Sim Port Kaise Kare 2024 | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि sim port kaise kare, आप चाहे जिस भी टेलीकॉम कंपनी का सिम यूज कर रहे हो आप उसको किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी में PORT कर सकते हैं। पोर्ट करने के लिए आपकी सिम 90 दिन पुरानी होनी चाहिए, आप सिम को पोर्ट कैसे कर सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Sim Port Kaise Kare 2024 | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

Sim Port Kaise Kare

आज के समय में फास्ट इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, अच्छा नेटवर्क सभी को चाहिए होता है लेकिन कभी-कभी हम ऐसे नेटवर्क प्रोवाइडर को सेलेक्ट कर लेते हैं जिसमें यह सुविधा नाम मात्र की होती है अगर आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से परेशान हो चुके हैं तो आप अपने नंबर को दूसरे टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट कर सकते है।

आप लोगों ने अपने आसपास के लोगों को यह कहते जरूर सुना होगा कि नेटवर्क नहीं आ रहा है, डाटा नहीं चल रहा है, कॉलिंग नहीं हो पा रही है इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप दूसरे टेलीकॉम कंपनी में अपनी सिम को पोर्ट करा कर जा सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि sim port kaise kare.

आगे हम जाने वाले हैं कि 

  • jio sim port kaise kare
  • VI se Airtel me sim port kaise kare
  • jio me sim port kaise kare
  • Airtel se jio me sim port kaise kare
  • BSNL ka sim port kaise karen
  • Airtel ka SIM port kaise kare
  • Jio se Airtel me port kaise kare

आप चाहे जिस भी टेलीकॉम कंपनी के सिम का उपयोग करते हो या कर रहे है चाहे वह VI (vodafone/idea) jio,Airtel,BSNL PORT कराने के लिए इस पोस्ट में इन सभी के बारे में अच्छी तरह से बताया गया है की mobile number port kaise kare इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको सिम पोर्ट करने में कोई परेशानी ना हो।

Bina sim card ke call kaise kare | बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें

sim port kaise kare 2024

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक मैसेज को लिखें।
  2. मैसेज में port लिखकर 1 स्पेस दें और अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखें जैसा की नीचे बताया गया है( PORT 1234567890 )
  3. इसके बाद इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर दें।
  4. मैसेज भेजने के बाद उसी नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें UPC कोड लिखा रहेगा।
  5. इस UPC कोड से ही आपका मोबाइल नंबर पोर्ट होगा और इसकी वैलिडिटी 4 दिनों के लिए होती है।
  6. अब आपको जिस भी टेलीकॉम कंपनी में अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं उसके पास वाले सर्विस सेंटर मे जाना होगा या फिर मोबाइल शॉप में भी आप जा सकते हैं।
  7. इसके बाद दुकानदार मैसेज में आए UPC कोड की सहायता से आपके सिम को पोर्ट कर देगा।
  8. इसके बाद मोबाइल नंबर को पोर्ट होने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है! यह बात आपको दुकानदार भी बता देता है या फिर आपका पुराना सिम जब बंद हो जाएगा! तब आपका नया सिम चालू हो जाएगा। 

इन्हे भी पढ़े –

New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel

block number par call kaise kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे [2024]

jio sim port kaise kare

jio sim को Airtel मे पोर्ट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

  1. इसके लिए अपने मोबाइल फोन में एक मैसेज को लिखें।
  2. मैसेज में port लिखकर एक स्पेस दे और फिर जिस मोबाइल नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को लिखें।
  3. इसके बाद 1900 पर सेंड करते हैं।
  4. सेंड करते ही आपके मोबाइल नंबर पर UPC कोड आ जाएगा।
  5. इसके बाद एयरटेल स्टोर में जाकर उस UPC कोड को दे दे।
  6. दुकानदार आपके jio सिम को एयरटेल सिम में पोर्ट कर देगा।
  7. 3 से 4 दिन के अंदर आपका एयरटेल सिम चालू हो जाएगा।

airtel sim port kaise kare

Airtel से  jio me port करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एक मैसेज को टाइप करें।
  2. मैसेज में PORT लिखकर एक स्पेस दें और अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर को लिखें।
  3. इसके बाद 1900 पर इस मैसेज को अपने एयरटेल नंबर से सेंड कर दें।
  4. जिससे आपके एयरटेल नंबर पर UPC कोड का मैसेज आ जाएगा।
  5. इस UPC कोड को आप jio सर्विस सेंटर या फिर जियो स्टोर में जाकर दुकानदार को इस कोड को दे दे।
  6. इस कोड की सहायता से दुकानदार आपके एयरटेल सिम को jio फोन में पोर्ट कर देगा।
  7. इसके बाद 3 से 4 दिन के अंदर आपका jio सिम चालू हो जाएगा।

 

Vi (Vodafone/idea) sim को पोर्ट कैसे करें

Vi sim को पोर्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज को लिखें।
  2. मैसेज में PORT लिखकर स्पेस दें और आप जिस भी नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उस नंबर को लिखें।
  3. इसके बाद 1900 पर सेंड कर दे।
  4. जिससे आपके मोबाइल नंबर पर UPC कोड का मैसेज आ जाएगा।
  5. इस यूपीसी कोड को आप जिस टेलीकॉम कंपनी में जाना चाहते हैं उसके स्टोर में जाकर उस कोड को दे दे।
  6. दुकानदार उस UPC कोड की सहायता से आपके सिम को पोर्ट कर देगा।
  7. 3 से 4 दिन के अंदर आपकी पुरानी सिम बंद हो जाएगी और नया सिम चालू हो जाएगा।

BSNL sim को पोर्ट कैसे करें

BSNL sim को पोर्ट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप कर सकते हैं।

  1. इसके लिए मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
  2. मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर 1 स्पेस दें और अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखें।
  3. इसके बाद 1900 पर सेंड कर दें।
  4. सेंड कर देने के बाद आपके BSNL सिम में UPC कोड का मैसेज आ जाएगा।
  5. इस यूपीसी कोड को आप जिस टेलीकॉम कंपनी में जाना चाहते हैं उसके स्टोर में जाकर दे दे।
  6. इस कोड की सहायता से दुकानदार आपके सिम को पोर्ट कर देगा।
  7. आपका नया सिम 3 से 4 दिन के अंदर चालू हो जाएगा।

इन्हे भी पढ़े –

BSNL sim ka number Kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे

Band sim chalu kaise kare | बंद Sim Card कैसे चालू करें?

Airtel sim ka number kaise nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे

निष्कर्ष

अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि sim port kaise kare किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम को किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी में कैसे पोर्ट कर सकते हैं यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे कि उन्हे भी सिम को पोर्ट करने में कोई परेशानी ना आए और भी ऐसी जानकारी आप तक पहुँचती रहे इसके लिए सबस्क्राइब करना न भूलें। 

सिम पोर्ट से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न 

क्या पोर्ट हुआ सिम पहले रिचार्ज के बिना काम कर सकती है?

नहीं ! सिम पोर्ट करने के बाद उस पर रीचार्ज करवाना अनिवार्य है।

बैंक या अन्य सेवा में जुड़े सिम को पोर्ट करने पर क्या सेवा जारी रहेगी?

जी हाँ ! सिम पोर्ट करने पर सिर्फ उसकी टेलीकॉम कंपनी बदल जाती है नंबर वही रहता है इस लिए सिम से जुड़े बैंक या अन्य सेवा जारी रहती है।

क्या मैं दोबारा बी एस एन एल में अपनी सिम कार्ड पोर्ट करा सकता हूं?

जी हाँ ! हर 90 दिनो के बाद सिम पोर्ट किया जा सकता है।

क्या मोबाइल का नंबर पोर्ट करने पर उस सिम का बचा बैलेंस मिलेगा या नहीं? 

नहीं ! सिम पोर्ट करने पर बचा हुआ बेलेंस नई सिम मे नही आता।

Idea सिम को जिओ में पोर्ट करवाने के बाद भी आईडिया की तरफ से मैसेज और कॉल आ रही है क्या इस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है?

आप jio के कस्टमर केयर मे फोन कर के अपनी शिकायत दर्ग करा सकते है और आईडिया की तरफ से मैसेज और कॉल को बंद करा सकते है।

Share us friends

Leave a Comment