लाडली बहना योजना फार्म कैसे भरें | Ladli Behna Yojana form 2023

Google News Follow

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण तथा उनके आर्थिक स्वालंबन हेतु कई प्रकार की योजनाएं प्रारंभ किया है इन्हीं में से एक लाडली बहना योजना है लाडली बहना योजना का फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ कर दी गई है इस पोस्ट में मै आपको Ladli Behna Yojana Registration, ladli bahna Yojana form kaise bhare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

ladli bahna Yojana form kaise bhare

इस पोस्ट में आप ladli bahna Yojana से संबंधित कई सारी जानकारियों को जानेंगे इसके साथ ही आप जानेंगे कि ladli bahna yojana form pdf download कैसे करे, लाडली बहना योजना का फार्म कैसे भरें अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ladli bahna Yojana form kaise bhare तो इसका तरीका विस्तार से बताया गया है क्योंकि जब आप (ladli bahna yojana form pdf download) लाडली बहना योजना का फार्म ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे या फिर कैंप से फार्म को लेंगे और जब आप स्वयं इस फॉर्म को भरेंगे तो आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसलिए इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया जा रहा है इसे ध्यान से पढ़ें। 

इसे भी पढ़े –

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023| प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana

Mukhymantri ladli bahana Yojana form PDF

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा करते समय यह वादा किया था कि आवेदन की प्रक्रिया को इतना सरल बनाएंगे की लाडली बहना योजना का फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो यानी कि लाडली बहना योजना का आवेदन करने के लिए एक साधारण सा फार्म भरना है और उसके साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाना है जैसे- समग्र आईडी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।

यदि आप लाडली बहना योजना का फार्म पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप लाडली बहना फार्म पीडीएफ मे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद इसका प्रिंट निकलवा कर फार्म को भरकर के संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। 

Computer se Print Kaise Nikale 2023 – प्रिंट आउट निकालना सीखे

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

लाडली बहना योजना फार्म कैसे भरें | Ladli Behna Yojana form 2023

👇BUTTON

Ladli bahna Yojana form kaise bhare

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फार्म भरना बहुत आसान है लेकिन जब आप खुद फार्म भरेंगे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है फार्म के साथ जो डॉक्यूमेंट लगना है उन डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी फार्म के साथ अटैच करना आवश्यक है, फार्म भरने से पहले आपको इन जानकारियों का होना जरूरी है। 

Ladli Bahana Yojana आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे

आवेदन करने की शुरुआत 25 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023
आवेदन करने का माध्यम ऑफलाइन/कैंप 
आवेदन की फीस फ्री/निशुल्क
समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य
विवाहित होना अनिवार्य
आयु सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच 

इसे भी पढ़े –

Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी 

लाडली बहना योजना फार्म भरने का तरीका

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र हैं और इस योजना के माध्यम से 1000/- (एक हजार रुपए) हर महीने प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक साधारण सा फार्म भरना है और इसके बाद अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड में लाडली बहना योजना के आवेदन करने के लिए लगे कैंप में जाकर जमा कर देना है लाडली बहना योजना आवेदन फार्म में समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर के साथ कुछ पर्सनल जानकारी भरना है। 

फार्म कैसे भरना है इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है

  • सबसे पहले आवेदिका की समग्र आईडी——- भरना है।  (जो 9 अंक की होती है )
  • इसके बाद आवेदिका का आधार कार्ड नंबर——- भरना है। 
  • अब आवेदिका का नाम ———- भरना है।  (इस बात का ध्यान रखें कि आपको नाम वही भरना है जो आपके समग्र आईडी और आधार कार्ड में लिखा हुआ है)
  • फिर आवेदिका के पति का नाम ——–भरना है। 
  • इसके बाद जन्मतिथि———- भरना है।  (जिसमें पहले दिनांक फिर महीना और इसके बाद वर्ष भरना है)
  • इसके बाद आवेदिका का पूरा पता——— भरना है।  (पता भरने के बाद ग्राम/शहर(वार्ड)—- जिला —-पिन कोड—– लिखना है)
  • इसके बाद आवेदिका का मोबाइल मोनंबर——- लिखना है।  (मोबाइल नंबर वही लिखे जो चालू अवस्था में हो)
  • इसके बाद वर्ग मे ✔ सही का निशान लगाना है
    • सामान UR
    • अनुसूचित जाति SC
    • अनुसूचित जनजाति ST
    • अन्य पिछड़ा वर्ग OBC
  • यदि कोई महिला विधवा है या पेंशन प्राप्त कर रही है तो ऐसे में क्या शासन से विधवा निशक्त इत्यादि पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जिसके सामने दिए गए बॉक्स हां या नहीं पर ✔ सही का चिन्ह लगाएं
  • और अंतिम में विवाह की स्थिति बताना है
    • विवाहित 
    • तलाकशुदा
    • विधवा
    • परित्यक्ता
  • इसके बाद अंत में आवेदिका द्वारा की गई घोषणा में बने सभी चेकबॉक्स मैं सही का चिन्ह लगा देना है और नीचे आवेदिका के हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगा देना है। 

इस प्रकार से आप लाडली बहना योजना का फार्म भर सकते हैं। 

पूछे जाने वाले प्रश्न 

लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाना है जैसे- समग्र आईडी, आधार कार्ड।
इसके साथ लाडली बहना योजना आवेदन फार्म में आप को समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर के साथ कुछ पर्सनल जानकारी भरना है। 

लाडली बहना के फॉर्म कब से भरेंगे?

लाडली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे।

लाडली बहन योजना में क्या क्या लगेगा?

लाडली बहना योजना का आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाना है जैसे- समग्र आईडी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

लाडली योजना में कितनी राशि दी जाती है?

लाडली बहना योजना मे 1000 रुपए की राशि दी जाती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में ladli bahna Yojana form kaise bhare के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बता दिया गया है की कहां पर क्या भरना है हमें उम्मीद है कि आप को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि ladli bahna Yojana form kaise bhare और आपको लाडली बहना योजना का फार्म भरने में कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होगी। 

Share us friends

Leave a Comment