ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे जिसने आपका नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें, अगर आपका नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है चाहे आपका दोस्त हो, गर्लफ्रेंड हो या आपके रिश्तेदार हो तो ऐसे मे आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैं आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।  block number per call kaise kare यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे जिसने आपका नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है

अक्सर यह देखा गया है कि लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करके नाराज होकर या गुस्से में आकर नंबर ब्लॉक कर देते हैं और जब गुस्सा शांत होता है और बात करनी होती है तब हम call नहीं कर पाते हैं, अगर आपका नंबर भी किसी ने ब्लॉक कर दिया तो आप परेशान न हों क्योकि मै अब आप को ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का तरीका बताने जा रहा हूँ।

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें

अगर आप ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते हैं तो मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप एप्लीकेशन और बिना एप्लीकेशन के अपने मोबाइल से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं, आइये सबसे पहले उन एप्लीकेशंस के बारे में जान लेते हैं जिससे आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे टेबल में एप्लीकेशन का नाम और उसके सामने उसका लिंक दिया गया है। 

1.  Indynumber Download
2. Textme up Download
3. Fast calls Download
4. Wephone Download
5. Any call Download
6. Call india Download
7. TalkU Download
8. Hushed Download

यह सभी app एंड्राइड मोबाइल  के लिए Google Play Store पर और आईफोन के लिए Apple app store पर उपलब्ध है आइये अब जानते है की इन सभी app को उपयोग कैसे करते हैं।  

1. Textme up app से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें

 इस app की सहायता से भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं इस ऐप को Google Play Store में 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है और 50 लाख से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया गया है। 

  • सबसे पहले Play Store पर जाकर textme up लिखकर सर्च करें। 
  • इसके बाद textme up app download करके install कर लेना है। 
  • फिर इस ऐप को ओपन करके sign in कर ले। 
  • इसके बाद उस नंबर को डालें जिस नंबर पर आप कॉल करना चाहते हैं। 
  • इसके बाद आपका कॉल जाने लगेगा लेकिन इस ऐप में आप केवल 5 मिनट तक ही फ्री में बात कर सकते हैं।

यह भी जाने –

Dusre ka sim kaise band kare apne mobile se | दूसरे का सिम कैसे बंद करें

Band sim chalu kaise kare? बंद Sim Card कैसे चालू करें?

Airtel sim ka number kaise nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे

2. Fast call app se block number per call kaise kare

Fast Call app ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसे उपयोग करना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन का साइज 7.9 MB है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 4.1 की स्टार रेटिंग दी गई है। 

  • सबसे पहले Google Play store में जाकर fast call app लिखकर सर्च करें। 
  • फिर इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। 
  • इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें और मांगी गई सभी परमिशन को allow कर दें। 
  • फिर इस एप्लीकेशन में साइन इन करें और इसके term and condition को accept करें। 
  • इस ऐप में साइन इन करने पर क्रेडिट पॉइंट मिलता है जिसकी सहायता से आप उस ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

3. Wephone app se block number per call kaise kare

Wephone app का इस्तेमाल करके आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4 है। 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर wephone लिखकर सर्च करें और दिए गए install बटन पर क्लिक करें। 
  • इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें।  
  • ओपन करने पर फोन डायलर पैड खुल जाएगा। 
  • अब आपको वह नंबर इंटर करना है जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है। 
  • नंबर इंटर करने के बाद उस नंबर पर कॉल करें कॉल करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से premium विकल्प को चुने। 
  • इसके बाद आपका कॉल जाना शुरू हो जाएगा लेकिन यह कल आपके नंबर से नहीं जाएगा बल्कि किसी Unknown number से जाएगा। 

4. Any call से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें

Any call app भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए अच्छा ऑप्शन है इस app को गूगल प्ले स्टोर पर 3.7 की रेटिंग दी गई है और इसे 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसका साइज 42 MB है। 

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और Any call लिखकर सर्च करें। 
  • Any call पर क्लिक करें और दिए गए install बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और मांगी गई सभी परमिशन को allow करें। 
  • इसके बाद दिए गए कॉल बटन पर क्लिक करके उस नंबर को लिखे जिस नंबर से आपको ब्लॉक कर दिया गया है। 
  • कॉल जाना शुरू हो जाएगा और सामने वाले को unknown number दिखाई देगा। 

5. Call India app से block number per call kaise kare

Call India एप्लीकेशन को भारतीय द्वारा बनाया गया है इस एप्लीकेशन का उपयोग करके भी आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को 50 लाख से भी ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है इस एप्लीकेशन का साइज 7.7MB है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार की दी गई है। 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। 
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और sign in करें। 
  • साइन इन करते ही आपको 2000 क्रेडिट पॉइंट मिल जाएगा इस क्रेडिट पॉइंट का उपयोग करके ही आप उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिस नंबर से आपको ब्लॉक कर दिया गया है।  

6. TalkU app से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें

TalkU app को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की सहायता से ब्लॉक नंबर पर कॉल और मैसेज कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.4 दी गई है।

  • इस ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप को ओपन करके sign in कर लेना है। 
  • साइन इन होने के बाद आप उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिस नंबर से आपको ब्लॉक कर दिया गया है। 
  • उस नंबर को डायल करके कॉल बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही कॉल जाने लगेगा। 
  • इस ऐप में जब आप sign in करते हैं तब आपको 10 credit point दिया जाता है इस क्रेडिट पॉइंट से ही कॉल लगता है इस क्रेडिट पॉइंट का उपयोग करके आप एक कॉल कर सकते हैं।

इन्हे भी जाने –

New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel

Bina sim card ke call kaise kare | बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें

Sim का PUK Code कैसे पता करें?

कॉलर आईडी हाइड करके ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें

आइए अब उस तरीके के बारे में जानते हैं जिसमें एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आप अपने मोबाइल से ही ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं इसके लिए मोबाइल फोन के कॉलर आईडी को हाइड करना पड़ेगा इसके बाद ही ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं caller ID हाइड करने का प्रोसेस नीचे दिया गया है उसे फॉलो करें। 

कॉलर आईडी को हाइड करने का जो तरीका है वह आपके स्मार्टफोन पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का फोन यूज कर रहे हैं।

अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं तो हाइड करने का यह प्रोसेस होगा 

  1. सबसे पहले सेटिंग पर जाए
  2. सेटिंग पर जाने के बाद फोन पर जाएं
  3. वहां पर फोन को क्लिक करना होगा 
  4. क्लिक करते ही show my caller id का आप्शन दिखाएगा जिसे स्विच ऑफ कर देना है।

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

अगर आप एंड्राइड फोन यूज कर रहे हैं तो उसका प्रोसेस यह होगा 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें और कॉल सेटिंग ऑप्शन पर जाएं। 
  • कॉल सेटिंग मे एडिशनल सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने पर caller ID का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा उस पर क्लिक करें। 
  • आपके क्लिक करते ही तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से hide number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

  • इसके बाद जब आप किसी को कॉल करेंगे तब आपका नंबर उसको दिखाई नहीं देगा और आप उसे व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं जिसने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है। 

नंबर ब्लॉक करने से क्या होता है?

नंबर ब्लॉक करने से जो भी नंबर ब्लॉक किया गया है उस नंबर से कॉल नही आता।
अगर आप किसी के कॉल करने से परेशान है या कोई धमकी भरे कॉल, ब्लैकमेल कॉल कर रहा है तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर दें ऐसे मे उस नंबर से कॉल नहीं आएगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट पर जाना कि block number par call kaise kare उम्मीद करते हैं आपको यहां दी गई जानकारी काम में आएगी और अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या कोई अनुभव है तो उसे आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ऐसी ही और भी जानकारी के लिए सबस्क्राइब जरूर करें।

धन्यवाद !

Share us friends

Leave a Comment