हेलो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से threads app kya hai इसके बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे- threads app kya hai, threads app का इस्तेमाल कैसे करें, threads app download कैसे करें आदि इसलिए पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि कोई भी जानकारी आप से छूटे ना।
सोशल मीडिया में इन दिनों threads app के काफी चर्चे हो रहे हैं लोगों का कहना है की थ्रेड्स एप जल्द ही ट्विटर की जगह ले लेगा। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की फेसबुक और इंस्टाग्राम के मलिक मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स एप को लॉन्च किया है और लॉन्च करते ही सिर्फ दो घंटे में इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया था इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह एप कम समय मे कितनी जल्दी पोपुलर हो गया है, आईए जानते हैं की यह thread app kya hai.
Threads app kya hai
Threads app एक माइक्रोब्लॉग प्लेटफॉर्म है जिसे meta द्वारा लांच किया गया है जो दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। Threads app पर आप लोगों से उन सभी विषयों के बारे में चर्चा कर सकते हैं या बोल सकते हैं जो आज आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप जिन चीजों में या जिन बातों में रुचि रखते हैं उन विषयों पर आप यहां अपनी बात, अपने विचार, अपनी राय दुनिया के सामने रख सकते है।
जिस तरह आप twitter, facebook, instagram का इस्तेमाल करते है उसी तरह आप Threads app का इस्तमाल कर सकते है, इसकी अच्छी बात यह है की जब आप Threads app install करते है तो आटोमेटिक यह एप आप के instagram अकाउंट से कनेक्ट हो जाता है और instagram के follower कुछ ही click मे Threads app मे add हो जाते है जिससे आप को ज्यादा मेहनत नही करनी पढ़ती अपने दोस्तो को खोजने और उन्हे एड करने के लिए।
थ्रेड्स अप का उपयोग क्या है
Access your Instagram followers
थ्रेड्स एप में लॉगिन करते ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ जाते हैं और कुछ ही स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को थ्रेड्स एप में भी फॉलो कर सकते हैं। साथ ही नए फॉलोअर सर्च कर ऐड कर सकते हैं।
Share your point of view
इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपनी राय लोगों के सामने रख सकते हैं और आप के द्वारा किए गए पोस्ट पर अगर कोई गलत या भड़काऊ कमेंट आते हैं तो उसे आप अपने अनुसार ब्लॉक भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें 2023 (आसान तरीका)
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में – जाने best 6 तरीके
Connect with friends and your favorite creators
थ्रेड्स एप की मदद से आप अपने दोस्तों और पसंदीदा लोगों के साथ जुड़ सकते हैं उनके द्वारा किए गए पोस्ट को देख सकते हैं और उनके पोस्ट पर लाइक व कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।
Control the conversion
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा किए गए पोस्ट को कुछ ऐसे व्यक्ति ना देखें जिन्हें आप पसंद नहीं करते तो आप इस ऐप के सेटिंग में जाकर अपने पोस्ट को प्रतिबंध कर सकते हैं साथ ही इसमें उन लोगों को ब्लॉक भी कर सकते हैं। जिससे की आप अपनी प्रायरिटी खुद सुनिश्चित कर सकते हैं।
Find ideas and inspiration
इस प्लेटफार्म से हमे कई महत्व पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है क्योंकि थ्रेड्स एट में हर फील्ड के लोग जुड़े हुए हैं और आए दिन उनके द्वारा पोस्ट किए जाते हैं जिससे हमें देश दुनिया की खबरें मिलते रहती है, करियर के लिए आइडिया से लेकर नेता-मंत्री के नए कदम और उद्योग क्षेत्र की खबरें आदि।
Never miss a moment
लेटेस्ट में जो ट्रेंड चल रहे हैं उनकी जानकारी आप यहां पर आसानी से रख सकते हैं जैसे- नए गाने या मूवी रिलीज की न्यूज़, गेम, टीवी शो, फैशन, क्रिकेट इन सभी के latest trend की जानकारी आप जान सकते है और अपने थ्रेड्स में इस टॉपिक पर चर्चा भी कर सकते है।
Open social networking coming soon
आने वाले दिनो में ओपन सोशल नेटवर्किंग जिसमे लोग अधिक चीजे सर्च कर सके और पोस्ट कर सकें इस सुविधा को बनाने में अभी काम चालू है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा इसमें आप लोगों से बात भी कर सकेंगे।
instagram threads app download
दोस्तो Threads App download करना है तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल फोन पर Google play store को ओपन करे और search box मे Threads app टाइप करके सर्च करे। आपके सामने Threads App download करने के लिए ओपेन हो जाएगा एप डाउनलोड कर के उसे इनस्टॉल कर सकते है।
Threads login
Threads login करने करने की प्रोसेस step by step नीचे बताया गया है जिसकी मदद से आप Threads app login कर सकते है-
- सबसे पहले Threads app डाउनलोड करें इसके बारे मे हमने ऊपर बताया है।
- डाउनलोड होने जाने के बाद एप्लीकेशन ओपेन होते ही आपके पेज पर आपका Instagram Username दिखाई देगा। आप अपनी इंस्टाग्राम के यूजरनेम पर क्लिक कर दे।
Note: यदि आप Apple उपयोगकर्ता हैं तो आपको अप्रूवल के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर जाना होगा और हार्ट आइकन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको ट्रेंड्स ऍप के नोटिफिकेशन को अप्रूवल करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल का सेक्शन ओपेन होगा, यहां आप अपना Name, Bio और अपने सोशल मीडिया के लिंक को ऐड कर सकते हैं।
- अगर आप नीचे दिख रहे Import from Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके इंस्टाग्राम Profile Name, Bio और लिंक same to same Threads app में add हो जाएगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी प्रोफाइल Private रखनी है या Public यह ऑप्शन पूछा जाएगा। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई एक option चुने।
- फिर आपके सामने आपके इंस्टाग्राम की Following लिस्ट ओपेन होगा। आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर फॉलो किए हुए लोगों को Threads पर भी फॉलो कर सकते हैं आप चाहे तो इस option को Skip करके आगे बढ़ सकते हैं।
- ऊपर बताई गई सभी स्टेप्स को अपनाने के बाद आपके सामने Threads app का home page open हो जाएगा।
- आप नीचे की तरफ दिख रहे profile icon पर क्लिक करके अपनी profile देख सकते हैं, अब आप का सफलता पूर्वक Threads login हो चुका है अब आप चाहे तो अपने Threads पोस्ट भी कर सकते है।
पूछे जाने वाले प्रश्न
इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है?
instagram Threads app kya hai – instagram Threads app एक माइक्रोब्लॉग प्लेटफॉर्म है। Threads app पर आप लोगों से उन सभी विषयों के बारे में चर्चा कर सकते हैं या बोल सकते हैं जो आज आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप जिन चीजों में या जिन बातों में रुचि रखते हैं उन विषयों पर आप यहां अपनी बात, अपने विचार, अपनी राय को छोटे लेख, लिंक, फ़ोटो, वीडियो के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते है। और दूसरों के Threads पोस्ट पर like, comment, share के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने अभी अपने इन पोस्ट के माध्यम से जाना Threads app kya hai, Threads app download, Threads login इसके अलावा थ्रेड्स एप का उपयोग क्या है। आशा करते है की आप इस पोस्ट मे दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह समझ गए होंगे अगर आप के इस पोस्ट से संबन्धित कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करे हम जल्द ही आप को उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद!