं और चाहते हैं कि घर पहुंचते ही आपको कॉफी मिल जाए बिना बनाए तो बस आपको इतना करना है कि अपने मोबाइल से app की मदद से IOT coffee maker मशीन में कुछ सेटिंग करनी होगी कि आपको कितनी कॉपी चाहिए कितने बजे चाहिए दूध पानी कॉफी चीनी की कितनी मात्रा होनी चाहिए बस इतना करते ही आप की coffee ready हो जाएगी आपके सेट किए हुए समय पर।
2. Internet of things Vehicle – IOT vehicle को हम अपने मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं एप पर सेटिंग कर car को पार्क कर सकते हैं और वापस अपने पास भी ला सकते हैं जिसका सबसे बेहतर उदाहरण है Tesla car
3. IOT CCTV Camera – Internet of things CCTV camera एक ऐसा कैमरा है जिसे हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर के द्वारा कनेक्ट कर उस कैमरा का एक्सेस ले सकते हैं यह IOT CCTV camera हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल या Traffic control करने में बहुत मददगार साबित होते हैं और इस कैमरे की मदद से हम कहीं भी बैठ के अपने घर के सुरक्षा का ध्यान रख सकते हैं
इसे भी पढ़े –
What is Artificial Intelligence | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
Internet service provider | ISP क्या है और इसका काम क्या है | ISP के 3 प्रकार
Internet of things Health Care
आप सभी ने देखा होगा हॉस्पिटल में लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी होती थी और दूसरी तरफ मरीजों के उदास चेहरे नजर आते थे! लेकिन अब Internet of things जैसी advance technology ने Healthcare के सिस्टम को ही बदल कर रख दिया वैसे तो सभी फील्ड में IOT ने अपना effect डाला है लेकिन इसका सबसे बड़ा benefit Healthcare industry को ही हुआ है।
Internet of things की मदद से डॉक्टर अब मरीजो के स्वास्थ्य और सुधार की निगरानी रख सकते हैं और दूसरी और पेशेंट जो की बड़ी आसानी से अपने डॉक्टर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं हालांकि! टेक्नोलॉजी इन बीमारियों को खत्म तो नहीं कर सकती लेकिन! फिर भी IOT की मदद से चीजों को आसान किया जा सकता है जिससे समय की भी बचत होती है! इसलिए यह कहना गलत नहीं है Internet of things Healthcare industry के महान भविष्य को represent किया है।
IOMT – Internet Of Medical Things
मेडिकल उपकरणों और मोबाइल उपकरणों का सम्मेलन है जो कि! Information को Network से जोड़ता है वैसे तो बहुत सारे personal fitness devices हैं जैसे की Activity tracker, band, smart watch, smart गारमेंट यह सभी डिवाइसेज हमारे वेयरनेस का ध्यान रखते हैं, दोस्तों यह था हेल्थ केयर का एक intro आइए अब हम point to point IOMT के बारे में जानते हैं।
Reporting And Monitoring
Reporting और monitoring से जुड़े उपकरणों के माध्यम से डॉक्टर के लिए पेशेंट की देखभाल करना आसान हो जाता है! इसके अलावा real time monitoring जैसे कि- डायबिटीज अटैक, अस्थमा अटैक आदि से जान बचाई जा सकती है।
Connectivity And Affordability
Connectivity And Affordability मे Bluetooth, Wi-Fi, Z-Wap Technology, Zigbee और other connectivity protocol के माध्यम से पेशेंट की बीमारियों को बड़ी ही आसानी से पहचाना जा सकता है और साथ ही साथ इसके उपचार के तरीकों को भी बदला जा सकता है।
Analysis And Assortment
किसी भी पेशेंट की हर तरह की इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए क्लाउड की हेल्प ली जाती है! इसके अलावा कर्मचारियों के लिए अलग-अलग उपकरणों से information प्राप्त करना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है! ऐसी परिस्थिति में Internet of things Devices की Help से डाटा स्टोर करना और उसकी रिपोर्ट करना बहुत ही आसान हो जाता है।
Alert And Tracking
किसी भी तरह की खतरनाक परिस्थिति में time to time alert किया जाना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है! ऐसी परिस्थिति में Internet of things devices real Time Data को Analysis करते हैं और समय-समय पर डॉक्टर और कर्मचारियों को अलर्ट करते हैं इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन और Internet of things devices किसी भी पेशेंट का Real time place पता बताने में हेल्प करते हैं।
Remote Medical Assistant
मान लीजिए! अगर कभी ऐसी परिस्थिति आ जाए पेशेंट इमरजेंसी में हो और डॉक्टर मीलो दूर किसी दूसरी Country में हो तो! ऐसी condition में Internet of things डिवाइसेज की हेल्प से Robotic surgery की जा सकती है।
Research
जब भी किसी नई बीमारी का research की जाती है तो उसके लिए बहुत सारे data का अध्ययन करना पड़ता है और बहुत सारा data इकट्ठा भी करना होता है अगर इसी data को इंसानों के द्वारा इकट्ठा किया जाए तो ना जाने कितने सालों लग जाएंगे इसीलिए Internet of things devices की हेल्प से सारे डेटा को इकट्ठा किया जाता है और उनकी हेल्प से ही Research and development process को पूरा किया जाता है।
Cost Reduction
Internet of things devices की हेल्प से डॉक्टर अपने पेशेंट पर किसी भी जगह से निगरानी रख सकते हैं जिसके कारण डॉक्टर के आने जाने के खर्च में कटौती आ जाती है।
improved Treatment
Internet of things devices की Help से जो भी! डाटा पेशेंट से related इकट्ठा किया जाता है उस डाटा के आधार पर डॉक्टर और चिकित्सकों को इलाज के लिए किसी भी तरीके का डिसीजन लेने के लिए आसानी हो जाती है।
इसे भी पढ़े –
Information Communication Technology in Hindi | ICT | सूचना संचार प्रौद्योगिकी
Internet of things advantages
IOT के बहुत फायदे हैं आइए हम IOT advantages के बारे में जानते हैं-
Internet of things में डिवाइस से आपस में Communicate करती हैं जिसे हम m2m (machine to machine) कम्युनिकेशन कहते हैं इससे जो भी Data access किया जाता है उसकी quality बेहतर होती है क्योंकि डाटा एक डिवाइस से क्लाउड में जाता है और दूसरे डिवाइस से हम उस data का access लेते हैं।
जब हम अपने कंप्यूटर, मोबाइल फोन या टेबलेट को इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं तो इंटरनेट के जरिए हम दुनिया भर के कंप्यूटर, प्रिंटर और मशीन से जुड़ जाते हैं इंटरनेट की मदद से हम Online shopping कर सकते हैं, banking transaction कर सकते हैं, online music सुन सकते हैं और भी बहुत कुछ। अब इंटरनेट आने के बाद आसपास मौजूद बाकी चीजों को भी इंटरनेट से जोड़ सकते हैं जैसे की कार, घड़ी, लाइट, टीवी।
IOT की मदद से कार इंटरनेट से कनेक्ट हो जाती है तो! हम उसका Fuel metre, Speed और कार की location को Trace कर सकते हैं! अपने मोबाइल से लाइट और सभी इलेक्ट्रिकल चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं, रोजमर्रा की चीजों को लेना! उन में इलेक्ट्रिक सॉफ्टवेयर सेंसर को डालना और फिर उन्हें इंटरनेट के साथ कनेक्ट करना ताकि वह हमारे टाइप किए बिना डाटा कलेक्ट कर सके और रिसीव कर सके।
IOT Devices वातावरण से physical input को माप सकता है और इसे डाटा में Convert कर सकता है जिसे! कंप्यूटर पढ़ सके for example- Motion Sansar, Temperature, Flash light, sound आदि।
Mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है?
Internet of things एक से ज्यादा Inter-connected वस्तुओं या डिवाइसेज का नेटवर्क है जो उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरीके और उनके आसपास के पर्यावरण के बारे में डाटा एकत्र व शेयर करते हैं”।
प्रश्न 2. इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उदाहरण क्या है?
इंटरनेट ऑफ थिंग्स के कई उदाहरण हमारे सामने है जिनको हम सभी लगभग हर दिन देखते या उपयोग भीकरते है है जैसे कि – परिवहन तंत्र, स्ट्रीट लाइट, यातायात कंट्रोल, CCTV camera, AC, door lock, Smart TV, led, coffee maker आदि।
प्रश्न 3. IOT का फुल फार्म क्या है?
IOT का फुल फार्म Internet of things (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) होता है जिसका मतलब है जो भी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड है उसे हम बस अपने सोचते ही इस्तेमाल कर सकें।
अंत मे –
उम्मीद है की आप के मन मे iot को लेकर जो भी सवाल थे उसके जवाब मिल गए होंगे और IOT के प्रति एक बेहतर समझ बन गई होगी आप के लिए यह आर्टिकल helpful लगा हो और पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे।
धन्यवाद !