Samagra Aadhar d link : समग्र आईडी से आधार d-link कैसे करें

हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि samagra Aadhar D link कैसे करें, Aadhar D link क्या है, समग्र आईडी मे गलत आधार लिंक होने पर आप उसे कैसे सुधार सकते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनकी समग्र आईडी में किसी अन्य दूसरे व्यक्ति का (aadhar card link) आधार कार्ड लिंक हो गया है या फिर आवेदक का आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) किसी दूसरे व्यक्ति की (samagra ID) समग्र आईडी में जुड़ गया है जिसके कारण वह किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और ना ही स्कूल कॉलेज में फार्म भर पा रहे हैं जिससे काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Samagra Aadhar d link

अगर आपका भी समग्र आईडी (samagra ID) में किसी दूसरे व्यक्ति का आधार नंबर लिंक (aadhar number link) हो गया है या आपका आधार नंबर दूसरे की समग्र आईडी में लिंक हो गया है तो अब आपको घबराने की या परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है मैं आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से यह बताऊंगा कि आप उसे कैसे सुधार सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों का समग्र आईडी बनाया गया है अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपके पास भी समग्र आईडी अवश्य होगी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक (samagra Aadhar ekyc) करना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने मे पारदर्शिता आए। 

Aadhar D-Link kya hai

आधार डी लिंक (samagra Aadhar D link) समग्र पोर्टल (samagra portal) पर उपलब्ध एक ऐसा ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अपने समग्र सदस्य आईडी से गलत आधार को हटाकर अपना सही आधार नंबर डालकर सुधार करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं Samagra Aadhar d link करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट samagra portal (समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन) में आधार डी लिंक करने के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसके द्वारा आप samagra Aadhar d link करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। 

इसे भी पढ़े-

E Aadhar Card download | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे आनलाइन

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले 2023

 Samagra Aadhar d link overview

आर्टिकल का नाम  समग्र आधार डी लिंक
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in 
पोर्टल का नाम  समग्र पोर्टल

 Samagra Aadhar D Link करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Ladli Behna yojana 2.0 | लाडली बहनों का इंतजार हुआ खत्म 25 जुलाई से भरे जाएंगे फार्म

Aadhar D-Link कैसे करें

आधार डी लिंक (samagra Aadhar D link) कैसे करना है इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है इसकी सहायता से आप आसानी से अपने समग्र आईडी से गलत आधार को (हटा) डी लिंक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की आधिकारिक वेबसाइट समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें। 
  • समग्र पोर्टल ओपन होने पर होम पेज में ही दाएं साइड में update samagra profile सेक्शन में आधार डी लिंक के लिए अनुरोध लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने aadhar d-link (आधार डी-लिंक) का पेज खुल जाएगा। 
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला दूसरे व्यक्ति का आधार आवेदक की समग्र आईडी से जुड़ा हुआ है और दूसरा आवेदक का आधार दूसरे व्यक्ति की समग्र आईडी से जुड़ा हुआ है। 
  • इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • अगर आपके समग्र आईडी में दूसरे व्यक्ति का आधार जुड़ गया है तो पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अगर आपका आधार दूसरे की समग्र आईडी में जुड़ गया है तो आप दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर एक नया पेज ओपन होगा यहां पर पहले अपनी समग्र आईडी लिखें और उसके नीचे बने बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर लिखें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को लिखकर ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर लिखें इसे सत्यापित करने के लिए यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा ओटीपी के द्वारा और दूसरा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा। 
  • अगर आप ओटीपी के द्वारा अपने आधार कार्ड को सत्यापित करना चाहते हैं तो वह ओटीपी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। 
  • आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें। 
  • ओटीपी सत्यापित होने पर एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको पूरी डिटेल दिखाई देगी और सबसे नीचे दिए गए चेकबॉक्स को टिक करके अनुरोध दर्ज करें बटन पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आधार d-link हेतु आपका अनुरोध सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है आपके अनुरोध संख्या और पावती डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़े। 
  • इस मैसेज को क्लोज करके आधार डीलिंक पावती को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। 

बस इतना करते ही आपके समग्र आईडी में दूसरे व्यक्ति का लिंक हुआ आधार डिलीट हो जाएगा और आपका आधार नंबर जुड़ जाएगा। 

समग्र आईडी से आधार डी-लिंक कैसे करे

  • सबसे पहले गूगल या क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। 
  • Samagra.gov.in लिखकर सर्च करें। 
  • समग्र की ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in को ओपन करें। 
  • अपडेट सामग्र प्रोफाइल के नीचे दिए गए आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध पर क्लिक करें। 
  • यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपनी समग्र आईडी लिखें फिर मोबाइल नंबर लिखें और उसके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को लिखकर ओटीपी जनरेट करें पर क्लिक करें। 
  • ओटीपी इंटर करके सत्यापित करें।  
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर लिखें और ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। 
  • ओटीपी डालकर सत्यापित करें पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सबसे नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके अनुरोध दर्ज करें पर क्लिक करें। 
  • आपका दोस्त सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है का मैसेज दिखाई देगा इसे क्लोज कर के इसकी पावती को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

Computer se Print Kaise Nikale 2023 – प्रिंट आउट निकालना सीखे

 

Share us friends