आज की इस पोस्ट में digital gramin seva केंद्र के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूं अगर आप डिजिटल ग्रामीण सेवा के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में आपको Digital gramin seva Kendra registration 2022 कैसे करें Digital gramin seva के लाभ क्या है इसके फायदा क्या है और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है इसकी आईडी पासवर्ड लेने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है।
Digital gramin seva केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था इस पोर्टल पर देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं डिजिटल इंडिया के माध्यम से डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुआत किया गया है यह एक प्राइवेट कंपनी है जिस प्रकार से CSC सेंटर है उसी प्रकार से Digital gramin seva केंद्र है इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को digital gramin seva registration करना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही आवेदक को digital gramin seva के लॉगइन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है digital gramin seva login कर लेने के बाद इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक अपना स्वयं का digital gramin seva Kendra को शुरू कर सकते हैं इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को डिजिटल सेवा प्रदान करना है आइए अब जानते हैं डिजिटल ग्रामीण सेवा क्या है।
डिजिटल ग्रामीण सेवा क्या है | Digital gramin seva
Digital gramin seva देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल पर कई प्रकार की सुविधाएं देश के नागरिकों के लिए मौजूद है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इसके अतिरिक्त बैंकिंग से संबंधित सुविधाएं आदि इनके अलावा और अन्य कई सुविधाएं भी इस पोर्टल पर दिया गया है।
डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य
ऑनलाइन Digital gramin seva केंद्र का मुख्य उद्देश ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराना है जिससे कि उन्हें कहीं अन्य जगह जाने की जरूरत ना पड़े घर पर बैठकर ही Digital gramin seva केंद्र के सभी सुविधाओं का लाभ ले सकें ऑनलाइन डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पर निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे- मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, आधार कार्ड से संबंधित सुविधाएं और बैंक से संबंधित सुविधाएं के अलावा अन्य सुविधाएं भी ग्रामीण सेवा पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
Paisa nikal app kya hai | घर बैठे पैसा कमाए 2022
Digital gramin seva का शुभारंभ केंद्र सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के लिए किया गया है इस पोर्टल पर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन पोर्टल का लाभ कोई भी नागरिक ले सकता है इस अकेले पोर्टल पर कई प्रकार के काम किए जा सकते हैं डिजिटल ग्राम सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही ले सकते हैं।
डिजिटल ग्रामीण सेवा के लाभ
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ कैसे प्राप्त हो सकता है और क्या लाभ प्राप्त होगा इससे संबंधित जानकारी नीचे बताई जा रही है-
- इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ देश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद आवेदक को यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल लॉगिन करके सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया गया है।
- इस पोर्टल पर बैंकिंग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इन्हे भी जाने –
Pradhan mantri awas Yojana list me apna Naam kaise dekhe
PM SHRI YOJANA के अंतर्गत 14500 स्कूलों में किया जाएगा विकास और उन्नयन
E Aadhar download online | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022
Digital gramin seva registration के प्रकार
डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर तीन प्रकार के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रिटेलर रजिस्ट्रेशन
- डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन
- मास्टर डिसटीब्यूटर रजिस्ट्रेशन।
डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- दुकान का प्रूफ
Digital gramin seva portal पर उपलब्ध सुविधाएं
VAS services
- Recharges
- AEPS
- Money transfer
- BBPS
- credit card bill payment
- LIC bill payment
- insurance bill payment
- insurance enrollment
Banking services
- Hitachi ATM
- micro ATM
- Kiosk banking and CSP apply
- Android ATM machine
- Prepaid card apply
- Online account opening
- Loan
Travel services
- Hotel booking
- Bus booking
- Flight booking
- IRCTC
PAN card
- UTI
- NSDL
State certificate
- Income certificate
- Cast certificate
- Death and birth certificate
- Domicile certificate
- Disability certificate
- Other certificate
GST suvidha Kendra
- New GST registration
- GST return
- Company registration
- TDS
Other services
- Voter ID
- Driving license
- Passport
- Food license enrollment
- E-commerce
- EPFO
- Online FIR
इन्हे भी जाने –
Samagra id kya hai | समग्र आईडी कैसे बनाए? क्यो है यह जरूरी जाने पूरी जानकारी 2 मिनट में
ladli laxmi yojna mp प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
Digital gramin seva registration कैसे करें
Digital Gramin seva पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें-
- Digital gramin seva पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/ को ओपन करें।
- ओपन होने के बाद इसके होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद digital gramin seva registration का फार्म ओपन होगा।
- इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को लिखें।
- जैसे- शॉप नेम, ओनर नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, सिटी, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, दुकान का पता इन सभी जानकारी को लिखें।
- इसके बाद नीचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से digital gramin seva registration हो जाएगा।
Digital gramin seva login kaise kare
Digital gramin seva login करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको digital gramin seva की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- ओपन होने के बाद होम पेज पर लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करने का पेज ओपन होगा।
- यहां पर आपको लॉगइन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को लिखना है।
- इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका digital gramin seva portal ओपन हो जाएगा।
Digital gramin seva app download kaise kare
Digital gramin seva app को गूगल प्ले स्टोर में जाकर कर सकते हैं या फिर नीचे बताए गए स्टेट को फॉलो करके कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में digital gramin seva लिखकर सर्च करें।
- यहां पर आपको कई सारे app दिखाई देंगे इनमें से सबसे ऊपर वाले ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद install बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आपके मोबाइल फोन में डिजिटल ग्रामीण सेवा एप इंस्टॉल हो जाएगा।
Digital gramin seva portal helpline number
अगर आपको डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र कि काम से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो नीचे बताया गया है इन नंबरों पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर +91 8447744774, 8383 928 391
Email ID support@ digitalgraminseva.in
डिजिटल ग्रामीण सेवा लॉगिन कैसे करें?
डिजिटल ग्रामीण सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/ को ओपन करें होम पेज पर दिए गए लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड लिखकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
डिजिटल ग्रामीण सेवा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
हेल्पलाइन नंबर +91 8447744774, 8383 928 391
डिजिटल ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
डिजिटल ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपको digital gramin seva online portal से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बता दी गई है जिसमें डिजिटल ग्रामीण सेवा के लाभ, उद्देश, आवेदन कैसे कर सकते हैं, लॉगइन कैसे करें और अगर इस पोर्टल से संबंधित कोई समस्या आती है तो पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।