आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि Telegram kya hai टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं यहां पर टेलीग्राम प्रोफाइल टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम में ग्रुप कैसे बनाया जाता है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको Telegram kya hai टेलीग्राम चैनल और ग्रुप बनाने में कोई परेशानी ना हो।
Telegram kya hai
Telegram व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेन्जर जैसे ही मैसेजिंग एप्लीकेशन है जोकि इंटरनेट रहने पर काम करता है इसमें बिना किसी सर्विस चार्ज के वाईफाई कनेक्शन के माध्यम से मैसेज को भेज सकते हैं टेलीग्राम मैसेंजर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है और इसका एक वेब वर्जन भी है।
टेलीग्राम के फंक्शन दूसरे मैसेजिंग ऐप से मिलता जुलता है इसके द्वारा आप दूसरे टेलीग्राम यूजर को मैसेज भेज सकते हैं और ग्रुप बना सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं इसमें जो फीचर हैं वह दूसरे मैसेजिंग ऐप में भी होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं Telegram kya hai ये तो जान गये अब जानते हैं कि टेलीग्राम चैनल और ग्रुप क्या है।
Telegram channel और group क्या है
जब हम टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाते हैं! तब उसी अकाउंट के माध्यम से अपना एक Telegram channel भी बना सकते हैं! और इसी में टेलीग्राम ग्रुप को भी बना सकते हैं! टेलीग्राम से सिर्फ और सिर्फ आप ही मैसेज को भेज सकते हैं! अन्य कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके चैनल पर मैसेज को नहीं भेज सकता है! लेकिन ग्रुप में जुड़े हुए सभी व्यक्ति मैसेज को भेज सकता है।
आप जब भी Telegram channel को बनाएं तो आप टेलीग्राम ग्रुप को भी बनाकर उस चैनल से लिंक कर ले! जिससे कि जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल को ज्वाइन करें तब वह उसी चैनल के माध्यम से आपके ग्रुप में भी ज्वाइन कर लेगा।
इससे आपके Telegram channel से जुड़े हुए लोग अपना मैसेज ग्रुप में शेयर कर पाएंगे! आप चैनल में अपने कांटेक्ट को शेयर करते रहें! और ग्रुप में आपके साथ जुड़े हुए सभी सदस्य अपना-अपना मैसेज शेयर करते रहेंगे! जिससे कि आपके चैनल से जुड़े व्यक्तियों का तालमेल बना रहेगा।
चलिए अब यह जानते हैं कि टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं और फिर इसके बाद उसी अकाउंट में चैनल कैसे बनाएंगे और ग्रुप बनाकर उस चैनल से लिंक कैसे करेंगे।
इसे भी पढ़े –
Signal app क्या है? फीचर्स और पॉलिसी 2023 [Messenger App]
WhatsApp se paise kaise kamaye 2023| व्हाट्सएप से पैसा कमाएं
whatsapp me bina online aaye chat kaise kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे
Band sim chalu kaise kare | बंद Sim Card कैसे चालू करें?
Telegram account कैसे बनाएं
- टेलीग्राम में नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टेलीग्राम एप को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके वहां पर टेलीग्राम को सर्च करके डाउनलोड कर ले।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें ओपन करने पर नीचे की और start messaging का ऑप्शन दिखाई देगा! जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे एलाऊ कर देना है।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! उस ओटीपी को लिख दे।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा! जिसमें अपना पहला नाम और सरनेम लिखने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप टेलीग्राम के होम पेज पर आ जाएंगे और इस प्रकार टेलीग्राम पर आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- इसके बाद प्रोफाइल में कुछ changes करना है इसके लिए ऊपर की ओर बाए साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना एक यूजरनेम बना दे और Boi मैं दो तीन लाइन अपने बारे में कुछ लिखें! और set profile photo पर क्लिक करके फोटो भी लगा सकते हैं।
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं इस पोस्ट में हमने टेलीग्राम अकाउंट को बना लिया है! और अब अपनी एक नया ग्रुप बनाएंगे! और फिर इसके बाद टेलीग्राम चैनल बनाकर उस ग्रुप में लिंक करेंगे! जिससे कि जो सदस्य हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें वह उसी चैनल के माध्यम से हमारे ग्रुप में भी जॉइन हो सके।
इन्हे भी पढे –
ladli laxmi yojna mp प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
facebook id kaise banaen । facebook की id कैसे बनाएँ
Paytm Account kaise banaye 2022
Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाएं
- टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप को ओपन करना होगा।
- फिर ऊपर की ओर बाए साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें और फिर new group पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फोन में जितने भी contact number हैं वे सभी दिखाई देने लगेंगे अब आप इनमें से जिसको भी अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करके टिक मार्क कर लें
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपने ग्रुप का नाम लिखना होगा! और इसके बाद नीचे की ओर दाएं साइड में बने राइट के निशान पर क्लिक कर दें।
- जिससे आपका टेलीग्राम ग्रुप बन जाएगा! अब आपको इसमें कुछ सेटिंग करनी है इसके लिए ग्रुप के ऊपर नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद दाएं साइड में ऊपर की ओर बने पेन के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे कि ग्रुप का सेटिंग ओपन हो जाएगा।
- अब यहां पर group type पर क्लिक करके public group पर क्लिक करके टिक मार्क कर ले ।
- इसके बाद परमा लिंक सेट करने के लिए कहां जाएगा इसके ऊपर क्लिक करके आप परमा लिंक को लिख ले।
- आप जो भी परमा लिंक बनाएंगे वह t.me/के बाद जुड़ जाएगा और यही लिंक को आप शेयर किया करेंगे।
- परमा लिंक लिखने के बाद ऊपर की ओर दाएं साइड में बने सही के चिन्ह पर क्लिक करके सेव कर ले ।
- जिससे कि टेलीग्राम ग्रुप का सेटिंग पूरा हो जाएगा।
- टेलीग्राम ग्रुप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए इस ग्रुप को ओपन करके ग्रुप नेम पर क्लिक करें।
- टेलीग्राम ग्रुप का यूआरएल ऊपर ही दिखाई देगा इस पर क्लिक करके ही शेयर करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इन पर क्लिक करके आप शेयर कर सकते हैं! या फिर copy to clipboard पर क्लिक करके इस ग्रुप के लिंक को कॉपी कर सकते हैं।
Telegram channel कैसे बनाएं
- Telegram channel बनाने के लिए ऐप को ओपन करें! और फिर बाएं साइड में ऊपर की ओर 3 लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद new channel पर क्लिक करें अगर यहां पर न्यूज़ चैनल दिखाई ना दे रहा हो तब टेलीग्राम के होम पेज पर बाय साइड में नीचे की ओर एक पेन का चिन्ह दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें इसके बाद new channel पर क्लिक करें।
- न्यूज़ चैनल पर क्लिक करते ही Telegram channel वाला पेज ओपन हो जाएगा! अब यहां पर create channel पर क्लिक करें! और इसके बाद चैनल का नाम लिखें और डिस्कशन में चैनल के बारे में कुछ लिखें और कैमरा के चिन्ह पर क्लिक करके चैनल का लोगो अपलोड कर सकते हैं।
- यह सब कर लेने के बाद ऊपर दाएं साइड में बने सही के चिन्ह पर क्लिक करें।
- जिससे एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आप यह चुने की चैनल को प्राइवेट रखना है या फिर पब्लिक रखना है इसके बाद नीचे परमा लिंक को सेट कर ले।
- परमा लिंक में जो भी नाम आप लिखते हैं वह t.me/ के बाद जुड़ जाता है! और यही आपके चैनल का यूआरएल होता है! इसके बाद दाएं साइड में बने सही के चिन्ह पर क्लिक करें।
- जिससे कि आपके फोन बुक के सभी नंबर दिखाई देने लगेंगे इन नंबर को सेलेक्ट करके अपने चैनल में ऐड कर सकते हैं! और इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब हमारा Telegram channel बन चुका है इस चैनल को टेलीग्राम ग्रुप से लिंक करेंगे! जिससे जब भी हम चैनल को शेयर करेंगे! तब जो भी लोग चैनल को सब्सक्राइब करेगा तो इस चैनल के माध्यम से इस ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकेगा और टेलीग्राम चैनल और ग्रुप को अलग-अलग शेयर नहीं करना पड़ेगा।
Mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था
Telegram channel को telegram group से लिंक कैसे करे
- Telegram channel को टेलीग्राम ग्रुप से लिंक करने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम चैनल को ओपन करें! इसके बाद चैनल नेम पर क्लिक करें फिर ऊपर दाएं साइड में पेन के चिन्ह पर क्लिक करें।
- जिससे Telegram channel की सेटिंग ओपन हो जाएगी अब थोड़ा सा नीचे की ओर discussion पर क्लिक करें जिससे आपका टेलीग्राम ग्रुप दिखाई देने लगेगा उस पर क्लिक करके लिंक ग्रुप पर क्लिक कर दें इसके बाद सही के चिन्ह पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर लें।
- जिससे कि आपका टेलीग्राम चैनल आपके टेलीग्राम ग्रुप के साथ लिंक हो जाएगा।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – टेलीग्राम कैसे काम करता है?
टेलीग्राम एक मेसेजिंग अप्लीकेशन है यह व्हाट्सअप की ही तरह इंटरनेट के द्वारा अपनी सर्विस प्रोवाइड करता है।
प्रश्न – टेलीग्राम से क्या फायदा होता है?
टेलीग्राम एक मेसेजिंग अप्लीकेशन है इसमे मैसेज, इमेज, वीडियो, किसी भी फॉर्मेट की फ़ाइल भेजी जा सकती है। टेलीग्राम पर ग्रुप के साथ चेनल भी बनाने की सुविधा होती है।
प्रश्न – टेलीग्राम चैनल से क्या होता है?
टेलीग्राम चैनल से कई तरह के लाभ उठाए जा रहे है जैसे एजुकेशन के क्षेत्र मे जहा आज ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा मिल रहा है वही टेलीग्राम चैनल पर उसके नोट्स प्रोवाइड करा दिया जाता है क्योकि यहा अपलोड की गति तेज है और बड़े साइज़ के फ़ाइल अपलोड आसानी से अपलोड हो जाते है।
इसके साथ यहा poll, pinning की सुविधा भी मिल जाती है। एक टेलीग्राम चैनल पर लाखो लोगो को जोड़ा जा सकता है और एक साथ किसी सूचना को एक बार मे ही उस सभी के पास पहुंचाया जा सकता है।
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना की Telegram kya hai? Telegram channel कैसे बनाएं और इसके साथ ही टेलीग्राम में group कैसे बनाएं और उनकी सेटिंग कैसे की जाती है यह अच्छी तरह से समझाया गया है यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपना सुझाव देना चाहते हैं तो उसे भी जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!
Appne bahut achhe se bataya hai sir . thank
you .