हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि Mobile se YouTube channel kaise banaye 2023 और पैसे कैसे कमाए अगर आप भी यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हैं तो YouTube पर अपनी वीडियो अपलोड करके कैसे पैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। YouTube चैनल बनाने मे कोई पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है यह फ्री में बन जाता है और उसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Call SMS Bomber kya hai | Unlimited Call Bomber, SMS Bomber
अगर आपने पढ़ाई की है और इसके बावजूद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन कई सारे काम करके पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए सबसे बढ़िया और आसान तरीका यह है कि आप YouTube पर अच्छी नॉलेज वाली वीडियो डालें ताकि दूसरों को इसकी जानकारी हो और आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। आइये अब जानते है YouTube channel kaise banaye 2023 मे -YouTube channel kaise banaye 2023
YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें? [2023] 4 आसान तरीके
Mobile se YouTube channel kaise banaye 2023
मोबाइल से YouTube channel बनाने के लिए आपके android मोबाइल में YouTube की App होना चाहिए! अगर आपके मोबाइल में YouTube की app नहीं है! तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर YouTube की ऑफिशियल android app को डाउनलोड करें! और इंस्टॉल करके ओपन कर ले।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको signin का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करके साइन इन कर लेना है।
- साइन इन पर क्लिक करते ही अकाउंट के सामने प्लस का आइकॉन दिखाई देगा! अगर आपने अपने फोन में कोई भी Email id login की है तब वह भी आपको यहां पर दिखाई देने लगेगी।
- अगर आप उस email id से अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं! तो उस email id को सेलेक्ट करें और लॉगिन करें।
- अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।
- अगर आप नया अकाउंट बनाते हैं या अपने पुराने अकाउंट से लॉगिन करते हैं तब आप फिर से इसकी होम स्क्रीन पर आ जाते हैं तब आप फिर से अकाउंट के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- फिर इसके बाद Your channel पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका नाम दिखाई देने लगेगा यहां पर अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखना है फिर नीचे Create channel पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग करने के लिए setting के आइकॉन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपने चैनल का Logo लगाना है और चैनल के लिए Back cover लगाना है।
- इसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखना है ।
- यह सब जानकारी भरने के बाद आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाता है।
मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें
आप अपने फोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले youtube app को open कर लेना है इसके बाद नीचे की ओर प्लस का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
क्लिक करने के बाद आप के स्क्रीन पर create का ऑप्शन open हो जाएगा जिसमे 3 option दिखाई देगा जिसमे से upload a video के ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने विडियो upload करने के लिए फोन की gallery open हो जाएगी मोबाइल फोन की सभी वीडियो दिखाई देने लगेगी जिसमे आप कोई भी video को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है।
- Title मे अपने वीडियो का नाम लिखें।
- Description मे अपने वीडियो के बारे में थोड़ा बहुत बताएं कि इस वीडियो में क्या क्या बताया गया है और इसमें क्या खास बात है।
- Privacy – जब आप इस वीडियो को पब्लिक करेंगे तो वह हर किसी को दिखाई देगी! अगर प्राइवेट करेंगे तो सिर्फ आपको दिखाई देगी! अगर आपने unlisted किया है! तो जिसके पास आप इस वीडियो का लिंक देंगे वही इस वीडियो को देख सकता है।
पूरी जानकारी भर लेने के बाद ऊपर upload के आइकॉन पर क्लिक कर दें! आइकॉन पर क्लिक करते ही आप एक वीडियो अपलोड हो जाएगी और इस तरह आप अपने मोबाइल से वीडियो को अपलोड कर सकते हैं अगर आप अपने कंप्यूटर से वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी नीचे बताया गया है।
यह भी जाने –
Facebook ka password kaise change kare ? Facebook का password चेंज कैसे करे ?
Gmail contact number Kaise save Kare । Gmail में contact कैसे सेव करें – पूरी जानकारी
Bina sim ke whatsapp kaise chalaye । बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये
कंप्यूटर से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें
इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में youtube.com को ओपन करें! और राइट साइड में sign in के ऑप्शन पर क्लिक करे! इसके बाद अपनी Gmail ID से Login कर लेना है login करने के बाद ऊपर वीडियो का चिन्ह दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
Select file to upload पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर के वीडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं! सेलेक्ट करते ही आपकी यह वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगी! इसके अलावा यहां पर और भी ऑप्शन दिए गए हैं।
फेसबुक की तरह ही गूगल का भी सोशल प्लेटफॉर्म है जिसका नाम है गूगल प्लस अगर आप यहां पर वीडियो या फोटो को अपलोड करना चाहते हैं तो आप वह भी यहां import कर सकते हैं और अपलोड कर सकते है।
जैसे ही वीडियो upload होना शुरू हो जाती है तब आप वहां पर वीडियो के बारे में डिटेल भरे
- जहां पर Test video लिखा है वहां पर अपनी वीडियो का tital लिखें! जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
- Description मे आपको वीडियो के अंदर क्या बताया गया है वह लिखें! जैसे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में थोड़ा डिटेल से लिख दें।
- Upload thumbnail मे आप अपनी वीडियो के लिए कोई कवर फोटो बना करके लगा सकते हैं! जिससे आप की वीडियो को देखने के लिए मन करें।
- Playlist अगर आप वीडियो को किसी playlist में रखना चाहते हैं तब यहां से आप उस playlist को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Audience अगर आपकी यह वीडियो बच्चों के लिए नहीं है तो यहां पर no its not mad for kids को सेलेक्ट करें।
show more option setting
नीचे की ओर आपको show more का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें कुछ और भी ऑप्शन आपको दिखाई देंगे-
- Tags यहां पर आपको वीडियो से संबंधित टैग को लिखें! और उसके बाद comma लगा दें।
- Language and caption certification यहां पर आपको अपनी वीडियो की भाषा को सेलेक्ट करना है।
- Recording date and location अगर आप वीडियो की लोकेशन और समय को लिखना चाहते हैं! तब आप यहां से लिख सकते हैं।
- Licence and distribution अगर आप चाहते हैं कि आपका यह वीडियो कोई और अपलोड ना करें तो यहां पर कुछ बदलने की आवश्यकता नहीं है।
- अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपका वीडियो उपयोग कर सकें तो फिर creative commons को सेलेक्ट करें। इसके अतिरिक्त आप यहां पर कैटेगरी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर next पर क्लिक करें।
- अगर आपकी मोनेटाइजेशन शुरू है तो monetization को ऑन करके next पर क्लिक करें।
- फिर आपको वीडियो एलिमेंट्स लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप वीडियो में कोई वीडियो एलिमेंट्स लगाना चाहते हैं तब आप यहां से लगा करके next पर क्लिक कर दें।
- फिर वीडियो check होगी कहीं कॉपीराइट content तो नहीं है अगर आपकी वीडियो में कॉपीराइट नहीं लगाया गया है तो फिर आपको next पर क्लिक कर दें
आपको visibility मे 4 option दिखाई देंगे-
- Public – इसे सेलेक्ट करने पर वीडियो यूट्यूब पर सभी को दिखाई देगी।
- Private – इसमें सिर्फ आपको ही वीडियो दिखाई देगी।
- Unlisted – इसमें वीडियो सिर्फ उसी को दिखाई देगी जिसके पास वीडियो का लिंक होगा।
- Schedule इस ऑप्शन से वीडियो को भविष्य में किसी भी date time पर पब्लिस करवा सकते हैं।
आपको यहां पर जो भी ऑप्शन सेलेक्ट करना है उसको सेलेक्ट करके save पर क्लिक करें इसके बाद आप की वीडियो visibility के आधार पर सेव हो जाएगी।
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में आपको Mobile se YouTube channel kaise banaye और पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाएं, कंप्यूटर से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। हमे पूरी उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी! और इससे कुछ सीखने को मिला होगा! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमे कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तो को शेयर जरूर करे ।
धन्यवाद!
पूछे जाने वाले प्रश्न –
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2023?
1. YouTube की ऑफिशियल android app को डाउनलोड करें।
2. अकाउंट का ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. signin का ऑप्शन पर क्लिक कर के signin कर लेना है।
4. इसके बाद Your channel पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपका नाम दिखाई देने लगेगा यहां पर अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखना है फिर नीचे Create channel पर क्लिक करें।
6. इसके बाद सेटिंग करने के लिए setting के आइकॉन पर क्लिक करे।
7. सब जानकारी भरने के बाद आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाता है।
इन्हे भी जाने –
Computer kya hai in hindi | कम्प्यूटर की विशेषताएँ
Facebook account को delete कैसे करें
Paytm Account kaise banaye 2022
facebook id kaise banaen । facebook की id कैसे बनाएँ
google se video download kaise kare । google से video कैसे download करे
Website kaise banaye ? फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं 2022 हिंदी में
Paypal account kaise banaye और वेरीफाई कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Youtube से डायरेक्ट video download कैसे करे पूरी जानकारी
New sim card kaise chalu kare | Jio BSNL VI Airtel
Gmail contact number Kaise save Kare । Gmail में contact कैसे सेव करें – पूरी जानकारी