MP Pension Samagra Aadhar eKYC 2023 | समग्र पेंशन पोर्टल आधार eKYC ऐसे करें

मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर्स को KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है मध्यप्रदेश में जो लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं उन्हें अब अपने समग्र आईडी में आधार को लिंक करना होगा यानी पेंशन पोर्टल पर समग्र आईडी आधार ईकेवाईसी (samagra pension aadhar ekyc) के द्वारा सत्यापित करना आवश्यक है इसके बाद ही पेंशनर्स को बैंक खाते में पेंशन मिल पाएगा। MP Pension KYC कैसे और कहां से करें, Pension samagra Aadhar KYC 2023 कैसे करें, MP state social security portal पर केवाईसी कैसे करें। 

pension aadhar ekyc

मध्यप्रदेश में सामाजिक सुरक्षा समग्र पेंशन पोर्टल के द्वारा सभी प्रकार के पेंशन की सुविधा पेंशनर को दी जाती है इसमें पारदर्शिता लाने के लिए एमपी समग्र पेंशन आधार ईकेवाईसी (MP samagra pension aadhar eKYC) जरूरी है इस पोस्ट में समग्र पेंशन पोर्टल (samagra pension portal) पर आधार केवाईसी (aadhar kyc) के बारे में जानकारी बताया गया है। 

MP pension samagra Aadhar KYC 2023

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (MP pension portal) के माध्यम से सभी प्रकार के पेंशन प्रदान करती है और यह पेंशन DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पेंशनर के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है लेकिन अब इसमें और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए सभी पेंशनर को अपनी समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कराना (samagra Aadhar eKYC) आवश्यक कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़े –

Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

DBT Link Status Check Online | डीबीटी लिंक अकाउंट कैसे चेक करें

मध्य प्रदेश पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएं

  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना
  • दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि
  • मंदबुद्धि/ बहूविकलांग को आर्थिक सहायता
  • कन्या अभिभावक पेंशन योजना
  • वृद्ध आश्रम में निवासरत अंतः वासियों को पेंशन

पेंशन पोर्टल पर समग्र आधार केवाईसी का उद्देश्य

Samagra pension Aadhar ekyc MP का मुख्य उद्देश यह है कि पेंशनर को सही समय पर उनके बैंक खाते में पेंशन प्रदान करना और इससे पेंशनर्स  की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने से पेंशन की स्थिति का पता आसानी से चल सके समग्र आधार केवाईसी के द्वारा सत्यापन होने से एक फायदा यह है कि अन्य दूसरा डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

इसे भी पढ़े-

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है | रजिस्ट्रेशन व पात्रता

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023| प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) in hindi 2023 | सुकन्या समृद्धि योजना

Samagra pension portal KYC 2023

योजना का नाम samagra Aadhar ekyc
पोर्टल का नाम समग्र पेंशन पोर्टल
राज्य का नाम मध्य प्रदेश
E KYC process online
विभाग का नाम  सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
वेबसाइट का नाम socialsecurity.mp.gov.in

समग्र पेंशन पोर्टल आधार eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • समग्र सदस्य आईडी नंबर
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

पेंशन समग्र आधार केवाईसी के लिए आवश्यक निर्देश

समग्र पेंशन पोर्टल (samagra pension portal) पर आधार कार्ड नंबर को समग्र आईडी से लिंक करने के लिए samagra Aadhar eKYC दो प्रकार से कर सकते। 

  • आधार ओटीपी के द्वारा और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा। 
  • सभी पेंशनर को अपने समग्र आईडी के साथ आधार को वेरीफाई करना आवश्यक है। 
  • सभी पेंशनर्स को केवाईसी करवाते समय सिर्फ अपना समग्र सदस्य आईडी नंबर और आधार कार्ड नंबर बताना होगा। 
  • दिए गए आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर OTP प्राप्त होगा इसके लिए यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक हो तभी आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। 
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें। 
  • ओटीपी सही होने के बाद दर्ज किया गया आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर सत्यापित हो जाएगा। 

MP samagra pension Aadhar ekyc online 2023

मध्य प्रदेश समग्र पेंशन पोर्टल पर आधार केवाईसी करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इमेज के साथ दिया गया है जिसे फॉलो करे-

  • सबसे पहले पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in को ओपन करना होगा। 
  • आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। 
  • दाई ओर module का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

pension portal module

  • अब आपके सामने कई सारी सर्विस दिखाई देगी इसमें से online services लिंक पर क्लिक करें। 

pension aadhar kyc online services

  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन मे क्लिक करें। 

mp pension online aavedan

  • फिर पेंशन हितग्राही अपने आधार का सत्यापन करें लिंक पर क्लिक करें। 

MP Pension Samagra Aadhar eKYC 2023 | समग्र पेंशन पोर्टल आधार eKYC ऐसे करें

verify your aadhaar ekyc

  • Samagra ID के सामने बने बॉक्स में अपना समग्र सदस्य आईडी दर्ज करें फिर confirm samagra ID मे दोबारा अपना समग्र आईडी दर्ज करें। 
  • फिर कैप्चा कोड इंटर करके verify details बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आधार सत्यापन ओटीपी और बायोमैट्रिक डिवाइस के माध्यम से कर सकते हैं। 
  • अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करें और send OTP बटन पर क्लिक करें। 
  • मोबाइल में प्राप्त OTP दर्ज करके आधार वेरीफाई करें। 

पूछे जाने वाले प्रश्न-

प्रश्न- क्या समग्र पेंशन सत्यापन के लिए आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए?

अगर आप ओटीपी के माध्यम से आधार सत्यापित कर रहे हैं तो आपके आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है लेकिन अगर बायोमैट्रिक डिवाइस के माध्यम से आधार ईकेवाईसी कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक नहीं है। 

प्रश्न- क्या सभी पेंशनर्स को समग्र आधार केवाईसी कराना होगा?

हां सभी पेंशनर्स को समग्र आधार केवाईसी कराना होगा क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र आधार केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।

Share us friends

Leave a Comment