हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की new sim kaise chalu kare ? दोस्तो अगर अपने भी न्यू sim card लिए है और चालू नही हुआ तो आज की इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी शेयर करने वाले है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel
दोस्तो अभी के टाइम पर sim card लेना एक आम बात हो गए है हर किसी के पास एक दो sim card तो होते है यो चाहे सेंपल मोबाइल वाले हो या स्मार्ट फोन वाले । लेकिन बहुत से लोग है जिन्हे new sim card kaise chalu करे उन्हे पता नही है लेकिन आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिन्हे आप फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल से 2 मिनिट में sim card chalu कर सकते है। तो जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तो अगर अपने कोई new sim card buy कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि! sim card चालू करने का पूरा प्रोसेस अगर आपको पता नही होगा कि! new sim kaise chalu kare तो अपका sim card खराब हो जायेगा! दोस्तो इसलिए आज हम आपको सलाह दे रहे है की! जितना जल्दी हो सके new sim card activate करना बहुत जरूरी है।
New jio sim card chalu karne ka tarika | New jio सिम चालू कैसे करें
- दोस्तो अगर अपने पहले ही new sim card ले लिए है और उसमे network नही आ रहा है तो! आप new sim को मोबाईल में सेट करके off करके on करे कुछ ही सेकेंड में network आ जायेगा।
- दोस्तो जब आपके mobile पर network आ जाये तो आपको 1977 call करना है
- अब आपको उस भाषा सेलेक्ट करे जिस भाषा से आप कंपनी वाले से कॉल पर बात कर सके! दोस्तो अब आपसे से कंपनी वाला एक OTP Entre करने को बोला जाएगा उसे डालना है
- Otp आपके उस mobile number पर आया होगा जब आप sim card लेते समय दीया होगा उसी numbar पर 5 अंक का OTP ayega
- OTP को डालने के बाद कंपनी वाले Confirm करने को बोला जाएगा । जेसे ही 1 press करते ही आपका new sim card Activate हो जाएगा ।
New Airtel sim card kaise chalu kare
- सबसे पहले आपको mobile phone को एक बार on off करे
- आपको तब तक इंतजार करे जब तक अपका मोबाइल में नेटवर्क ना आ जाए
- जेसे ही आपका मोबाईल पर network आते है तो आपको 59059 पर कॉल करना है
- अब जो भाषा से आप कंपनी से बात करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे
- अब आपको एक OTP एंटर करने को बोला जाएगा । जो आपके दूसरे नंबर पर भेजा जाएगा जब आपने new sim card लेते है तो आपसे किसी दोस्त या family का एक नंबर मंगा जाता है उसी mobile पर OTP भेजा जाएगा ।
- जेसे ही आप OTP बताने के बाद आपका sim card कुछ ही मिनट में चालू कर देगा । Aur आप उन सभी सेवा काम करना सुरु कर देगा जैसे कि , calling , Sms , internet access , aur सब कुछ।
यह भी जाने –
Airtel sim ka number kaise nikale [2023]
sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
Sim का PUK Code कैसे पता करें?
Band sim chalu kaise kare? बंद Sim Card कैसे चालू करें?
New vi sim card kese chalu करे
- new sim card में नैटवर्क आने के बाद 59059 पर कॉल करे ( दोस्तो अगर आपके sim card में network नही आ रहा है तो आप एक बार आपने mobile से sim card को निकाल कर फिर से sim card को डाले कुछ सेकेंड में आपके मोबाइल में network आ जायेगा
- अब आप उन भाषा को चुने जो आप बात करने वाले हो
- आपको ek OTP डालने को बोला जायेगा जो आपके दूसरा नंबर पर otp आया होगा! जो आपने new sim card लेते समय दिया होगा ।
- अब Otp दर्ज करते ही आपका new sim card 5 से 7 मिनट में Activate कर दिया जाएगा ।
- अब आप जो चाहे कर सकते है जेसे calling internet sms इत्यादि।
Vi Ka Number Kaise Nikale | वोडाफोन Vi का नंबर कैसे निकले
New bsnl sim card chalu karne ka tarika
- New SIM card पर network आने के बाद अपको 1507 पर कॉल करे
- call लगने के बाद अपको कंपनी वाले अपका एड्रेस और नाम सब कुछ पूछेगा अपको सब सही सही बताना है
- अगर आपने sim card लेते समय जो एड्रेस दिया है अगर यो सेम नही मिलता है तो अपका new sim card activate नही हो पाएगा
- दोस्तो अगर अपने सही सही अपने बारे में एड्रेस और नाम बोले होंगे तो कुछ मिनिट के अंदर आपका सिम कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा
- दोस्तो कभी- कभी ऐसा भी होता है सिचुएशन में आपसे OTP भी दर्ज करने को बोला जाएगा! ओर otp आपके उस नम्बर पर आया होगा जब आप सिम लेते समय जो mobile number दिया होगा ।
यह भी जाने –
BSNL sim ka number Kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे
Jio Ka Number Kaise Nikale | जियो का नंबर कैसे निकाले 2022 में
Dusre ka sim kaise band kare apne mobile se | दूसरे का सिम कैसे बंद करें
whatsapp me bina online aaye chat kaise kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे
kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare 2022 | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? [2022]
Mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. नई सिम को चालू कैसे करते हैं?
1. आप अपने jio की new sim को मोबाईल में सेट करके off करके on करे कुछ ही सेकेंड में network आ जायेगा।
2. आपके mobile पर network आ जाये तो आपको 1977 call करना है
3. अब उस भाषा सेलेक्ट करे जिस भाषा से आप कंपनी वाले से कॉल पर बात कर सके! दोस्तो अब आपसे से कंपनी वाला एक OTP Entre करने को बोला जाएगा उसे डालना है
4. Otp आपके उस mobile number पर आया होगा जब आप sim card लेते समय दीया होगा उसी numbar पर 5 अंक का OTP ayega
5. OTP को डालने के बाद कंपनी वाले Confirm करने को बोला जाएगा । जेसे ही 1 press करते ही आपका new sim card Activate हो जाएगा ।
प्रश्न 2. एयरटेल का सिम एक्टिवेट कैसे करें?
1. आपको mobile phone को एक बार off करके on करे
2. इंतजार करे जब तक अपका मोबाइल में नेटवर्क ना आ जाए
3. network आते ही आपको 59059 पर कॉल करना है
4. अब जो भाषा से आप कंपनी से बात करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे
5. अब एक OTP एंटर करने को बोला जाएगा । जो आपके दूसरे नंबर पर भेजा जाएगा जब आपने new sim card लेते है तो आपसे किसी दोस्त या family का एक नंबर मंगा जाता है उसी mobile पर OTP भेजा जाएगा ।
6. आप के OTP बताने के बाद आपका sim card कुछ ही मिनट में चालू कर देगा ।
प्रश्न 3. मोबाइल का नंबर कैसे चेक किया जाता है?
मोबाइल का नंबर चेक करने के लिए किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल कर के अपना नंबर देख सकते है और अगर कोई दूसरा मोबाइल आप के पास नही है तो USSD code इस्तेमाल कर के मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है या फिर जिस नेटवर्क की सिम आप के पास है उसी नेटवर्क का एप्लिकेशन डाऊनलोड कर उसमे लॉगिन करने पर नंबर दिख जाता है।
प्रश्न 4. Age requirement for new connection? नई सिम लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
नई सिम लेने के लिए (18+ age) उम्र होनी चाहिए।
अंतिम बाते
दोस्तो यह जो हमने बताया कि Airtel, Jio, BSNL, VI New SIM kese chalu kare करे तो आप इन सभी को घर बैठे अपने mobile से चालू कर सकते है अगर कोई और सवाल हो sim card से रिलेटिव तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है और भी ऐसी जानकारी जानते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद!