How to Activate BSNL Sim | BSNL सिम एक्टिवेट कैसे करें 2024

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप लोगों को बताएंगे कि बीएसएनल सिम एक्टिवेट कैसे करें how to activate BSNL sim card online अगर आप एक BSNL Sim यूजर हैं और आपने बीएसएनल मे दूसरी कंपनी का नंबर पोर्ट किया है या नया सिम कार्ड खरीदा है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले एक्टिवेट करना पड़ता है यह जितना आसान दिखता है उतना होता नहीं है बहुत से लोग इस बात से अनजान होते हैं की बीएसएनल सिम खरीदने के बाद उसे एक्टिवेट कैसे करें (how to activate BSNL sim)

How to Activate BSNL Sim

हालांकि हममें से कई लोग यह जानते होंगे लेकिन घर के बड़े बुजुर्ग लोग अपने आप सिम कार्ड को सक्रिय करने में सक्षम नहीं होते हैं इसी कारण से हमने इस पोस्ट में आप लोगों को BSNL SIM card activation करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है। 

आप लोगों को इसकी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है बीएसएनएल सिम एक्टिवेट कैसे करें (how to activate BSNL sim) ध्यानपूर्वक बताए गए प्रोसेस को पूरा जरूर पढ़ें तो आइए अब जानते हैं कि फोन कॉल, इंटरनेट कनेक्टिविटी और sms के द्वारा BSNL सिम कार्ड को कैसे सक्रिय कर सकते हैं। 

BSNL sim activation क्या है

जब आप BSNL की कोई नई sim खरीदते हैं या अपनी पुरानी सिम को किसी दूसरी कंपनी से BSNL में पोर्ट करवाते हैं तब पोर्ट कराते समय या नई सिम खरीदने समय आपसे पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड मांगा जाता है जिसके आधार पर आपकी sim port की जाती है और जब आपकी सिम पोर्ट हो जाती है या फिर नई सिम आपने जो ली है। 

उसमें जब नेटवर्क आ जाता है तब आपको BSNL सिम से कंपनी को कॉल करके बताना पड़ता है कि मैंने ABC नाम से सिम लिया है और इसका पहचान पत्र क्रमांक 1234 है इसे चालू करवाना है, अब आप के बताए गई जानकारी और उनके पास मौजूद जानकारी जो आपने सिम पोर्ट करवाते समय दिया था उसका मिलान करती है और जब यह जानकारी सफलतापूर्वक मिलान हो जाती है तब आपकी New Sim chalu कर दिया जाता है यह पूरी प्रक्रिया बीएसएनल कस्टमर केयर के द्वारा किया जाता है। 

BSNL SIM activation की आवश्यकता कब पड़ती है

कुछ समय पहले की बात करें तो हमें एक्टिव सिम कार्ड रिटेलर के पास से मिल जाती थी और मोबाइल फोन भी बिना किसी IMEI वाले मौजूद थे। 

Sim card और मोबाइल फोन के कारण बढ़ते क्राइम और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इसे कंट्रोल करने के लिए DoT (department of telecommunication) ने इस जरूरी प्रक्रिया को चालू किया है हमें BSNL SIM activation की आवश्यकता दो बार पड़ती है। 

  1. जब हम नया BSNL सिम खरीदते हैं। 
  2. और जब हम अपनी पुरानी सिम को किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी जैसे- idea, Airtel, या Jio से BSNL में पोर्ट करवाते हैं। 

नोट – अगर आपकी बीएसएनल सिम किसी कारणवश ब्लॉक हो गया है या deactivate हो गया है तब फिर से उसे activate करवाने के लिए SIM activation process करना पड़ता है। 

इन्हे भी पढ़े –

Jio free 1GB data code 2024 | jio free data miss call number

Airtel free data code 2024 | Airtel data coupon code

Vi Free Data Code 2024 | Get Unlimited Free 4G Data Daily

How to activate BSNL sim | बीएसएनल सिम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे BSNL Sim Card को डालें। 
  2. अगर आपके मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट है तो अच्छा इंटरनेट के लिए सिम कार्ड स्लॉट 1 में ही डालें और अपने मोबाइल को चालू करें। 
  3. इसके बाद नेटवर्क सिग्नल आने तक इंतजार करें और जब आपके मोबाइल पर नेटवर्क सिगनल दिखाई देने लगे तो फोन ऐप को खोलें। 
  4. अब आप अपने फोन से 1507 डायल करें और अपनी पहचान की पुष्टि करें। 
  5. पुष्टि करने के लिए आपसे आपके पहचान का प्रमाण के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  6. निर्देशानुसार टेली वेरिफिकेशन को पूरा करें। 
  7. इसके बाद आपका BSNL Sim कुछ ही देर में सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा। 
  8. अब आपके मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग का मैसेज आएगा जिन्हें सेव कर ले। 
  9. इसके बाद कॉलिंग और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का उपयोग अपने बीएसएनल सिम पर कर सकते हैं। 

 

बीएसएनल सिम कार्ड में डाटा एक्टिवेट कैसे करें

एंड्राइड मोबाइल फोन में

  1. किसी भी एंड्राइड मोबाइल मे सेटिंग एक्सेस करने के लिए थोड़ा नीचे की ओर स्वैप करें। 
  2. इसके बाद आपको मोबाइल डाटा का बटन दिखाई देगा उस पर टच करें। 
  3. अब आपको अपने स्टेटस वार में एक 4G/LTE आईकॉन दिखेगा इसका मतलब है कि आपके मोबाइल मे डाटा सक्रिय हो गया है। 
  4. अब आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  5. इसके अलावा जब आपको डेटा का उपयोग ना करना हो तो मोबाइल डाटा को उसी जगह पर जाकर बंद कर दें। 

आईफोन मोबाइल पर

  1. IOS मोबाइल में सबसे पहले कंट्रोल सेंट्रल तक जाने के लिए ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें। 
  2. अब आपको मोबाइल डाटा का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  3. अब आपको स्टेटस वार पर 4G/LTE आईकॉन दिखाई देने लगेगा। 
  4. अब आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  5. और जब आपको इंटरनेट का उपयोग ना करना हो तो मोबाइल डाटा को बंद करने के लिए फिर से मोबाइल डाटा आइकॉन पर क्लिक करें। 

BSNL SIM activation number

बीएसएनल सिम एक्टिवेशन नंबर 1507 है आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी BSNL sim को activate कर सकते हैं। 

BSNL सिम एक्टिवेशन से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सिम को एक्टिवेट कैसे करें?

BSNL सिम एक्टिवेशन नंबर 1507 है आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी BSNL sim को activate कर सकते हैं। 

प्रश्न 2. नए सिम को एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

नए सिम को एक्टिवेट टेली वेरिफिकेशन को पूरा करें। इसके बाद आपका BSNL Sim कुछ ही देर में सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा। 

प्रश्न 3. मैं पोर्ट के बाद बीएसएनएल सिम कैसे शुरू कर सकता हूं?

अपनी पुरानी सिम को किसी दूसरी कंपनी से BSNL में पोर्ट करवाने के बाद BSNL sim को चालू करने के लिए SIM activation process (tele verification)करना पड़ता है। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में बीएसएनएल सिम एक्टिवेट कैसे करें, how to activate BSNL sim के बारे में जानकारी बताई गई है इसके साथ ही बीएसएनल सिम एक्टिवेशन क्या है, बीएसएनल सिम एक्टिवेट करने की आवश्यकता हमें कब पड़ती है, BSNL sim activation number क्या है विस्तार से बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपने इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ा होगा और आपको पसंद आया होगा इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें हमे कमेंट करे और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना न भूलें।

Share us friends

Leave a Comment