Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सब को यह बताने वाले हैं कि समग्र पोर्टल क्या है Samagra id kya hai इसे कैसे बनाया जाता है? Samagra id से क्या लाभ होता है या कितने प्रकार की होती है और इसको बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और इसके साथ ही आप कैसे परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं, मोबाइल नंबर से Samagra id कैसे निकालें और किसी के नाम से Samagra id कैसे सर्च करें यह सब जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

 

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

Samagra id kya hai

Samagra id एक प्रकार का ऐसा कार्ड होता है जिसमे आपके पूरे परिवार की जानकारी लिखी होती है जोकि सरकार के पास इसका पूरा डाटा रहता है आप सब लोग यह तो जानते ही हैं कि भारत सरकार में हर एक नागरिक के पहचान के लिए  वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड का होना जरूरी है यदि हमारे पास आधार कार्ड नहीं है तो हमें सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है।

उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने (Sssm ID) समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन समग्र परिवार आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं! जिससे कि मध्यप्रदेश में रह रहे सारे लोगों को अपना समग्र आईडी बनवाना होगा! सरकार द्वारा यदि किसी योजना को शुरू किया जाता है। 

इस कार्ड के माध्यम से सरकार को इस बात की जानकारी हो जाती है! कि कौन लोग इस योजना के पात्र हैं और कौन नहीं। अब आप जान गए होगे की Samagra id kya hai और अब जानते है की Samagra id  कैसे बनाए। 

इसे भी पढ़े –

Samagra Portal Aadhar ekyc 2023 | समग्र आईडी e-kyc कैसे करें

Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Ladli Bahana Yojana आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे

Sssm ID / समग्र आईडी कैसे बनाएं

समग्र परिवार आईडी कार्ड के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आपकी और आपके परिवार की सारी जानकारी को एकत्रित कर ली जाती है! और यह सारा डाटा ऑनलाइन स्टोर कर लिया जाता है इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है कि इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी कई बार ऐसा होता है कि किसी पात्र व्यक्ति को इसका लाभ ना मिलकर किसी अन्य व्यक्ति को इसका लाभ मिल जाता है और पात्र व्यक्ति इस स्कीम का लाभ लेने से वंचित हो जाता है। 

इस समग्र आईडी की आवश्यकता ज्यादातर बीपीएल कार्ड बनाने के लिए किया जाता है यदि व्यक्ति के पास समग्र आईडी है तो वह बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है अन्यथा नहीं।

BPL full form in Hindi | बीपीएल का फुल फॉर्म क्या है

समग्र पोर्टल

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी योजनाओं को सरलीकरण करने के लिए! केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को! सरल एवं सहज ढंग से प्रभावी बनाने के लिए व लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समग्र पोर्टल को लांच किया गया है। 

इसमें नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है जिससे कि वह अपनी Samagra id को जान सकता है और समग्र में परिवार अथवा सदस्य को पंजीकृत कर सकता है और इसके साथ ही समग्र फाइल को अपडेट भी कर सकते हैं।

यह भी जाने –

ladli laxmi yojna mp प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana

Pradhan mantri awas Yojana list me apna Naam kaise dekhe

Debit card and Credit card difference in hindi | ATM card kya hai

समग्र आईडी जाने

इसके अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी सहायता से Samagra id को जान सकते हैं

  • समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • परिवार आईडी से
  • परिवार सदस्य आईडी से
  • मोबाइल नंबर से
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • जिलेवार पेडेंसी रिपोर्ट

समग्र मे परिवार/सदस्य पंजीकृत करें

इस ऑप्शन का उपयोग करके परिवार या सदस्य को समग्र में ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं इसमें निम्न ऑप्शन दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है

  • ईकेवाईसी के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें
  • परिवार को पंजीकृत करें
  • सदस्य पंजीकृत करें
  • आधार ईकेवाईसी करें
  • समग्र कार्ड प्रिंट करें
  • समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें

इसके अंतर्गत समग्र में अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं जिसमें निम्नलिखित ऑप्शन दिए गए हैं

  • ईकेवाईसी के माध्यम से जन्मतिथि नाम एवं लिंग अपडेट करें
  • जन्मतिथि अपडेट करें
  • नाम अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • शैक्षिक योग्यता अपडेट करें
  • जाति अपडेट करें
  • आय प्रमाण पत्र अपडेट करें
  • मूल निवास प्रमाण पत्र अपडेट करें
  • डुप्लीकेट सदस्य पहचाने
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  • सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन रिक्वेस्ट सर्च करें
  • परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन रिक्वेस्ट सर्च करें। 

समग्र परिवार ID मे सदस्य (member Add) का नाम कैसे जोड़े 

  • एमपी पात्रता पर्ची मे परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए https://samagra.gov.in/  वेबसाइट को ओपन करना होगा
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद इसका होम पेज दिखाई देने लगेगा। 

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

  • इसके बाद नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करने पर समग्र नागरिक सेवा का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें सदस्य पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें सदस्य का नाम जोड़ने से संबंधित दिशा निर्देश दिखाई देगा इसको ध्यान से पढ़ें इसके बाद नीचे की ओर परिवार समग्र आईडी लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें समग्र आईडी और कैप्चा कोड लिखें और परिवार विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। 

patrata parchi add member1

  • इसके बाद आपके सामने परिवार की सभी पंजीकृत सदस्यों की जानकारी  दिखाई देने लगेगी इसके नीचे Add Member का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

patrata parchi add member2

  • इसके बाद एक फार्म ओपन होगा जिसमें सदस्य की सभी जानकारी को लिखें और इसके बाद Add Member in family पर क्लिक करें।

patrata parchi add member3

  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेंबर जोड़ने के लिए ओटीपी आएगा जिसको लिखकर के submit कर दें
  • इसके बाद समग्र आईडी में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा यहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करके submit बटन पर क्लिक करें

इस प्रक्रिया के द्वारा समग्र परिवार आईडी मे किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। 

Samagra ID download | समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें 

Samagra id को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं अपनी Samagra id को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Samagra id की वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करें।

samagra id

  • इसके बाद समग्र आईडी जाने के नीचे परिवार आईडी से ऑप्शन पर क्लिक करें।

samagra card

  • जिससे समग कार्ड प्रिंट करें का पेज ओपन होगा जिसमें अपनी 8 अंक वाली परिवार आईडी को लिखें और कैप्चा कोड को लिखकर समग्र कार्ड प्रिंट करें बटन पर क्लिक करना होगा।

parivar id print

  • क्लिक करते ही आपके परिवार की समग्र आईडी ओपन हो जाएगी। 
  • इसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक करें जिससे प्रिंट करने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा आप इसे प्रिंट कर सकते हैं ।

save samagra

  • या फिर इसे सेव करने के लिए प्रिंटर के नाम पर क्लिक करके save as PDF को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।

Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

Samagra Parivar ID के लाभ

  • Samagra id कार्ड जिन परिवारों के पास होगा वही लोग योजना का लाभ आसानी से ले सकते है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सभी जानकारियों के बारे में आप समग्र आईडी पर पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • Samagra id कार्ड के बनाने से सरकार और लोगों के बीच पारदर्शिता बनी रहती है।
  • इस कार्ड के बनने से सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दिया जाता है और साथ ही होने वाले भ्रष्टाचार में भी कमी आती है।
  • जब आप अपने बच्चे का एडमिशन किसी भी स्कूल में करवाते हैं तब वहां भी आपको Samagra id देनी पड़ती है।
  • यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो समग्र परिवार आईडी का होना अति आवश्यक है।
  • अगर आप बीपीएल कार्ड बनवाना चाहते हैं तभी आपके पास समग्र परिवार आईडी का होना जरूरी होता है।
  • यदि प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी योजना चलाई जाती है तो उसमें आपको आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि सरकार के पास आपका डाटा पहले से ही मौजूद रहता है यदि आप योजना के पात्र होते हैं तो आपको योजना का लाभ आपको दे दिया जाएगा।
  • यदि आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब भी आपके पास Samagra id का होना जरूरी है।

समग्र परिवार आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इन्हे भी जाने –

E Aadhar download online । आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022

Google map पर अपने घर या दुकान का लोकेशन कैसे डालें?

समग्र आईडी के प्रकार

samagra आईडी दो प्रकार की होती है

  1. परिवार समग्र आईडी – परिवार समग्र आईडी 8 अंक की यूनिक आईडी होती है जो कि एक परिवार को दी जाती है।
  2. सदस्य समग्र आईडी – सदस्य आईडी 9 अंकों की होती है और यह परिवार के हर एक सदस्य को यह कार्ड दिया जाता है और यह कार्ड सिर्फ उन्हीं को दिया जाता है जिनका कि परिवार समग्र आईडी में पंजीकरण किया गया है अगर आप का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी बनाते समय नहीं किया गया है तब आपको सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाएगी।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें

  • समग्र आईडी नाम से सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल के वेबसाइट को ओपन करना होगा।

samagra name search

  • इसके बाद समग्र आईडी जाने के नीचे दिए गए समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

samagra kya

  • जिससे एक नया पेज ओपन होगा नीचे की ओर स्क्रॉल करके तीन नंबर के ऑप्शन परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

समग्र सर्च

  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें कुछ जानकारी जैसे कि जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, सरनेम, ग्राम पंचायत जॉन, वार्ड और इसके बाद कैप्चा कोड लिखकर खोजें पर क्लिक करें।

समग्र आईदी जाने

  • क्लिक करते ही आपका नाम की सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। 
  • इस तरह आप अपने नाम से अपनी समग्र आईडी को जान सकते हैं।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी को निकालने के लिए आपके समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए तभी आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी को निकाल सकते हैं ।

  • इसके लिए आपको समग्र आईडी के वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करना होगा।

mobile नंबर से samagra

  • इसके बाद समग्र आईडी जाने के नीचे मोबाइल नंबर से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

samagra id dekhe

  • जिसमें समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें का पेज ओपन होगा इसके बाद सदस्य का मोबाइल नंबर को लिखें और सदस्य का आयु वर्ग को सेलेक्ट करें और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को लिख दें इसके बाद कैप्चा कोड को लिखें और इसके बाद देखें ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

समग्र id jaane

  • क्लिक करते ही आपकी समग्र आईडी दिखाई देने लग जाएगी।

पूछे जाने वाले प्रश्न 

समग्र आईडी मतलब क्या होता है?

समग्र आईडी एक प्रकार का ऐसा कार्ड होता है जिसमे आपके पूरे परिवार की जानकारी लिखी होती है जो कि सरकार के पास इसका पूरा डाटा रहता है।
मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन समग्र परिवार आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं! जिससे कि मध्यप्रदेश में रह रहे सारे लोगों को अपना समग्र आईडी बनवाना होगा! अगर सरकार द्वारा यदि किसी योजना को शुरू किया जाता है तो इस कार्ड के माध्यम से सरकार को इस बात की जानकारी हो जाती है! कि कौन लोग आने वाले योजना के पात्र हैं और कौन नहीं।

समग्र आईडी कितने दिन में बनती है?

समग्र आईडी के लिए आवेदन करने के 2 दिन से एक सप्ताह के बीच बन जाता है।
इसकी जानकारी आप को sms के जरिये मिल जाती है अगर आप ने आवेदन करते वक़्त अपना मोबाइल भी दिया हो तब और sms नही आए तो आप अपने पंचायत के रोजगार सहायक से भी जानकारी ले सकते है।

समग्र आईडी की आवश्यकता क्यों है

यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो समग्र परिवार आईडी का होना अति आवश्यक है।

Sssm ID का full form क्या है?

Sssm ID का full form समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन है।

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि Samagra id kya hai और यह कितने अंकों की होती है मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें किसी के नाम से समग्र आईडी कैसे सर्च करें यह जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

धन्यवाद!

Share us friends

Leave a Comment