मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2023

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको यह बताने वाले हैं कि मध्य प्रदेश के नागरिक समग्र पोर्टल के माध्यम से mobile number se samagra ID kaise nikale,मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी खोजें, समग्र आईडी मोबाइल नंबर से कैसे निकालते हैं और परिवार के सभी सदस्यों का समग्र सदस्य आईडी कैसे देख सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

mobile number se samagra ID kaise nikale

Mobile Se Samagra ID kaise nikale 

अगर आपको समग्र आईडी मोबाइल नंबर से कैसे निकाले पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए कई सारे ऑप्शन समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है जैसे (samagra id by name search) नाम से समग्र आईडी सर्च कैसे करें, आधार कार्ड नंबर से, मोबाइल नंबर से, परिवार समग्र आईडी नंबर से इत्यादि लेकिन इस पोस्ट मे mobile number se samagra ID kaise nikale बता रहा हूँ।  

यदि समग्र पोर्टल पर परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो वह बड़ी आसानी से परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी खोज कर देख सकते हैं समग्र पोर्टल पर samgra eKYC करें ऑप्शन के द्वारा अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़े –

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले ऑनलाइन 2023

आर्टिकल का नाम मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले
पोर्टल का नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश शासन
उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के द्वारा प्रदान करना 
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट samagra.gov.in

 

अपने मोबाइल नंबर से समग्र सदस्य आईडी खोजें

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर से नाम देखें, samagra ID kaise nikale mobile number se, परिवार समग्र आईडी और समग्र सदस्य आईडी देखने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर पहले से पंजीकृत होना चाहिए समग्र आईडी निकालने के लिए आपको इन तीन जानकारियों का होना आवश्यक है। 

  • समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • सदस्य की आयु सीमा
  • सदस्य के नाम का प्रथम दो अक्षर

इन तीनों जानकारियों को भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा और उसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद सदस्य के परिवार की सभी जानकारी खुल कर दिखाई देने लगेगी। 

Mobile number se samagra ID kaise nikale

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले इसके लिए समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से निकाल सकते हैं यहां पर मैं आपको mobile number se samagra id kaise nikale का दो तरीका बता रहा हूं आप दोनों तरीके का इस्तेमाल करके अपनी समग्र आईडी निकाल सकते हैं और इन दोनों तरीकों में मोबाइल नंबर का ही उपयोग किया गया है मोबाइल नंबर से अपना समग्र आईडी नंबर निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

पहला तरीका

 स्टेप1- सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in को खोलें

मोबाइल नंबर से परिवार samagra id  देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in को ओपन करना होगा आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। 

स्टेप 2- समग्र आईडी जाने विकल्प को चुनें

समग्र पोर्टल के होम पेज खुल जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर समग्र आईडी जाने का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प में जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर से का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

samagra id jaane

स्टेप 3- समग्र आईडी देखने के लिए डिटेल भरें

क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर से देखें का फार्म खुल जाएगा यहां पर अपना समग्र आईडी मोबाइल से देखने के लिए निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा। 

  • सदस्य का मोबाइल नंबर
  • सदस्य का आयु वर्ग
  • सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर

mobile number se dekhe

यह तीनों डिटेल भर लेने के बाद कैप्चा कोड नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर देखें बटन पर क्लिक करें आपके क्लिक करते ही समग्र आईडी एवं परिवार का समग्र आईडी खुलकर दिखाई देने लगेगा। 

दूसरा तरीका

स्टेप 1- समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samgra.gov.in को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें या दिए गए लिंक https://samagra.gov.in/ पर क्लिक करें। 

स्टेप 2- समग्र पोर्टल का होम पेज खुलने के बाद समग्र में परिवार समग्र मे परिवार/सदस्य पंजीकृत करें का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन के अंतर्गत ठीक इसके नीचे सदस्य पंजीकृत करें का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। 

sadasya panjikrit kare

स्टेप 3- इसके बाद मोबाइल नंबर द्वारा खोजें के नीचे बने बॉक्स में समग्र पोर्टल में रजिस्टर्ड सदस्य का मोबाइल नंबर लिखें फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक करें। 

mobile number dwara khoja

स्टेप 4- आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को डालकर ओटीपी सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें। 

otp satyapit kare

 अब आपके सामने परिवार समग्र आईडी की सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी। 

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी पता करने के लिए 
॰ समग्र पोर्टल को ओपन करें
॰ समग्र आईडी जाने विकल्प में जाएं
॰ मोबाइल नंबर से लिंक पर क्लिक करें
॰ सदस्य का मोबाइल नंबर लिखें 
॰ सदस्य का आयु वर्ग चुने 
॰ सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर लिखें
॰ कैप्चा कोड लिखें और देखें पर क्लिक करे

प्रश्न- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मोबाइल से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/ है ।

निष्कर्ष

 Mobile number se samgra ID kaise nikale इस पोस्ट में आसान तरीका बताया गया है जिसकी सहायता से परिवार एवं सदस्य समग्र आईडी निकाल सकते हैं हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट mobile number se samgra ID kaise nikale अच्छा लगा होगा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करें। 

Share us friends

Leave a Comment