Google News | Follow |
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि paytm account kaise banaye आजकल हर जगह सारे काम डिजिटल तरीके से होने लगे हैं और इस डिजिटल जमाने में लोग जगह-जगह भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना पसंद करते हैं इसलिए हम पेटीएम का उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिजली बिल, पानी, गैस पर आदि और पैसों का लेन देन कर सकते हैं।
![Paytm Account कैसे बनाए और अपने बैंक से कैसे लिंक करे [2023] paytm account kaise banaye](https://moralblog.in/wp-content/uploads/2022/06/paytm.webp)
पेटीएम भी एक ई वॉलेट कंपनी है जिसका उपयोग करके हम ऑनलाइन मनी ट्रांसफर या डिजिटल तरीके से लेन देन कर सकते हैं लेकिन इसका उपयोग करने से पहले आपका पेटीएम अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि पेटीएम अकाउंट बनाएं बिना आप इसका उपयोग नहीं कर सकते लेकिन आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में paytm account kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं लेकिन इससे पहले यह जान ले की पेटीएम क्या है।
पेटीएम क्या है | Paytm kya hai
हेलो दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि पेटीएम क्या है! तो मैं आपको यह बता दूं की Paytm एक इंडियन ई-कॉमर्स पेमेंट सिस्टम एंड ई वॉलेट कंपनी है! Paytm का पूरा नाम petro mobile है! जिसे भारत के ही विजय शेखर शर्मा जी ने भारत में ही अगस्त 2010 को लांच किया था! परंतु यह उस समय बहुत ज्यादा प्रचलित नहीं था! लेकिन जब भारत सरकार की तरफ से 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया गया! तो पेटीएम वॉलेट की लोकप्रियता आसमान को छूने लगी।
वर्तमान में Paytm को 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है! प्ले स्टोर में इसकी 4.5 स्टार रेटिंग है जिससे आप समझ ही गए होंगे कि यह एक कितना पॉपुलर है और यूजर द्वारा कितना पसंद किया जाता है और Paytm के जरिए आप बड़ी आसानी से अपने ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन बुकिंग, मूवी टिकट, डीटीएच रिचार्ज, ट्रेन रिजर्वेशन, flight ticket, पानी बिल, गैस, बिजली बिल आदि बहुत सारे काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
PAN card kaise banaye mobile se | घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
Digilocker | Digilocker kya hai | डिजिलॉकर: अब डॉक्यूमेंट खो जाने की नहीं होगी चिंता
paytm account kaise banaye
Paytm पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है! इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं! एक तो Paytm पर वेबसाइट से अकाउंट बना सकते हैं और दूसरा Paytm एप्लीकेशन द्वारा आज हम आपको पेटीएम ऐप द्वारा Paytm पर अकाउंट बनाना सिखाएंगे क्योकि ज्यादातर लोग Paytm एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो आइए देखते हैं paytm account kaise banaye आप बस नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करके अपना Paytm अकाउंट बना सकते हैं।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Paytm का app डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- अब आप मोबाइल में Paytmएप्लीकेशन को ओपन करना है।
- Paytm एप्लीकेशन खुलने पर बाएं तरफ दिखाए गए Login to paytm के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे! Login or create a new account इनमें से आपको create a new account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा जिस पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल दें और proceed security पर क्लिक करें।
- अगर आपका कोई मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक है तो आप अपना वही मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक परमिशन मांगेगा जिसको आप Allow कर दें फिर आपके नंबर पर एक 6 अंकों का otp आएगा ओटीपी डालने के बाद conform कर दें।
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे-
- link bank account
- I will link bank account later
link bank account
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Paytm app सीधे आपके उस बैंक अकाउंट से लिंक करेगा! जो मोबाइल नंबर आपने अपने Paytm अकाउंट बनाते समय दिया था उस मोबाइल नंबर पर जो बैंक अकाउंट लिंक होगा और अगर आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना चाहोगे तो Paytmएप आपके अकाउंट नंबर और ATM कार्ड के मदद से आपका बैंक अकाउंट लिंक कर देगा और इन सारे मेथड से आप अपने Paytm ऐप में तुरंत ही अपना एक यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
जिसकी मदद से आप किसी को भी अपने उस बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं या किसी और से अपने उस अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं रिचार्ज, शॉपिंग, बिजली बिल, पानी बिल, गैस, मूवी टिकट, रेलवे रिजर्वेशन, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि ढेर सारी काम आप इसका amount आपके बैंक अकाउंट से कटेगा जो बैंक अकाउंट आपने लिंक किया है।
इन्हे भी जाने –
Facebook account को delete कैसे करें
Email ID kaise banaye ? मोबाइल में Email ID कैसे बनाए ?
I will link bank account later
इस प्रोसेस का उपयोग आप को तब करना चाहिए! जब आपके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है तब इसमें आपको एक Paytm वॉलेट बनाना पड़ेगा जिसमें आपको अमाउंट ऐड करना पड़ेगा या किसी और के बैंक अकाउंट से या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा डलवाना पड़ेगा जिसका उपयोग आप अपने सारे transaction को करने के लिए कर पाएंगे अगर आप अपने बैंक अकाउंट को इसमें लिंक करेंगे तो आप खुद भी पेटीएम वॉलेट मेंअपने बैंक से पैसे add कर पाएंगे।
- क्योंकि जब आप अपना बैंक अकाउंट इसमें लिंक रहेगा! तो आप अपना सारा काम सारे ट्रांजैक्शन यूपीआई आईडी से ही कर लेंगे! तो आपको पेटीएम वॉलेट की जरूरत बहुत कम करनी पड़ेगी।
- अगर आप इस मेथड का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको Paytm के KYC जरूर करवानी पड़ेगी! जिससे आपको पेटीएम अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही करवाना होगा नहीं तो आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
- तो आप अपने सुविधा अनुसार इन दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके सारे process कंप्लीट कर सकते हैं Paytm KYC केवाईसी के लिए आप किसी भी पेटीएम शॉप Paytm KYC सेंटर में जाकर आप 5 मिनट में अपना केवाईसी करवा सकते हैं और पेटीएम अकाउंट का सारा बेनिफिट ले सकते हैं।
लिंक बैंक अकाउंट या आई विल लिंक बैंक लेटर
अगर आप एक पेटीएम अकाउंट बना रहे हैं तो ध्यान देने वाली दो बातें हैं! जो कि आपको या जो भी पेटीएम अकाउंट बना रहा है उसे किस ऑप्शन के द्वारा अकाउंट बनाना चाहिए।
- आपके पास अगर एक बैंक अकाउंट है तो पहला ऑप्शन ही सबसे बढ़िया है! क्योंकि इसके उपयोग करने से आप दूसरे ऑप्शन में ढेर सारी होने वाली परेशानियों से बचते हैं।
- पहले ऑप्शन को सुनने के बाद जब आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर देते हैं तब Paytm app आपकी सारी जरूरी जानकारी ले लेता है और आपको किसी भी जानकारी को दोबारा देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे अपने Paytm वॉलेट पर पैसे डाल सकते हैं जो कि सबसे बढ़िया बात है क्योंकि आपको पैसे डालने के लिए किसी भी और व्यक्ति को नहीं बोलना पड़ेगा।
- इसलिए कुल मिलाकर अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है! या आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक नहीं करवाना चाहते! तो आपको दूसरे ऑप्शन के अनुसार पेटीएम अकाउंट बनाना चाहिए नहीं तो पहला ऑप्शन ही सबसे बेस्ट तरीका है।
UPI kya hai | UPl कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में
QR code kya hai | QR code कैसे बनाएं | QR code कैसे स्कैन करें पूरी जानकारी (2 मिनट में)
Paytm अकाउंट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें
- आप अपने पेटीएम अकाउंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी किसी और दूसरे व्यक्ति के साथ कभी भी शेयर ना करें।
- पेटीएम से आप 1 दिन में कम से कम मैक्सिमम 1 लाख यह 1 दिन में 20 ट्रांजैक्शन या 1 घंटे में 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- Online payment gateway app की दुनिया में पेटीएम एप अभी तक इंडिया का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला पेमेंट ऐप बन गया है।
- पेटीएम यूपीआई से आप किसी भी दूसरे पेमेंट एप्प के यूपीआई ऐड्रेस या बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
- पेटीएम app द्वारा आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से ही पैसे भेज या मंगा सकते हैं! अगर वह मोबाइल नंबर से कोई भी यूपीआई या कोई भी पेमेंट एप्स बना हो।
- किसी भी प्रकार की कोई परेसानी होने पर या कोई भी समस्या आने पर आप पेटीएम एप के कस्टमर केयर नंबर 0120 4456 456 पर कांटेक्ट करके सहायता ले सकते हैं।
- आप पेटीएम या इन जैसे पेमेंट एप का उपयोग रोज-रोज के छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन के लिए ही करें! किसी भी बड़े ट्रांजैक्शन के लिए आप अपने बैंक मैं जाकर ही बड़े ट्रांजैक्शन करें! क्योंकि यहां कुछ भी होता है तो आपका बैंक संभाल लेगा! लेकिन पेमेंट एप के मामलों में हर बार ऐसा नहीं होता।
पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या पेटीएम अकाउंट को बिना किसी बैंक अकाउंट के उपयोग किया जा सकता है?
जी हां आप बिल्कुल ऊपर बताए गए दूसरे मेथड से अकाउंट बनाकर पेटीएम वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं और किसी दूसरे के सहायता से अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे मागवा सकते हैं जिसके पास भी पेटीएम अकाउंट का बैंक अकाउंट है।
क्या पेटीएम अकाउंट को बिना केवाईसी किए उपयोग किया जा सकता है?
जी बिल्कुल आप ऊपर बताए गए पहले ऑप्शन के द्वारा लिंक विथ बैंक का उपयोग करके अपना पेटीएम अकाउंट बनाएंगे! तो अपने पेटीएम यूपीआई की उपयोग से सारा ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और यही सबसे बेस्ट तरीका होता है।
Paytm QR code क्या होता है
QR code का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है जिसमें आपको अपने पेटीएम का QR code या ऐसे किसी भी पेमेंट एप के QR code के द्वारा कोई भी ट्रांजैक्शन करने के लिए बस QR code को स्कैन करके ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि paytm क्या है, paytm account kaise banaye इसका उपयोग क्या है यह जानकारी विस्तार से बताई गई है यह आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी यह आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ऐसे ही ओर जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद!