BSNL sim ka number kaise nikale | BSNL का नंबर पता करें 2 मिनट में

Google News Follow

हेलो दोस्तों हमारे इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि BSNL sim ka number kaise nikale, यानी की आप बीएसएनल का नंबर कैसे देख सकते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर को नंबर चेक करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर देती हैं, अगर आपके पास बीएसएनल सिम कार्ड है और आप उसका नंबर भूल गए हैं तो बस 2 मिनट मे आप अपने BSNL का नंबर आसान तरीके से निकाल सकते है वह तरीका क्या है जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें। 

BSNL sim ka number kaise nikale | BSNL का नंबर पता करें 2 मिनट में

How to Activate BSNL Sim Card | BSNL सिम एक्टिवेट कैसे करें

BSNL sim ka number kaise nikale

दोस्तो BSNL Sim का नंबर निकालने के कई तरीके है जैसे USSD code, BSNL app, customer care number और दूसरे नंबर पर कॉल करके। हम यहा आप को इस सभी तरीको का इस्तेमाल करने का तरीका बताएँगे जिससे  आप अपने बीएसएनल सिम का नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। 

1. USSD code से BSNL का number पता करें

बीएसएनएल सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे आसान और सरल तरीका USSD CODE हैं, आप नीचे दिए गए USSD code को डायल करके नंबर पता कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने फोन के dialer pad को ओपन करें। 
  • अब *1# लिखकरअपने बीएसएनल नंबर से डायल करें। 
  • अब आपको एक फ्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपके बीएसएनल सिम का मोबाइल नंबर लिखा रहेगा। 

2. कस्टमर केयर में कॉल करके BSNL sim का नंबर पता करें

आप toll free number 1800 1801 503 या 1503 पर कॉल करके BSNL के कस्टमर केयर से अपना नंबर पूछ सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के dialer pad को ओपन करें। 
  • इसके बाद 1800 1801503 लिखकर कॉल करें। 
  • अब अपनी भाषा चुने। 
  • कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के ऑप्शन को चुने। 
  • कस्टमर केयर में कॉल कनेक्ट होने के बाद अपने सिम से जुड़ी जानकारी को बताएं जैसे नाम जन्मतिथि आधार कार्ड नंबर इत्यादि। 
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर बता दिया जाएगा। 

3. दूसरे नंबर पर कॉल करके BSNL sim का नंबर निकालें

आप अपने किसी दोस्त या अपने घर के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर पर कॉल करके बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हैं। जब आप कॉल करेंगे तो आपका नंबर उसके मोबाइल मे दिखाई देने लगेगा तब आप उनसे पूछ सकते हैं। इस प्रकार से आप दूसरे नंबर पर कॉल करके भी अपने बीएसएनल सिम का नंबर जान सकते हैं। 

4. My BSNL app से सिम का नंबर कैसे निकाले

आप my BSNL app की मदद से भी अपना नंबर देख सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए तरीके को अपनाएं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें। 
  • My BSNL app लिखकर सर्च करें। 
  • My BSNL app को install बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले। 
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन करें। 
  • इसके बाद मांगी गई सभी परमिशन को allow करें। 
  • अब आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक रजिस्टर्ड हो जाएगा और ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद view plan मे जाकर BSNL का नंबर देख सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में BSNL sim ka number kaise nikale इसकी जानकारी दी गई है और नंबर निकालने के कई तरीको के बारे मे बताया गया है।  हमें उम्मीद है कि इन तरीको से आपको पता चल गया होगा कि अपने भूले हुये bsnl sim का नंबर कैसे पता कर सकते है, यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

पूछे जाने वाले प्रश्न

बीएसएनएल की सिम का नंबर कैसे निकाले?

BSNL मोबाइल नंबर को पता करने का सबसे सरल तरीका USSD कोड है इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल नंबर को बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं-
*1#
*99#
*222#
*785#
*888#
*555#

मैं अपना बीएसएनएल एक्टिव प्लान कैसे चेक कर सकता हूं?

My BSNL App से आप अपना डेली डाटा, एक्टिव प्लान, वैलिडिटी, रिचार्ज ऑफर, आदि सब कुछ इस ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

बीएसएनएल में वैलिडिटी चेक करने का नंबर क्या है?

BSNL सिम पर रिचार्ज की वैलिडिटी जानने के लिए USSD Code *123*1# का इस्तेमाल करे। आप मैसेज से भी वैलिडिटी जान सकते है इसके लिए आप को type करना है BAL और 121 पर send कर देना है। इसके अलावा आप My BSNL App से आप अपना डेली डाटा, एक्टिव प्लान, वैलिडिटी, रिचार्ज ऑफर, आदि सब कुछ जान सकते है।

बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान कैसे देखें?

दोस्तो अगर आप android phone का इस्तेमाल करते है तो My BSNL App से रिचार्ज प्लान देख सकते है और अगर आप USSD Code से रिचार्ज प्लान देखना चाहते है तो *121# का इस्तेमाल करें।

Share us friends

Leave a Comment