Samagra Portal Aadhar e-KYC Status | e-KYC स्थिति कैसे देखें

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में samagra portal e KYC status कैसे चेक करें यानी समग्र आईडी ई-केवाईसी की स्थिति कैसे देखें (samagra aadhar e-kyc status) के बारे में बताने वाला हूं, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा समग्र पोर्टल पर राज्य के सभी लोगों का समग्र सदस्य आईडी बनाई गई है। इस सदस्य आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ उनको दिया जाता है लेकिन जिन लोगों ने समग्र आधार ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन लोगों को इस योजना का लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंच पाता है।

samagra aadhar e-kyc status

समग्र आधार ईकेवाईसी के बाद उसका स्टेटस कैसे चेक करें, samagra aadhar e-kyc status बैंक खाते में आधार की स्थिति, NPCI, DBT की स्थिति कैसे चेक करें और अपना आधार कार्ड समग्र पोर्टल पर केवाईसी कैसे करें के बारे में बताया गया है। 

समग्र पोर्टल आधार ई-केवाईसी 2024

मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन किया जाता है और उनको एक यूनिक समग्र सदस्य आईडी दी जाती है इस आईडी की सहायता से व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे- स्कूल कॉलेज में छात्रवृत्ति एवं प्रवेश, पेंशन, किसानों को सब्सिडी दी जाती है यह सभी सुविधाएं नागरिकों को प्रदान करने के लिए समग्र ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। samagra portal पर बच्चे के जन्म के बाद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया गया है। 

लेकिन परिवार के सदस्यों का परिवार आईडी में नाम, जन्मतिथि या लिंग गलत रहता है और इसे सुधरवाने के लिए पंचायत मे या जनपद कार्यालय में जाना पड़ता है परंतु अब samagra Aadhar ekyc करके अपनी सदस्य आईडी प्रोफाइल को सुधार सकते हैं और यह काम आप खुद ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं और समग्र आधार ईकेवाईसी कर लेने के बाद samagra eKYC status देख सकते हैं और कम्प्युटर या मोबाइल से samagra eKYC status का print out भी निकाल सकते है। 

👉 Computer se Print Kaise Nikale 2023 – प्रिंट आउट निकालना सीखे

👉 Mobile से Print कैसे निकाले आसान तरीका [Updated app 2023]

अभी मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है जिसके लिए फार्म भरे जाएंगे लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए समग्र ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। 

अगर आपने समग्र ईकेवाईसी करवा लिया है तो आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं समग्र ईकेवाईसी स्टेटस कैसे देखते हैं। 

samagra aadhar e-kyc status | समग्र e-kyc स्थिति कैसे देखें

Samagra portal Aadhar NPCI, DBT ekyc status समग्र पोर्टल की वेबसाइट samgra.gov.in मे अपनी समग्र आईडी ईकेवाईसी का स्टेटस मे निम्न जानकारी को देख सकते हैं-

  • समग्र आईडी में आधार की स्थिति
  • बैंक खाता नंबर में आधार की स्थिति
  • डीबीटी सक्रिय की स्थिति

Samagra Aadhar e-kyc status check कैसे करें 

  • समग्र केवाईसी की स्थिति देखने के लिए samgra.gov.in को ओपन करें। 
  • होम पेज पर e-kyc स्थिति जाने लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी 9 अंक की सदस्य आईडी दर्ज करें। 
  • इसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके समग्र आईडी की स्थिति की जानकारी दिखाई देने लगेगी। 

इसे भी पढ़े –

Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करे [2023]

मध्यप्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें [2023]

आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें [2023]

Samagra portal Aadhar eKYC online

अपने समग्र आईडी मे आधार कार्ड को लिंक करने के लिए यानी केवाईसी करने के लिए आपके पास मुख्य रूप से तीन डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है। 

  • समग्र सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Samagra portal Aadhar eKYC करें 

  • समग्र ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samgra.gov.in को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद दिए गए लिंक eKYC करें पर क्लिक करें। 
  • अपनी सदस्य आईडी और कैप्चा दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें। 
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट भेजें। 
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके आगे बढ़े। 
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। 
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। 
  • जानकारी को सत्यापित करके अपडेट करें बटन पर क्लिक करें। 

पूछे जाने वाले प्रश्न 

मैं अपनी समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

समग्र केवाईसी की स्थिति देखने के लिए samgra.gov.in को ओपन करें और e-kyc स्थिति जाने लिंक पर क्लिक करें, फिर अपनी सदस्य आईडी दर्ज करें और इसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें। अब आपके समग्र आईडी की स्थिति की जानकारी आप को दिखाई देने लगेगी। 

समग्र आईडी ई-केवाईसी की स्थिति कैसे देखें?

समग्र केवाईसी की स्थिति देखने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) की वेबसाइट samgra.gov.in पर जाकर सदस्य आईडी की मदद से samagra e-kyc स्थिति देख सकते है।

samagra aadhar e-kyc status मे क्या-क्या देख सकते है?

समग्र आईडी ई-केवाईसी का स्टेटस मे निम्न जानकारी को देख सकते हैं।
👉 समग्र में आधार की स्थिति
👉 बैंक खाते में आधार की स्थिति
👉 डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति

अन्य महत्वपूर्ण लिंक –

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है | रजिस्ट्रेशन व पात्रता

लाडली बहना योजना फार्म कैसे भरें | Ladli Behna Yojana form 2023

Ladli Bahana Yojana आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे

Share us friends

Leave a Comment