राशन कार्ड के बारे में जानना हमारे लिए बहुत आवश्यक है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कोरोना काल के समय में लोगों का काम बंद हो गया था और जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वे लोग खाने पीने के लिए अनाज खरीदने में असमर्थ हैं उन लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड पर हर महीने फ्री में राशन दिया जा रहा है इसके लिए आपको nfsa ration card patrata parchi download करना होगा अगर आपके पास राशन कार्ड है तब आप भी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड का उपयोग आवश्यक दस्तावेज के रूप में भी किया जाता है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार कार्ड नंबर सारी जानकारी रहती है सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राज्य में रहने वाले नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है इसमें सब्सिडी और खाने के लिए गेहूं, चावल, दाल, नमक आदि चीजें कम दामों पर उपलब्ध करवाती है और यह किसी भी सरकारी काम को करने में डॉक्यूमेंट के रूप में काम आता है राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता है।
राशन कार्ड Patrata Parchi Download अब हम ऑनलाइन कर सकते हैं एपीएल, बीपीएल, गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों का बीपीएल कार्ड बनाया जाता है आज हम आप लोगों को यह बताएंगे कि राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है और अपनी Patrata Parchi Download कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट Patrata Parchi Download कैसे करें को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Nfsa mp patrata parchi download
राशन कार्ड पात्रता पर्ची एक प्रकार की ऐसी सूची होती है जिसमें आपके परिवार की सभी जानकारी nfsa समग्र मे दर्ज होती है जिसके माध्यम से आप अपने परिवार की राशन कार्ड सूची को प्राप्त कर सकते हैं राशन कार्ड Patrata Parchi Download करने के लिए Nfsa समग्र की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसके माध्यम से आप अपनी राशन कार्ड Patrata Parchi Download कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड Patrata Parchi Download के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
इसे भी पढ़े –
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें [2023]
Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें
Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें
Nfsa kya hai
Nfsa का फुल फॉर्म National food security act होता है खाद्य सुरक्षा अधिनियम 10 सितंबर 2013 में लागू किया गया था जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर यानी कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को कम राशि में राशन उपलब्ध करवाना है।
Nfsa Patrata Parchi 2022 कैसे देखें
राशन दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए हर माह पात्रता पर्ची जारी की जाती है जिससे हितग्राहियों को पता चल सके कि हर माह कितना राशन मिलेगा यह सुविधा मध्य प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसको आप घर पर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से देख सकते हैं इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है
- राशन कार्ड की पात्रता संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट https://food.mp.gov.in को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से हमें अपना राशन पात्रता पर्ची देखने के लिए Nfsa अंतर्गत पात्र हितग्राहियों/उचित मूल्य दुकान की जानकारी प्राप्त करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Aepds मध्य प्रदेश की वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां पर रिपोर्ट ऑप्शन के नीचे RC detail लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Month और Year चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें जिस महीने का आप राशन देखना चाहते हैं उस Month और Year सेलेक्ट कर ले और अपना RC number (समग्र परिवार आईडी) लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपके परिवार की सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी कि आपको इस महीने कितना राशन मिलेगा और कितने लोगों का नाम इस राशन पर्ची में है इसके साथ में मेंबर आईडी, सदस्य का नाम, जेंडर, उम्र यह सभी जानकारियां दिखाई देगी
- इस तरह से आप अपने राशन कार्ड की पात्रता पर्ची को देख सकते हैं की किस महीने कितना राशन मिलेगा।
Nfsa MP Patrata Parchi Download
यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आप राशन कार्ड से संबंधित जुड़ी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके लिए आपके पास राशन कार्ड का होना आवश्यक है आप सब लोग यह तो जानते हैं कि कोरोना काल के समय से ही सरकार द्वारा फ्री में राशन दिया जा रहा है और इसके लिए आपके पास पात्रता पर्ची होना आवश्यक है इससे संबंधित जानकारी आपको नीचे बताया जा रहा है।
इन्हे भी जाने –
Aayushman card kaise banaen | आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से बनाएं घर बैठे
Aadhar Card se Ration Card Check | आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें
E shram card download 2022 | ई श्रम कार्ड PDF डाउनलोड कैसे करें
Patrata Parchi download kaise Kare
राशन कार्ड Patrata Parchi Download करना अब बहुत ही आसान हो गया है आप घर बैठे अपनी राशन patrata parchi download कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है कि अपनी राशन Patrata Parchi Download कैसे करें अगर आप patrata parchi download करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसको फालो करके आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
- खाद्यान्न Patrata Parchi Download करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश फूड सिक्योरिटी पोर्टल राशन मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद इसका होम पेज दिखाई देने लगेगा।
- यहां पर थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) संबंधी जानकारी लिखा हुआ दिखाई देगा।
- इसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा 1. वर्तमान लाभार्थी परिवार राशन कार्ड धारक परिवार और 2. पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह में जारी)
- यहां पर हमें अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड करना है इसलिए दूसरे ऑप्शन पात्रता पर्ची डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची प्राप्त करें पब्लिक डोमेन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- यहां पर मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- जिला, लोकल बॉडी, फैमिली आईडी, मेंबर आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप के सामने पात्रता पर्ची डाऊनलोड करे का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा जिस पर क्लिक करके अपनी Patrata Parchi Download कर सकते है।
इन्हे भी जाने –
E shram card: कैसे करें ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड और इसके लाभ
E shram card benefits | श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 50 हजार जाने क्या करना होगा
Mahatma Gandhi gramin seva Kendra 2022
E shram card nipun Yojana 2022 | 2 लाख का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करें
पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पढ़ती है उनके बारे में नीचे बताया गया है
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- 10वीं की अंकसूची
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता का प्रमाण पत्र
एमपी समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची हेतु लॉगिन प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की वेबसाइट nfsa.samgra.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर दिए गए लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करने के लिए लॉगइन का पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपसे यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी मांगा जाएगा जिसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड लिखें और कैप्चा कोड लिखकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से इस पोर्टल पर आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
इन्हे भी जाने –
Digital gramin seva | डिजिटल ग्राम सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन | डिजिटल ग्राम सेवा लॉगिन
Pradhan mantri awas Yojana list me apna Naam kaise dekhe
PM SHRI YOJANA के अंतर्गत 14500 स्कूलों में किया जाएगा विकास और उन्नयन
समग्र पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे रिकवर करें
समग्र पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर उसको कैसे रिकवर कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसको फॉलो करके आप पोर्टल का लॉगइन अकाउंट पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर लॉगइन ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां पर आप यूजरनेम के सामने अपना यूजर आईडी और कैप्चा कोड लिखकर नीचे दिए गए forgot password click here to initiate password recovery लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें यूजरनेम और मोबाइल नंबर लिखें और कैप्चा कोड लिखकर request pin बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको लिख कर सम्मिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप समग्र पोर्टल में लॉग इन करने का पासवर्ड मिल जाएगा और अगर आप चाहे तो इसको चेंज भी कर सकते हैं।
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. patrata parchi kaise nikalte hain?
खाद्यान्न Patrata Parchi Download करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश फूड सिक्योरिटी पोर्टल राशन मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा जिसके माध्यम से आप अपनी Patrata Parchi Download कर सकते है इसकी पूरी प्रोसेस step by step इस लेख मे बताया गया है।
प्रश्न 2. पात्रता पर्ची में किन 31 श्रेणियों वाले परिवार आते है?
पात्रता पर्ची में 31 श्रेणियों वाले परिवार –
1. बैगा- अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति
2. भारिया- अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति
3. सहरिया- अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति
4. अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति
5. अन्य वंचित वर्ग के (ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर)
6. अन्य वंचित वर्ग के नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवार
7. अनुसूचित जाति के व्यक्ति
8. अनाथ आश्रम
9. अर्ध घुमक्कड़ जाति के परिवार
10. केश शिल्पी कार्ड धारक
11. कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति
12. घुमक्कड़ जाति के परिवार
13. ट्रांसजेंडर्स/उभय लिंगी व्यक्ति
14. दिव्यांगजन
15. पंजीकृत चालक परिचालक
16. प्रतिरक्षा समझौता
17. बंद पड़ी मिलो मैं पूर्व नियोजित श्रमिक
18. बुनकर एवं शिल्पी
19. बीपीएल कार्ड धारक
20. बीड़ी श्रमिक
21. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल कार्ड धारक
22. मछुआरों कार्डधारक
23. रेलवे में पंजीकृत कुली
24. वृद्ध आश्रम
25. वन अधिकार प्राप्त पट्टा धारी
26. विमुक्त जाति के परिवार
27. शहरी घरेलू कामकाजी कर्मी
28. साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कार्ड धारक
29. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर
30. हम्माल एवं तुला वटी योजना कार्ड धारक
31. फेरीवाला कार्ड धारक।
प्रश्न 3. अगर पात्रता पर्ची बंद हो गई तो उसे चालू कैसे करवाये?
अगर पात्रता पर्ची बंद हो जाती है तो इसे चालू करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पुनः आवेदन करना होगा।
प्रश्न 4. एमपी में पात्रता पर्ची कितने समय में बनकर तैयार होती है?
एमपी में पात्रता पर्ची बनकर तैयार होने मे आवेदन करने के दिन से 1 महीने से लेकर 3 महीने तक का समय लग सकता है।
प्रश्न 5. खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें MP?
खाद्य सुरक्षा पात्रता पर्ची में अपना नाम व अन्य जानकारी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को खोले और RC detail के ऑप्शन पर जाकर जानकारी देख सकते है।
प्रश्न 6. NFSA क्या है पात्रता लाभ?
Nfsa – National food security act होता है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर यानी कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को कम राशि में राशन उपलब्ध करवाना है।
प्रश्न 7. NFSA का फुल फॉर्म क्या है?
NFSA का फुल फॉर्म National Food Security Act (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) है।
प्रश्न 8. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए कौन पात्र है?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए निम्न व माध्यम वर्ग परिवार के लोग जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम और जो आयकार दाता न हो ऐसे परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र होते है।
प्रश्न 9. पात्रता में नाम कैसे जोड़े MP?
पात्रता में नाम जुड़वाने के लिए अपने गाँव या शहर के सचिव के पास आवश्यक डाकुमेंट जैसे- आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर आदि लेकर जाना होगा और सचिव के द्वारा आप का नाम पात्रता पर्ची में जोड़ दिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Patrata Parchi Download कैसे करें Nfsa MP Patrata Parchi Download, NFSA क्या है, पात्रता पर्ची कैसे देखें, m-ration से Patrata Parchi Download करें, मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची में नाम कैसे जोड़े, नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है, इन सभी के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बताया गया है जिसको पढ़ कर के आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा Patrata Parchi Download की यह जानकारी आप लोगों को कैसे लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही पोस्ट पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।
धन्यवाद!
राशन कार्ड की पर्ची डाउनलोड कैसे करे
राशन कार्ड की पर्ची कैसे डाउनलोड करे
पात्रता पर्ची प्राप्त करे
समग्र एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची
patrata parchi
m-ration mitra patrata parchi download
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग-मध्यप्रदेश patrata parchi
samagra patrata parchi
patrata parchi download mp
m ration mitra patrata parchi download
rationmitra.nic.in patrata parchi
rationmitra nic in