हम आज की पोस्ट मे जानेंगे की How to Convert eSim to physical Sim, eSim नेटवर्क प्रोवाइडर के लिए एक नई उपलब्धि है जिसे लोग पसंद भी काफी कर रहे है। लेकिन अभी भी esim हर मोबाइल मे सपोर्ट नही करता है इसलिए इसका उपयोग हर मोबाइल यूजर नही कर पा रहे है, कुछ लोग जो eSim का उपयोग कर रहे है वह भी किसी कारण वश अपने eSim को physical sim में convert करना चाहते है। लेकिन यह कैसे होगा इसी की पूरी जानकारी डीटेल से हम आपको बताने जा रहे है, अगर आप भी अपने eSim को physical sim में convert करना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
eSim क्या है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
How to Convert eSim to physical Sim | eSim को फिजिकल सिम में कैसे बदलें
हम यहाँ अब आपको eSIM को physical sim में convert करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप eSim को physical sim मे बदल सकते है-
- eSIM को physical सिम में convert करने के लिए, आपको पहले अपने eSim को Deactivate करना पड़ेगा, जिसके बाद आपके मौजूदा eSIM से आपके सभी नेटवर्क डिटेल्स हटा दिया जाएगा।
- आपको बता दें कि आप इसके सभी प्रोसेस ऑनलाइन या फिर स्वयं से नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप अपने नजदीकी नेटवर्क प्रोवाइडर के पास जाएं। आप जिस भी नेटवर्क की ई-सिम का उपयोग कर रहे हो airtel, jio, vi इत्यादि आप उसी नेटवर्क प्रोवाइडर के स्टोर पर जाए।
- इसके बाद, उदाहरण के लिए – अगर आप airtel का उपयोग कर रहे है तो Airtel Representative को पूरी बात बताएं, की आप अपने eSim को physical sim मे बदलना चाहते है।
- आपको अपने साथ अपना मोबाइल फोन (जिसमे eSim है), पहचान प्रमाण और पता प्रमाण साथ लेकर जाना है, जिसमे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी साथ लेकर जा सकते हैं।
- Airtel Representative आपके eSim को आपके मोबाइल फोन से हमेशा के लिए परमानेंट Deactivate कर देगा, और आपके eSim के नंबर से ही कॉन्फिगर किया गया फिजिकल सिम कार्ड दे देगा।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में इस सिम को लगा लेना है और दो घंटे के तक आपकी Physical sim activate हो जाएगी।
- इतना प्रोसेस पूरा करने के लिए नेटवर्क प्रोवाइडर आपसे कुछ चार्ज भी ले सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका करेंट रिचार्ज पैक को एक्टिव था वह आपके फिजिकल सिम कार्ड में ट्रांसफर हो जाएगा।
- आपको कोई नया रिचार्ज करवाने की जरूरत नही है अगर पहले से ही रिचार्ज है तो, अब आपका मोबाइल फोन बिलकुल तैयार है फिजिकल सिम के साथ।
इसी प्रोसेस को अपना कर आप किसी भी नेटवर्क के eSim को Physical Sim मे बदल सकते है। बस आपके पास जिस भी नेटवर्क की eSim है उसी नेटवर्क के Representative के पास जाना होगा।
इसे भी पढ़े – Jio eSim Activation | मोबाइल मे Jio eSim एक्टिवेट कैसे करें 2024
निष्कर्ष
हमने अभी इस पोस्ट मे How to convert esim to physical Sim के बारे मे जाना है, इसकी मदद से आप अपने eSim को Physical मे बदलना आसानी से सीख सकते है। आशा करते है पोस्ट मे दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, हमारे साथ पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।