E shram card nipun Yojana 2023: आवेदन करें पाये 2 लाख रुपया

Google News Follow

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्यालय मंत्रालय के द्वारा देश के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले 1 लाख श्रमिकों के प्रतिभा को निखारने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह E shram card Nipun Yojana की शुरुआत की गई है इस योजना के माध्यम से रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग और फ्रेश स्किलिंग के माध्यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देने के लिए पहल की गई है। 

 

 E shram card nipun Yojana

 

भारत सरकार के द्वारा निपुण भारत को श्रम कार्ड से जोड़ दिया गया है ई श्रम कार्ड निपुण योजना के अंतर्गत जुड़े हुए युवाओं को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा 3 वर्ष के लिए दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें इसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा इस सर्टिफिकेट के आधार पर वह विदेश में जाकर काम कर सकता है ई श्रम कार्ड निपुण योजना से जुड़ी हुई अन्य जानकारियों को जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें

E Shram card nipun Yojana 2022

कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले युवाओं के लिए यूनियन मास्टर हरदीप सिंह पुरी जी ने 20 जून 2022 को E ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 को प्रारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत देश के निर्माण कार्य मे जुड़े 1 लाख श्रमिकों को प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मे प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण उनकी कार्यक्षेत्र में निपुण बनाने में वृद्धि करेगा और इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

इसके अतिरिक्त इस योजना से युवा श्रमिकों को विदेश में जाकर नौकरी करने का अवसर भी मिलेगा इस योजना के अंतर्गत 80 हजार निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 14 हजार लाभार्थियों को प्लंबिंग और अन्य व्यवसाय से संबंधित जुड़े काम में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत ट्रेनिंग भी दी जाएगी

लगभग 12 हजार युवाओं को अन्य देशों में इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त होगा। इस योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए सरकार द्वारा एडिशनल सेक्रेटरी कमीशन डायरेक्टर के अंतर्गत प्रोजेक्ट कमेटी का गठन किया जाएगा ई श्रम कार्ड निपुण योजना (RPL) के माध्यम से श्रमिकों के बेहतर जीवन के लिए अवसर प्राप्त होगा, विदेशों में जाने का मौका मिलेगा, ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़े –

E shram card yojna kya hai | ई श्रम रजिस्ट्रेशन, लाभ व डाउनलोड

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 |श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

E shram card download कैसे करें 2023 |ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड

ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 |E shram card benefits in hindi

E shram card Nipun Yojana का उद्देश्य

ई श्रम कार्ड निपुण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश निर्माण कार्य क्षेत्र में जुड़े हुए 1 लाख श्रमिकों को ट्रेनिंग देना है जिससे उनके कार्य करने की कुशलता को बढ़ाया जा सके और उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को ट्रेनिंग दिया जायेगा और काम करने का नए-नए तरीके बताया जाएगा जिससे कि वह कम समय में अच्छा काम कर सकें। 

इस योजना का लाभ श्रमिकों को तो मिलेगा ही साथ में नियोक्ताओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा यह E shram card Nipun Yojana मे श्रमिकों को भारत के बाहर जाकर काम करने का मौका तो मिलेगा ही और इसके साथ में श्रमिकों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए योग्यता के आधार पर ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 

Shram card nipun Yojana 2022 के लाभ | nipun Yojana ka labh

इस योजना के अंतर्गत निर्माण क्षेत्र में जुड़े हुए युवा श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जाएगा जो इस प्रकार से हैं-

  • ऑन साइट स्किल ट्रेनिंग
  • MoHUA के साथ को ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  • नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल /योग्यता का आकलन
  • सर्टिफाइड वर्कर्स को 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा 2 लाख रूपये  
  • डिजिटल कौशल 
  • उद्यमशीलता स्वरोजगार के बारे में ओरियंटेशन
  • यह पीएफ बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
  • वेतन बढ़ने की संभावना
  • उत्पादकता में बढ़ोतरी
  • साइट पर दुर्घटना में कमी
  • व्यक्तिगत विकास
  • इंडस्ट्री की जानकारी

इन सुविधाओं का लाभ श्रमिकों को दिया जाएगा और श्रमिक के साथ में इस योजना का लाभ नियोक्ताओं को भी दिया जाएगा जो इस प्रकार से हैं-

  • धन और समय के अपव्यय में कमी
  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  • अच्छा परफॉर्मेंस
  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  • अच्छी उत्पादकता
  • सुपर विजन की संलग्नता में कमी
  • अनुपस्थिति में कमी

E shram card Nipun Yojana के अंतर्गत पात्रता

रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग आरपीएल/कौशल संवर्धन अपस्किलिंग के लिए भारत का रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है जो

 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच हो

  • जॉब रोल जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित यानी कि पहले से अनुभवी हो जैसा कि सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा जॉब रोल के लिए निर्देशित किया गया है
  • जिसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो
  • कार्य अनुभव से संबंधित अन्य मानदंडों को भी पूरा करता हो जैसे संबंधित जॉब रोल के लिए सेक्टर स्किल काउंसलिंग द्वारा परिभाषित किया गया है। 

फ्रेश स्किलिंग  के लिए भारत का कोई भी नागरिक

  • 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष की आयु के बीच में हो
  • आवेदक का बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक हो
  • अवॉर्डिंग बाड़ी के द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा करता हो
  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना कैरियर बनाने का इच्छुक हो

इन्हे भी जाने –

Digital gramin seva | डिजिटल ग्राम सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन | डिजिटल ग्राम सेवा लॉगिन

Mahatma Gandhi gramin seva Kendra 2022

E shram card Nipun Yojana मे आवेदन करने की प्रक्रिया | Nipun yojana registration online

  • सबसे पहले आवेदक को इसी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट स्किल इंडिया पोर्टल https://www.skillindia.gov.in/ को ओपन करना होगा। 
  • जिससे इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा

E shram nipun yojana register

  • वेबसाइट के होम पेज पर Register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • जिससे रजिस्ट्रेशन करने के लिए फार्म दिखाई देने लगेगा
  • इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ कर भर दे। 

E shram nipun yojana register1

  • इसके बाद Register  बटन पर क्लिक करें। 
  • जिससे E shram card Nipun Yojana में आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

पूछे जाने वाले प्रश्न 

E shram card Nipun Yojana क्या है?

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्यालय मंत्रालय के द्वारा देश के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले 1 लाख श्रमिकों के प्रतिभा को निखारने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह E shram card Nipun Yojana की शुरुआत की गई है इस योजना के माध्यम से रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग और फ्रेश स्किलिंग के माध्यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देने के लिए पहल की गई है। 

E shram card Nipun Yojana मे आवेदन कैसे करें?

इसी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट स्किल इंडिया पोर्टल को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
जिससे रजिस्ट्रेशन करने के लिए फार्म दिखाई देने लगेगा।
इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ कर भर दे।
इसके बाद Register  बटन पर क्लिक करें।
जिससे E shram card Nipun Yojana में आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

E shram card nipun Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश निर्माण कार्य क्षेत्रों में जुड़े श्रमिकों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग, काम करने के नए-नए तरीके बताना और सर्टिफिकेट देना है जिससे श्रमिकों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की श्रम कार्ड निपुण योजना क्या है इस योजना का उद्देश्य क्या है इस योजना से कौन-कौन से लाभ प्राप्त होगा और इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए इन सब के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे और यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों परिजनों के साथ शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Share us friends

Leave a Comment