मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं | mobile का Hindi अर्थ

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को यह बताने वाला हूं कि mobile ko Hindi mein kya kahate Hain या mobile ko Hindi mein kya bolate Hain क्या आपने कभी यह सोचा है कि जिस मोबाइल फोन को आप चलाते हैं उसको हिंदी में क्या कहते हैं उस मोबाइल का हिंदी में नाम क्या है और यदि आपके मन में यह विचार आया हो की मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं mobile in Hindi और आपको यह पता नहीं है कि मोबाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं तो मैं आप लोगों को मोबाइल का हिंदी नाम क्या है बताने वाला हूं यह जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

mobile ko Hindi mein kya kahate Hain

Mobile ko Hindi mein kya kahate Hain

मोबाइल आज के समय में लोगों के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिसके बिना रह पाना नामुमकिन हो गया है क्योंकि ज्यादातर काम मोबाइल के द्वारा ही करते हैं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं आइए आगे विस्तार से जानते हैं मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, सेल फोन यह सभी मोबाइल का ही नाम है लेकिन मोबाइल शब्द एक अंग्रेजी नाम है इसका हिंदी नाम बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा।

मोबाइल फोन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं

मोबाइल फोन को हिंदी में दूरभाष यंत्र, दूरभाषयं लेकिन शुद्ध हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं क्योंकि इसको एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है चाहे हम घर पर हो या फिर घर से बाहर हो या फिर किसी दूसरे जगह बस, ट्रेन मे सफर कर रहे हो या पैदल जा रहे हो तब भी मोबाइल हमारे पास ही रहता है हम जहां भी जाते हैं मोबाइल हमारे साथ ही रहता है।

इसीलिए मोबाइल फोन को शुद्ध हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं इस मोबाइल फोन को अपने जेब में आसानी से रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं और जब कभी भी हमें किसी से बात करने की आवश्यकता हो या मैसेज करना हो या किसी से वीडियो कॉल पर बात करना हो या अन्य कोई इंटरनेट से संबंधित किसी काम को करना हो तब हम अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उन सभी कामों को कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

mobile ki ram kaise badhaye | Android Mobile की Ram कैसे बढ़ाये 4GB तक

Mobile update kaise kare [2023] software update करना सीखें 5 मिनट में

Mobile Number se Location Kaise Pata Kare Online 2023 Update

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

What is mobile in Hindi

मोबाइल क्या है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि आज की वर्तमान समय में मोबाइल हर किसी के पास उपलब्ध है चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब लेकिन मोबाइल का मतलब क्या होता है यह जानना भी हमारे लिए बहुत आवश्यक है मोबाइल फोन एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसे टेक्नोलॉजी के द्वारा तैयार किया गया है जिसमें सिम कार्ड लगाया जाता है जिसके द्वारा किसी भी अन्य दूसरे व्यक्तियों से बातचीत कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में mobile ko Hindi mein kya kahate Hain, mobile ko Hindi mein kya bolate Hain के बारे में बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि mobile ko Hindi mein kya kahate Hain अगर हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया में शेयर करें और ऐसी जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करें।

Share us friends

Leave a Comment