Whatsapp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे

Google News Follow

हैलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की whatsapp me bina online aaye chat kaise kare, अगर आप भी जानना चाहते है की व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे? तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 

Whatsapp Bomber | Unlimited Whatsapp SMS Bomber 2023

Whatsapp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare | व्हाट्सअप में बिना ऑनलाइन आये चैट कैसे करे

 

यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो Whatsapp पर Online होते हुए भी Online  दिखना नहीं चाहते या अपने आपको Online किसी को नहीं दिखाना चाहते है, इसी को लेकर WhatsApp में अब अपने Privacy Settings में कुछ नई चीजों का विवरण किया है जिसके लिए आपको कुछ जानकारी होनी जरूरी है। यहां हमने WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे :-

  • बिना Online दिखे Whatsapp में Chatting कैसे करे?
  • WhatsApp का Last Seen कैसे छुपाए?
  • 24 घंटे Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?
  • WhatsApp par last seen kaise Hide kare?

WhatsApp पर ऑनलाइन कैसे ना दिखे  –

आपको यह तो पता ही होगा की whatsapp को 2009 में लांच किया गया था। तभी से इसके Users की संख्या बढ़ रही है। इसी बढती संख्या के कारण आज WhatsApp के Users Millions के पार पहुँच चुके है। WhatsApp काफी कम समय में  नए नए Update लाता है। जिससे की लोगो को सुरक्षा से सबंधित कोई भी शिकायत ना आए और उनको परेशानी भी ना हो |

WhatsApp ने बहुत सारे नए फीचर दिए हैं | इसके साथ ही Privacy का भी ख्याल रखा गया है। आप चाहे इसे ऑनलाइन ऑफ कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि जब आप WhatsApp चलाये, आप तब ऑनलाइन दिख सकते हैं |

यह भी पढ़े –

WhatsApp hack kaise kare | WhatsApp account हैक करने का 5 तरीका

WhatsApp delete message kaise dekhe नया तरीका

Bina sim ke whatsapp kaise chalaye | बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये

WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare 2023

आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा कि बिना online दिखे whatsapp kaise chalaye  

यह जानकारी उन सभी के लिए बहुत ही कीमती है जिनके पास रिप्लाई ना करना, यह शिकायत बहुत आती है। या खुद ऑनलाइन हो कर रिप्लाई नहीं करते उनके लिए है। अगर आपको भी ऐसी शिकायतें मिलती रहती है कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है आप रिप्लाई नहीं करते तो यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |

आपने देखा होगा कि जब आप WhatsApp Open करते हैं तब आपको Online शो होते रहते हैं | यहां आपको ऐसा तरीका बताया जाएगा कि जिससे आप Chat भी कर सकेंगे और उसी को Online शो होगा, बल्कि! दूसरे हर किसी व्यक्ति को Offline शो करेगा |

  • इसके लिए whatsapp मेन्यू ओपन कीजिये और Setting>Account>Privacy>Last seen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद यहाँ Nobody सेलेक्ट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है

Last seen

 

  •  अब फिर WhatsApp Menu  ओपन कीजिये और Setting>Notifications>Popup Notification Option में जाइये। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Always show popup Option को सेलेक्ट कीजिये। 

Always show popup

 

  • इसके बाद जिसका भी पर्सनल मैसेज आये, बिना WhatsApp Open किये उसे Pop up Notification  पर ही रिप्लाई करना है |

popup notification

 

इस तरह आप किसी से WhatsApp पर Chat करेंगे तो सिर्फ वे ही आपको online देख सकेगा। 

यह भी पढ़े –

Dusre ka sim kaise band kare apne mobile se | दूसरे का सिम कैसे बंद करें

Band sim chalu kaise kare? बंद Sim Card कैसे चालू करें?

Airtel sim ka number kaise nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे

Whatsapp Me Online Kaise Na Dikhe-

अगर आप चाहते हैं कि! आप WhatsApp पर Chat करें और उसे भी Online शो ना करें! तो आपको एक जानकारी दी जा रही है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं-

  1. सबसे पहले WhatsApp  पर ये Setting करें – 
  2. Setting>Account>Privacy>Last seen में Nobody करें जैसे ऊपर बताया गया है। 
  3. Setting>Account>Privacy में जाकर Read receipt से टिक मार्क हटा लें।
  4. जैसे नीचे Screenshot में बताया गया है –

privacy policy

 

आपको जब भी किसी का पर्सनल मैसेज आए और आप WhatsApp Open नहीं करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले मोबाइल में Aeroplane Mode ऑन करना है नीचे दिए गए Screenshot में आप देख सकते हैं-

 

Last seen

 

इसके बाद WhatsApp Open  करके आप उसका मैसेज पढ़ सकते हैं! उसके बाद आपको जो भी Reply करना है! उसे Type करें Send कर दे फिर WhatsApp क्लोज कर के फिर से Aeroplane Mode को ऑफ कर दे। 

इस तरह आप बिना Online देखते हुए आप सामने वाले का Message भी पढ़ सकते हैं और Message send भी कर सकते हैं। 

WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare इसका तरीका क्या है अब आप जान चुके है। बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप हमेशा के लिए अपना लास्ट सीन hide कर सकते है और इसके साथ ही अपनी Privacy भी बनाए रख सकते है। 

निष्कर्ष 

हमें पूरी उम्मीद है की यहां जो भी जानकारी दी गई है कि WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare 2023 आपको बेहद पसंद आई होगी। अगर सेटिंग करते वक्त किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद !

Share us friends

Leave a Comment