लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड PDF कैसे करें 2023

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Ladli Bahana Yojana Swikriti Patra Download (लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करें), ladli bahana Yojana certificate download online. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आपत्तियों की जांच कर लेने के बाद और अंतिम सूची जारी किया गया था और अब लाडली बहनों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। अगर आपको अभी तक लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र नहीं मिला है और यदि लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

लाडली बहना योजना पेमेंट स्टेटस (बैलेन्स) कैसे चेक करें 2023

Ladli Bahana Yojana Swikriti Patra Download

Ladli bahana Yojana swikriti Patra download

पोस्ट का नाम लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र
लाभार्थी मध्यप्रदेश की लाडली बहने
लाभ  1000 रुपए हर महीने
डाउनलोड पीडीएफ फाइल ऑनलाइन
वेबसाइट CM ladli behna.mp.gov.in

Ladli Bahana Yojana आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे

लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करें

लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करना है इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से लाडली बहना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • CM ladli behna योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं। https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  • मेनू ऑप्शन में दिए गए आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें। 
  • समग्र आईडी या आवेदन पंजीयन संख्या डालकर कैप्चा कोड भरें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। 
  • 4 अंक का ओटीपी डालकर वेरीफाई करें और खोजें बटन पर क्लिक करें। 
  • पावती के नीचे दिए गए View ऑप्शन पर क्लिक करें। 

बस इतना कर लेने के बाद आपके सामने लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र खुलकर दिखाई देने लगेगा जिसे आप चाहे तो PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ctrl + p बटन को दबाएं।

अगर आप लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका स्क्रीनशॉट ले ले और फिर से पीडीएफ में कन्वर्ट कर ले। 

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

Computer se Print Kaise Nikale 2023 – प्रिंट आउट निकालना सीखे

Ladli behna Yojana swikriti Patra download करने का जो प्रोसेस ऊपर बताया गया है उससे अगर आपको स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे इसका प्रोसेस विस्तार से स्टेप बाय स्टेप चित्र सहित बताया गया है उसे फॉलो करके लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े-

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

CM ladli bahna Yojana swikriti Patra PDF download

  • सबसे पहले CM ladli bahna.mp.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। 
  • अब आपको मीनू में दिए गए आवेदन की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

ladli bahna avedan ki sthiti

  • अगर आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने के लिए मोबाइल में लाडली बहना योजना की वेबसाइट को ओपन किया है तो दाहिनी तरफ दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है। 

ladli bahna menu

  • अब आपको अपना समग्र आईडी या आवेदन पंजीयन संख्या लिखना है और कैप्चा कोड भरकर के OTP भेजे बटन पर क्लिक करें जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

ladli bahna panjiyan

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी आएगा उसे लिखकर खोजें बटन पर क्लिक करें।

ladli bahna avedan ki sthiti khoje

  • क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सूची पर दिखाई देने लगेगा और डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जाएगा यहां पर आपको पावती के नीचे view ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ladli bahna avedan ki sthiti view

  • अब आपके सामने लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र खुलकर दिखाई देने लगेगा इसे डाउनलोड करने के लिए  सबसे नीचे प्रिंट करे बटन पर क्लिक करे या Ctrl+P दबा सकते हैं या फिर मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

ladli bahna pawti

बस इतना प्रोसेस करने के बाद बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में घर बैठे ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड पीडीएफ कर सकते हैं और चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़े-

E Aadhar Card download | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे आनलाइन

Pan Aadhar link 2023 | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

मध्यप्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें [2023]

पूछे जाने वाले प्रश्न  

प्रश्न – लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र कब मिलेगा?

10 जून से पहले सभी भाई बहनों को लाडली बहना स्वीकृति पत्र मिल जाएगा और 10 जून को उनके बैंक अकाउंट लाडली बहना योजना का 1000 रुपया भी आ जाएगा।

प्रश्न – लाडली बहना योजना स्वीकृत पत्र कहां पर मिलेगा?

मुख्यमंत्री लाडली योजना स्वीकृति पत्र आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर ग्राम पंचायत में मिलेगा और आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं?

प्रश्न – लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है इसे download करने के लिए CM ladli bahna.mp.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करे, आप के सामने पेज ओपेन होगा उसमे समग्र आईडी या आवेदन क्रमांक, कैप्चा भर कर otp send करे। otp आने पर उसे भरे अब लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करें (Ladli bahana Yojana swikriti Patra) बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें जिससे कि वे लोग भी लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सके और और ऐसी जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना न भूले आप हमे google news पर भी follow कर सकते है।

Share us friends

Leave a Comment