वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें [2023] | Voter card aadhar card link

Voter card aadhar card link आप सब तो यह जानते हैं कि आजकल आधार कार्ड का कितना महत्व है यह एक ऐसा कार्ड है जिसमें आपके पहचान से संबंधित सभी विवरण होता है जैसे- नाम, पिता का नाम, आपकी फोटो, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि अब आपके लिए अपने वोटर आईडी कार्ड मे भी आधार कार्ड को लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड मे आधार कार्ड (Voter card aadhar card link) को लिंक नहीं कराया है तो यह काम जल्द से जल्द कर ले भारत के चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए सख्त कदम उठाया जा रहा है।

Voter card aadhar card link

चुनाव आयोग के द्वारा 1 अगस्त 2022 से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए या लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग यह कदम उठा रहे हैं वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक कैसे करें यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Voter card aadhar card link | कैसे लिंक करें आधार और वोटर आईडी, जानिए प्रोसेस

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Voter card aadhar card link) करने के लिए यहां पर दो तरीके बताए जाएंगे जिसको पढ़ कर के आप अपने वोटर आईडी कार्ड को घर में बैठकर ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। 

  1. वोटर आईडी को आधार से लिंक करें मोबाइल एप्लीकेशन से

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Voter card aadhar card link) करने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है अगर आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक (Voter card aadhar card link) करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर पाएंगे-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर voter helpline एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है। 
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद इस को ओपन करें। 
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद डिस्क्लेमर का पेज ओपन होगा इससे आप I agree पर क्लिक करके accept कर ले। 
  • इसके बाद आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको भाषा का चुनाव करके get started ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए voter registration के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपको electrol authentication form (form 6B) के ऑप्शन को चुनकर के let’s start के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को लिखकर के send OTP बटन पर क्लिक करें। 
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको लिखकर के verify पर क्लिक करें। 
  • वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें दो विकल्प दिखाई देंगे-
  1. Yes I have voter ID number
  2. No I have voter ID number
  • अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर है तब आप पहले ऑप्शन yes I have voter ID number के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है तब आप दूसरे ऑप्शन no I have voter ID number के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपने डिटेल लिखें जिससे आपको अपना वोटर आईडी नंबर मिल जाएगा। 
  • अपने वोटर आईडी नंबर को लिखने के बाद अपने राज्य को चुने और fetch details के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • जिससे आपके वोटर आईडी कार्ड में जो भी डिटेल हैं वह दिखाई देने लगेगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करना है। 
  • next बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने फार्म 6बी ओपन हो जाएगा। 
  • इस फार्म में अपने आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दी गई जगह मे लिखकर के done क्लिक करें
  • भरी हुई सभी जानकारी को चेक करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें। 
  • Confirm बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने reference ID दिखाई देगा अब आप ok बटन पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करते ही आपका वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी। 
  • इसके बाद सरकार द्वारा इसको वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद आपका आधार आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। 

इन्हे भी जाने –

Samgra Shiksha abhiyan: हिमाचल के 218 स्कूलों में बनेगी कंप्यूटर लैब, 1360 दिव्यांग बच्चों को मिलेगा लैपटॉप

ladli laxmi yojna mp प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

Samagra id kya hai

E Aadhar download online । आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022

Pradhan mantri awas Yojana list me apna Naam kaise dekhe

  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करें

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर भी आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक (Voter card aadhar card link) कर सकते हैं इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in को ओपन करना होगा।
  • Voter card aadhar card link 1 
  • अब आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा अगर आप का अकाउंट पहले से बना है तब आप यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लागिन कर सकते हैं। 
  • Voter card aadhar card link 2
  • रजिस्टर करने के लिए don’t have account register as a new user पर क्लिक करें। 
  • Voter card aadhar card link 3
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखें और कैप्चा कोड लिखकर send OTP के बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ओटीपी लिख कर के वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद यहां मांगी गई सभी जानकारी को भरें जैसे Epic number, email ID password को लिखे और रजिस्टर पर क्लिक कर दें जिससे आपकी लॉगइन आईडी बन जाएगी। 
  • लॉगिन आईडी बन जाने के बाद यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड लिखकर Login बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगइन होने के बाद information of Aadhar number by existing electors पर क्लिक करें। 
  • Voter card aadhar card link 4
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको फार्म 6B को सेलेक्ट करें। 
  • Voter card aadhar card link 5
  • जिससे एक फार्म ओपन होगा जिसमे सभी जानकारियों को भर लेना है इसके बाद preview बटन पर क्लिक करें। 
  • Voter card aadhar card link 6
  • फिर सारी डिटेल को चेक कर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • Voter card aadhar card link 7
  • इसके बाद reference ID दिखाई देने लगेगी जिससे आप एप्लीकेशन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। 

SMS  के द्वारा वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक

  • इसके लिए आपको 166 या 51969 पर एक SMS भेजना होगा। 
  • आपको इस नंबर पर वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए दिए गए फॉर्मेट में मैसेज भेजना है। 
  • वोटर आईडी नंबर आधार नंबर। 
  • इसके बाद आपका वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। 
  • 1950 नंबर पर कॉल करके भी वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। 

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nvsp.in है। 

Voter ID Card ko Aadhar Card से लिंक कैसे करें?

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंग करने के लिए दो तरीके बताए जाएंगे जिसको पढ़ कर के आप अपने वोटर आईडी कार्ड को घर में बैठकर ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
1. वोटर आईडी को आधार से लिंक करें मोबाइल एप्लीकेशन से।
2. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करें।

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना क्यों आवश्यक है ?

भारत के चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए सख्त कदम उठाया जा रहा है चुनाव आयोग के द्वारा 1 अगस्त 2022 से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए या लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग यह कदम उठा रहे हैं।

यह भी जाने –

What is Virtual Memory in hindi | वर्चुअल मेमोरी क्या है?

What is ROM in hindi | ROM क्या है | ROM काम कैसे करता है और ROM के प्रकार

mobile ki ram kaise badhaye | Android Mobile की Ram कैसे बढ़ाये 4GB तक

Cyber Security क्या है | Importance of Cyber Security in Hindi

What is cyber crime | साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार

Internet Of Things क्या है | इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) क्या है?

Debit card and Credit card difference in hindi | ATM card kya hai

mobile recharge kaise kare 2022 ? Online Mobile Recharge कैसे करें ?

YouTube channel kaise banaye 2022

whatsapp me bina online aaye chat kaise kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे

Share us friends

Leave a Comment