आज किस पोस्ट में lahsun khane ke fayde और नुकसान के बारे में जानकारी बताने वाला हूं और इसके साथ ही किन लोगों को लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए लहसुन कब और कितना खाना चाहिए यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें लहसुन रोजाना खाने से आपको यह कई बीमारियों से बचाता है खास रूप से शादीशुदा पुरुषों के सेहत के लिए लहसुन बहुत अच्छा ऑप्शन माना गया है बारिश के मौसम में लहसुन का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है।
डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां और इन्फेक्शन फैलते हैं लहसुन में रोग प्रतिरोधक क्षमता का गुण पाया जाता है इसलिए इसको खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है लेकिन कुछ लोग लहसुन खाने से परहेज करते हैं आइये अब जानते है की lahsun khane ke fayde के बारे मे-
लहसुन के फायदे | lahsun khane ke fayde
लहसुन में पाया जाने वाला पोषक तत्व
लहसुन में एलीकिन नाम का औषधीय गुण पाया जाता है इसमे एंटीऑक्सीडेंट एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाया जाता है लहसुन lahsun में विटामिन बी और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसके साथ ही साथ इसमें सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीज तत्व पाया जाता है जोकि सेहत के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं।
लहसुन बारिश में क्यों खाना चाहिए
देखा जाए तो बारिश के मौसम में लहसुन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसका उपयोग गले तथा पेट से संबंधित बीमारियों के लिए किया जाता है lahsun लहसुन में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण पेट में कीड़े होने पर कच्चा लहसुन को खाने से राहत मिलती है और इसके साथ ही साथ सर्दी, जुकाम, खांसी आदि समस्याओं मैं भी lahsun लहसुन को खाने से बहुत जल्द आराम मिल जाता है।
पुरुषों के लिए लहसुन बहुत लाभकारी है
पुरुषों में यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए भी लहसुन का विशेष महत्व है क्योंकि लहसुन मे aphrodisiac एफ्रोडिसिएक पाया जाता है लहसुन में एलीसिन पदार्थ पाया जाता है जो पुरुषों के मेल हार्मोन को ठीक रखता है इसके अतिरिक्त लहसुन को खाने से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा भी दूर हो जाता है लहसुन में प्रचुर मात्रा में विटामिन और सेलेनियम भी मौजूद होता है जिसके कारण स्पर्म की क्वालिटी को बढ़ाता है।
इन्हे भी जाने –
kamjori ke lakshan | अगर आप भी महसूस कर रहे है कमजोरी, तो हो सकती है आपको यह बीमारी
Sehat kaise banaye | सेहत बनाने का 100% असरदार तरीका दवा और घरेलू उपाय
Personality development in Hindi | अपनी पर्सनालिटी को 3 आसान तरीकों से करें डेवलप
4 Habits for change your life | जीवन को बदले सिर्फ 4 आदतो से
लहसुन 1 दिन में कितना खाना चाहिए
कच्चा लहसुन 1 दिन में लगभग 4 ग्राम यानी एक से दो कलियां खाना चाहिए और सब्जी में पांच से सात कलियां ही डालना चाहिए अक्सर देखा गया है कि कई लोग सब्जियां बनाते समय बहुत ज्यादा लहसुन डाल देते हैं जिससे मुंह से लहसुन की बदबू आने लगती है।
लहसुन किस समय खाना चाहिए
लहसुन में विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बीमारियों को ठीक करने में सहायक होते हैं वैसे लहसुन को किसी भी समय खा सकते हैं लेकिन खाली पेट खाने से यह बहुत ज्यादा लाभ पहुंचाता है इसलिए अगर आप चाहे तो सुबह उठकर दो कलियां खा सकते हैं।
पाचन प्रक्रिया में सुधार होता है
सुबह के वक्त खाली पेट लहसुन को पानी के साथ खाने से पाचन क्रिया में सुधार करता है जैसे गैस ऐठन और पेट की सूजन को ठीक करता है जिससे पेट से जुड़ी हुई सभी बीमारियां दूर रहती है।
कोल्ड और फ्लू के संक्रमण से बचाता है
- लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटीफंगल के गुण प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर के बैक्टीरियल इनफेक्शन को दूर करने में सहायता करता है।
- कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक होता है।
- सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन को पानी के साथ खाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या नियंत्रण में रहती है जैसे खून को जमने से रोकता है, बीपी की समस्या से बचा जा सकता है, सर्दियों के समय में लहसुन खाना बहुत फायदेमंद होता है।
- lahsun खाने से शरीर की ताकत बनी रहती है और हड्डियां मजबूत होती है।
- कुछ लोगों को लहसुन खाने में सावधानियां बरतनी चाहिए।
- प्रतिदिन सुबह हमेशा ताजा लहसुन खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो होता ही है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक भी हो सकता है इसलिए ऐसे लोगों को लहसुन खाने से बचना चाहिए इसके अतिरिक्त ज्यादा लहसुन खाने मे भी परहेज करना चाहिए क्योंकि लहसुन का बहुत अधिक खाने से आपके शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी बढ़ सकता है इसलिए जिन लोगों को लहसुन खाने से एलर्जी है वह कच्चा लहसुन बिल्कुल भी ना खाएं और इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी लहसुन खाने से बचना चाहिए।
शहद में डूबा हुआ लहसुन खाने के फायदे
- शहद और लहसुन को मिलाकर खाने से शरीर का फैट कम हो जाता है और इसके साथ ही मोटापे से छुटकारा भी मिलता है।
- शहद में डूबा हुआ लहसुन मैं प्रचुर मात्रा में ऐसे तत्व पाया जाता है जिसका सेवन करने से शरीर में गर्मी आती है जिसके कारण सर्दी जुकाम जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है।
- शहद में डूबा हुआ lahsun खाने से सर्दी जुकाम के अलावा साइनस की तकलीफ को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है इसके अलावा इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो गले में खराश और सूजन से छुटकारा दिलाता है lahsun और शहद अस्थमा रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
- आपके दिल के लिए भी लहसुन और शहद का पेस्ट का सेवन करना बहुत फायदेमंद है इसका सेवन करने से दिल की धमनियों में जमा फैट बाहर निकलने लगता है जिससे ब्लड सरकुलेशन सही ढंग से होने लगता है जो दिल के लिए फायदेमंद होता है।
- आपको अगर बार-बार डारिया की समस्या होती है तब इसको लेना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसका सेवन करने से आपका डाइजेशन सही तरह से काम करने लगता है जिससे आपके पेट संबंधी किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होता है।
इन्हे भी जाने –
sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
Bina sim ke whatsapp kaise chalaye । बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये
Bina sim card ke call kaise kare । बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें
Band sim chalu kaise kare? बंद Sim Card कैसे चालू करें?
लहसुन खाने से नुकसान
एसिडिटी – जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है वह लोग lahsun का सेवन बिल्कुल भी ना करें एसिडिटी की समस्या में पेट दर्द, पेट का फूलना और गैस बनने लगती है ऐसे में lahsun को खाना इस समस्या को और बढ़ा सकता है।
ब्लड प्रेशर – जो लोग लो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं उन लोगों को लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए अगर करना चाहते हैं तो बहुत कम मात्रा में ही करें अन्यथा यह आपके लिए बहुत घातक हो सकता है।
मुंह की दुर्गंध – जिन लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या है बोने लोगों को लहसुन का उपयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि lahsun लहसुन खाने से मुंह की दुर्गंध और ज्यादा बढ़ सकती है।
स्किन रैशेज – lahsun में एलीनेज नाम का एक एंजाइम पाया जाता है जो आमतौर पर त्वचा पर चकत्ते का कारण बन सकता है लहसुन का बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से त्वचा में जलन होने लगती है और स्किन रैशेज भी हो सकता है।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – लहसुन मे कौन कौन से पोशक तत्व पाया जाता है?
लहसुन में एलीकिन नाम का औषधीय गुण पाया जाता है इसमे एंटीऑक्सीडेंट एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाया जाता है लहसुन में विटामिन बी और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसके साथ ही साथ इसमें सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीज तत्व पाया जाता है।
प्रश्न – बारिश मे लहसुन क्यो खाना चाहिए?
लहसुन में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण पेट में कीड़े होने पर कच्चा लहसुन को खाने से राहत मिलती है और इसके साथ ही साथ सर्दी, जुकाम, खांसी आदि समस्याओं मैं भी लहसुन को खाने से बहुत जल्द आराम मिल जाता है।
प्रश्न – लहसुन पुरुषो के लिये फायदेमंद क्यो है?
पुरुषों के मेल हार्मोन को ठीक रखता है इसके अतिरिक्त लहसुन को खाने से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा भी दूर हो जाता है लहसुन में प्रचुर मात्रा में विटामिन और सेलेनियम भी मौजूद होता है जिसके कारण स्पर्म की क्वालिटी को बढ़ाता है।
प्रश्न – एक दिन मे कितना लहसुन खाना चाहिए?
कच्चा लहसुन 1 दिन में लगभग 4 ग्राम यानी एक से दो कलियां खाना चाहिए।
प्रश्न – किस समय लहसुन खाना चाहिए?
लहसुन को किसी भी समय खा सकते हैं लेकिन खाली पेट खाने से यह बहुत ज्यादा लाभ पहुंचाता है इसलिए अगर आप चाहे तो सुबह उठकर दो कलियां खा सकते हैं।
निष्कर्ष
आपने जाना की lahsun khane ke fayde क्या क्या है और किन लोगों को lahsun का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हमें पूर्ण विश्वास है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको lahsun khane ke fayde और नुकसान के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गई होगी।
इन्हे भी जाने
computer ka avishkar kisne kiya | कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया
Gmail | Gmail contact number Kaise save Kare | Gmail में contact कैसे सेव करें – पूरी जानकारी
UPI kya hai | UPl कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में
Google se video download kaise kare । Google से video कैसे download करे सिर्फ 4 step मे
Google assistant क्या है | Google assistant कैसे यूज़ करें 2022