ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 |श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Google News Follow

श्रम विभाग ने सभी असंगठित मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कार्ड को बनाना शुरू किया है E shram card registration आप अपने मोबाइल से या फिर किसी भी ऑनलाइन सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं। E shram card के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है यह बिल्कुल फ्री है जिन मजदूरों का श्रमिक कार्ड बन गया है उन लोगों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा अगर आप भी E Shram Card Registration करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आइए जानते हैं कि श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, E shram card registration कैसे करें और इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है। 

 

E shram card registration

 

E shram card Online apply Required Documents

E shram card registration के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उन दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

  • श्रमिक भारत का निवासी होना चाहिए
  • श्रमिक का बैंक पासबुक होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • समग्र आईडी 

E shram card registration | ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

E Shram card registration आप घर बैठे ही खुद से कर सकते हैं आइए जानते हैं E shram card registration करने का प्रोसेस क्या है यहां पर स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है

  • सबसे पहले आपको E Shram card registration करने के लिए श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ को ओपन करना होगा
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद ई श्रम पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। 

E shram card registration1

  • इसके बाद राइट साइड में self registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

E shram card registration2

  • क्लिक करते ही e shram card self registration का फार्म ओपन हो जाएगा। 
  • यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको लिख कर वेरीफाई कर दें
  • इसके बाद ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन का फार्म फार्म ओपन हो जाएगा जिसमें कई सारी जानकारियां पूछी जाएंगी जिसको अच्छी तरह से भरना है वह कौन-कौन सी जानकारियां हैं आइए विस्तार से जानते हैं। 

पर्सनल जानकारी आधार कार्ड के अनुसार 

यहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी आधार के अनुसार भरना है जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, पता, पिन कोड, जिला इत्यादि भरने के बाद continue to enter other detail ऑप्शन पर क्लिक करें। 

पर्सनल जानकारी

यहां पर आपको कुछ और पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पिता का नाम, आप विवाहित हैं या नहीं, अपनी कैटेगरी, ब्लड ग्रुप और अगर यदि आप किसी को नामिनी बनाना चाहते हैं तो yes बटन पर टिक करें इसके बाद save and continue पर क्लिक करें। 

इन्हे भी जाने –

E shram card nipun Yojana 2022 | 2 लाख  का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करें

Mahatma Gandhi gramin seva Kendra 2022

Digital gramin seva | डिजिटल ग्राम सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन | डिजिटल ग्राम सेवा लॉगिन

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी जाने पूरी जानकारी 2 मिनट में

Fill address

यहां पर अब आपको अपना एड्रेस की जानकारी भरना है जैसे कि आपका राज्य कौन सा है, मकान नंबर, जिला, पिन कोड और आप इस पते पर कितने वर्षों से रह रहे हैं इसकी जानकारी सेलेक्ट करके sev and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

शैक्षणिक योग्यता

यहां पर अब आपको अपनी शिक्षा से संबंधित जानकारी को भरना है जैसे कि आप कितना पढ़े हैं या फिर नहीं अगर आप चाहे तो अपनी अंकसूची भी अपलोड कर सकते हैं अन्यथा इस ऑप्शन को ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद अपनी इनकम भरना है कि आप महीने में कितना कमाते हैं यह सब जानकारी भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें। 

काम करने की जानकारी

यहां पर आपको अपने काम करने से संबंधित जानकारी देना है कि आप क्या काम करते हैं उसका कोड नंबर लिखना है यह कोड नंबर आपको click to view  NCO code list पर क्लिक करके मिल जाएगा इसके बाद यह काम आप कितने वर्षों से कर रहे हैं यह जानकारी देना है फिर sev and continue पर क्लिक करना है। 

बैंक जानकारी

अब आपको यहां पर अपने बैंक खाते की जानकारी भरना है जैसे अपना नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, यह भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें। 

इसके बाद आपके सामने पूरा फार्म दिखाई देने लगेगा जिसको अच्छी तरह से चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है यदि किसी प्रकार की गलती है तो उसको सुधार कर ले और यदि सभी भरी गई जानकारी सही है तो submit बटन पर क्लिक कर दें। 

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका श्रमिक कार्ड बनकर दिखाई देने लगेगा इस कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता इत्यादि जानकारी दिखाई देगी इस प्रकार से आपका यह ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। 

इन्हे भी जाने –

Pradhan mantri awas Yojana list me apna Naam kaise dekhe

PM SHRI YOJANA के अंतर्गत 14500 स्कूलों में किया जाएगा विकास और उन्नयन

पूछे जाने वाले प्रश्न 

ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

सबसे पहले आपको ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ को ओपन करना होगा
वेबसाइट ओपन होने के बाद ई श्रम पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। 
इसके बाद राइट साइड में self registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

1. ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ को ओपन करना होगा
2. राइट साइड में self registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
3. e shram card self registration का फार्म ओपन हो जाएगा। 
4. यहां अपना आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
5. अब OTP आएगा उसको लिख कर वेरीफाई कर दें।
6. ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन का फार्म फार्म ओपन हो जाएगा उस फार्म को भरें और submit करे। आपका E shram card registration पूरा हो जाएगा और श्रमिक कार्ड बन जाएगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से, E shram card registration कैसे कर सकते हैं, इसको बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसके बारे में अच्छी तरह से आप लोगों को समझ में आ गया होगा यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और ऐसे ही पोस्ट पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

Share us friends

Leave a Comment