हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानने वाले हैं कि ऑनलाइन mobile recharge kaise kare आप लोग भी हर महीने रिचार्ज करवाते ही होंगे अगर आप खुद से अपना mobile recharge कर ले तो कैसा रहेगा हां आप खुद अपना मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं अगर आप भी mobile recharge करना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
अधिकतर लोग अपना मोबाइल खुद रिचार्ज ना करके वह किसी दुकान में जाकर रिचार्ज करवाता है इससे समय का भी काफी नुकसान होता है और दुकानदार अपना चार्ज भी ले लेता है इस नुकसान से बचने के लिए आपको अपना मोबाइल को स्वयं रिचार्ज करना सीख लेना चाहिए इस पोस्ट में मैं phonepe, Google pay, Paytm app, jio, vI, Airtel से रिचार्ज कैसे किया जाता है, विस्तार से बताने वाले हैं आप जिस भी तरीके का इस्तेमाल करना चाहे कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं mobile recharge kaise kare
mobile recharge kaise kare
mobile recharge करने का सबसे आसान और सरल तरीका UPI payment है! इसके अंतर्गत phonepe, Google pe, और Paytm app सबसे ज्यादा पापुलर है! इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर कोई भी प्लान को सेलेक्ट करके! और लिंक बैंक अकाउंट, ATM कार्ड या वॉलेट से पेमेंट करके रिचार्ज कर सकते हैं! इनके द्वारा रिचार्ज करने से ऑफर के तहत कुछ कैशबैक भी मिल जाता है! जिससे आपके कुछ पैसों की बचत हो जाती है! तो चलिए अब जानते हैं की इन एप के द्वारा कैसे रिचार्ज किया जाता है।
paytm se mobile recharge कैसे करें
पेटीएम एप से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद अपने बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड को लिंक कर लेना है पेटीएम एप में ही mobile recharge का ऑप्शन दिया रहता है जिसको सेलेक्ट करें अपना मोबाइल नंबर डालें और कोई भी प्लान को सेलेक्ट करें उसके बाद पेमेंट कर दें जिससे आपका mobile recharge हो जाएगा नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताया गया है।
- सबसे पहले Paytm app को ओपन कर ले।
- नीचे की ओर स्क्रॉल करके mobile recharge ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद अपने जरूरत के हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद Pay बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें यहां पर Debit card/Credit card, UPI,Netbanking इनमें से किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
UPI से पेमेंट करने के लिए Paytm के साथ बैंक अकाउंट को लिंक कर ले! मोबाइल में उस सिम को डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर, एक्सपीरी date और CVV नंबर को लिखें और OTP आने पर वेरीफाई करें आपका मोबाइल रीचार्ज हो जाएगा ।
इन्हे भी जाने –
mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था
PAN card kaise banaye mobile se | घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
Digilocker | Digilocker kya hai | डिजिलॉकर: अब डॉक्यूमेंट खो जाने की नहीं होगी चिंता
UPI kya hai | UPl कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में
Google pay se mobile recharge कैसे करें
Google pay से रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर ऐप को इंस्टॉल कर ले! और इसमें अपना बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड को लिंक करें! इसके बाद Recharge ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर लें और Pay बटन पर क्लिक कर दें आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा इसके लिए भी आपके बैंक मे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को add कर लेना है जिसकी सहायता से आप पेमेंट कर पाएंगे यह प्रक्रिया नीचे की ओर विस्तार से बताया गया है।
- सबसे पहले आप Google pay app को ओपन कर ले।
- इसके बाद Recharge ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जिसे रिचार्ज करना है।
- ऑपरेटर को सेलेक्ट कर ले और continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद Pay बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक अकाउंट या डेबिट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दें।
- आपका मोबाइल सफलतापूर्वक रिचार्ज हो जाएगा।
इन्हे भी जाने –
Paytm Account kaise banaye 2022
Bina sim ke whatsapp kaise chalaye । बिना Mobile Number के whatsapp कैसे चलाये
BSNL sim ka number Kaise nikale । BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे
phonepe se mobile recharge kaise kare
Phonepe से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले bank account से लिंक मोबाइल नंबर से signup कर ले उसके बाद अपना बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड को लिंक करें इसके बाद phonepe के होम पेज पर मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर प्लान को सेलेक्ट कर ले और पेमेंट कर दें जिससे आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।
- इसके लिए phonepe के होम पेज पर mobile recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर को लिखें।
- इसके बाद किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर ले और एरो पर क्लिक करें।
- इसके बाद continue with वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद बैंक अकाउंट से लिंक या डेबिट कार्ड की डिटेल को लिखें।
- और फिर Pay बटन पर क्लिक करें। फिर OTP डाले और Recharge पर क्लिक करे ।
- आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।
इस प्रकार से किसी भी UPI पेमेंट की सहायता से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
jio ka recharge kaise kare
jio सिम को रिचार्ज करने के लिए my jio app को इंस्टॉल करके ओपन कर ले इसके बाद my jio app में signin करके मेनू बटन पर क्लिक करें और फिर recharge your number पर क्लिक करें फिर Buy पर क्लिक करके प्लान को सेलेक्ट कर ले इसके बाद UPI,ATM card, नेट बैंकिंग या वॉलेट से पेमेंट कर दें इस प्रकार से आप जियो सिम का रिचार्ज कर सकते हैं अधिकतर जिओ यूजर my jio app के द्वारा ही रिचार्ज करते हैं इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है।
- My jio app के बाएं कोने पर बने मेनू आईकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद recharge your number के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद किसी भी प्लान को सेलेक्ट करके Buy बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPI, net banking, debit/credit card से payment कर दे।
- इसके बाद कार्ड की जरूरी इंफॉर्मेशन को लिख दें और Pay बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP को लिखें।
- इस प्रक्रिया से आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।
इन्हे भी जाने –
Bina sim card ke call kaise kare । बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें
Vi Ka Number Kaise Nikale? Vi Ka Number Kaise Check Kare?
facebook id kaise banaen । facebook की id कैसे बनाएँ
sim port kaise kare 2022 में । किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
Airtel ka recharge kaise kare
एयरटेल सिम को Airtel thanks app से रिचार्ज कर सकते हैं इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन कर ले और मोबाइल नंबर को डालकर signup करें इसके बाद Airtel thanks के होम पेज पर recharge या recharge now के बटन पर क्लिक करें और प्लान को सेलेक्ट कर पेमेंट कर दें जिससे आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा Airtel thanks app में भी आप बैंक अकाउंट, ATM card को लिंक कर सकते हैं और इससे रिचार्ज करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है।
- Airtel thanks के होम पेज पर Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- app में दिए हुए किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद continue with के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- फिर UPI, ATM card, net banking, debit/credit card से payment कर दे।
- जिससे आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।
VI (Vodafone/Idea) ka recharge kaise kare
VI (Vodafone/Idea) का रिचार्ज करने के लिए किसी भी UPI Payment का प्रयोग करके कर सकते हैं इसमें अपना मोबाइल नंबर को लिखकर प्लान को सेलेक्ट करें फिर bank account, debit/credit card या net banking से पेमेंट कर देने के बाद आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।
निष्कर्ष
मैंने यहां पर मोबाइल रिचार्ज करने के सारे तरीके को बता दिया हूं जिसका उपयोग करके आप मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट mobile recharge kaise kare कॉपी पसंद आया होगा और आपको मोबाइल रिचार्ज करने में कोई परेशानी नहीं होगी अगर आपको कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें एसे ही जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद!