किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करें? 2024 सिर्फ 2 मिनट में

Google News Follow

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेगे कि PUK Code क्या होता है और इसकी हमे जरूरत कब पड़ती है किसी भी sim का पुक कोड कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं, बहुत से ऐसे लोग है जिनको इसके बारे मे पता नहीं होता है अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करें? 2024 सिर्फ 2 मिनट में

हम आपको यह बता दें कि कुछ लोग अपने नंबर पर पुक कोड लगाकर रखते हैं जिससे उस नंबर का प्रयोग उनके अलावा कोई और ना कर पाए लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि हम पुक कोड को भूल जाते हैं और अगर बार-बार गलत कोड को डाला जाता है तो वह सिम ब्लॉक हो जाती है। तब हमे पुक कोड की  जरूरत होती है sim को unblock करने के लिए यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। 

सिम का PUK Code क्या होता है?

PUK का फुल फॉर्म personal unblocking key होता है! यह एक प्रकार की ऐसी code होता है जो सिम का दुरुपयोग होने से बचाती है! कुछ लोग सिम की सुरक्षा करने के लिए सिम में PUK Code डाल देते है! लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह Code को भूल जाते हैं! और नंबर को चालू करने के लिए बार-बार गलत पिन कोड का प्रयोग करते हैं। 

अगर कोड मैच नहीं होता है तब वह सिम ब्लॉक हो जाती है! अगर आप भी अपनी सिम का पुक कोड भूल गए हैं और आपकी सिम बंद हो गई है! तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे! जिसकी सहायता से आप किसी भी सिम की पुक कोड के बारे मे पता कर सकते हैं।

आप जब भी कोई नया सिम खरीदते हैं तब इसके साथ एक पैकेट मिलता है जिस पर आपका मोबाइल नंबर और कोड दोनों लिखा होता  है हालांकि पुराने सिम कार्ड के पैकेट मे कोड लिखा होता था लेकिन अब इस पैकेट में आपको सिर्फ नंबर ही लिखा रहता है अगर आपके पास पुरानी सिम का पैकेट है तब आप उसमें देख सकते हैं  पर यह तरीका काम नहीं करता है।

क्योंकि लोग सिम खरीदने के बाद पैकेट को फेंक देते हैं! तब ऐसे में PUK Code को जानने का एक तरीका है और वह कस्टमर केयर का है! आप जिस भी मोबाइल नंबर का कोड जानना चाहते हैं आपको उसी कंपनी की दूसरी सिम से कस्टमर केयर को कॉल करना होता है। 

आप कस्टमर केयर मे कॉल करके अपनी सिम का पुक कोड को जान सकते हैं और सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं यहां पर हम आपको भारत में मौजूद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर बताऊंगा जिन पर आप कॉल करके आप अपनी सिम से संबंधित सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी जाने –

sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें

New sim card kaise chalu kare | Jio BSNL VI Airtel

सिम का पुक कोड कैसे पता करें

airtel sim puk code kaise khole

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करें।
  2. अब आपको यहां पर कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  3. आप जिस सिम का पीयूके कोड जानना चाहते हैं वह सारी इंफॉर्मेशन कस्टमर केयर को बता दें।
  4. यहां सिम को अनलॉक करने के लिए आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी।
  5. सारी डिटेल कंफर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा।

Idea sim का PUK code कैसे पता करें

  1. आप सबसे पहले आइडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करें।
  2. यहां पर आपको कई ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना होगा।
  3. इसके बाद आप जिस भी सिम का पीयूके कोड जानना चाहते हैं उसकी सारी जानकारी कस्टमर केयर को बताएं।
  4. आपकी सिम से जुड़ी सारी जानकारी कंफर्म करने के लिए कस्टमर केयर से डिटेल मांगा जाएगा।
  5. अगर आपके द्वारा बताई गई जी सारी जानकारी सिम में रजिस्टर जानकारी से मैच हो जाता है तो कस्टमर केयर आप का पुक कोड बता देती है।

jio sim ka puk code kaise khole

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 198 या 1800 88 99 999 पर कॉल करना है।
  2. कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को चुने।
  3. अब आपको जिस भी सिम का कोड जानना चाहते हैं उसका नंबर कस्टमर केयर को बता दें।
  4. इसके बाद आपसे कुछ जानकारी कस्टमर केयर द्वारा मांगी जाएगी जिसको आप को सारी जानकारी सही-सही बतानी है।
  5. जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको पुक कोड दे दिया जाएगा जिसको लिखने के बाद आपकी सिम का lock खुल जाएगा।

Vodafone sim का PUK code कैसे पता करें

  1. वोडाफोन कंपनी की सिम के लिए सबसे पहले आपको 111 या 198 पर कॉल करना होगा।
  2. इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन को चुने।
  3. इसके बाद आपको सिम से जुड़ी सारी जानकारी और code जानने का कारण क्या है बताना है।
  4. आपके द्वारा बताई गई जानकारी अगर मैच हो जाती है तो आपको पुक कोड दे दिया जाएगा।

BSNL sim ka PUK code kaise khole

  1. यह जानने के लिए सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल करें।
  2. आप customer care officer से बात करने का ऑप्शन चुनें।
  3. कस्टमर केयर को कॉल करने का कारण बताएं।
  4. इसके बाद अधिकारी आपसे सिम की डिटेल मांगेगा आपको सारी डिटेल बता देना है।
  5. डिटेल verify होने के बाद आपका बीएसएनल सिम का कोड बता दिया जाता है ।

यह भी जाने –

Paisa nikal app kya hai | घर बैठे पैसा कमाए 2022

Debit card and Credit card difference in hindi | ATM card kya hai

mobile ki ram kaise badhaye | Android Mobile की Ram कैसे बढ़ाये 4GB तक

OTP kya hai | One time password की पूरी जानकारी | OTP के 7 फायदे

Reliance sim का पुक कोड कैसे पता करें

  1. यह जानने के लिए आपको रिलायंस के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करें।
  2. अब इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन को चुने।
  3. अब आपको यहां पर सिम का कोड जानने का कारण कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है।
  4. कस्टमर केयर  अधिकारी आपसे सिम की डिटेल मांगेगा कुछ जानकारी को बताना होगा।
  5. जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपके सिम का पुक कोड दे दिया जाएगा।

Uninor sim का पुक कोड कैसे पता करें

  1. इसका कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है।
  2. आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा।
  3. यहां पर कई ऑप्शन बताए जाएंगे जिसमें से आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन को चुनना है।
  4. अब आपको अपने सिम का कोड जानने का कारण बताना होगा और इसके साथ ही सिम से संबंधित सारी जानकारी को भी बताना होगा।
  5. जानकारी को वेरीफाई कर लेने के बाद आपको पुक कोड दे दिया जाएगा।

Aircel sim का पुक कोड कैसे पता करें

  1. इस टेलीकॉम कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है।
  2. इनमें से आप किसी भी नंबर पर कॉल करें।
  3. अब आपको यहां पर कई ऑप्शन बताएं जाएंगे जिसमें से कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनें।
  4. यहां पर आप सिम से जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं।
  5. सारी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको पुक कोड बता दिया जाएगा।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना किसी तैयारी के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल कर देते हैं ऐसे लोगों को बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां पर तैयारी से हमारा मतलब है कि आपको कॉल करने से पहले एक कागज और पेन साथ में रख ले जिससे कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा बताए गए पुक कोड को लिख सकें।

पुक कोड से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न 

पीयूके कोड क्या होता है?

यह एक प्रकार की ऐसी code होता है जो सिम का दुरुपयोग होने से बचाती है! कुछ लोग सिम की सुरक्षा करने के लिए सिम में PUK Code डाल देते है

मुझे अपना पीयूके कोड कहां मिलेगा?

पीयूके कोड के लिए किसी अन्य मोबाइल से कस्टमर केयर को 198 पर कॉल करे और अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने। अधिकारी के पुछने पर जिस सिम का puk code चाहिए उस सिम की डिटेल बताए। अधिकारी आप के द्वारा दिये गए डिटेल की वेरीफिकेशन कर आप को आप का puk code दे देगा।

PUK Code का full form क्या है?

PUK का फुल फॉर्म personal unblocking key होता है।

अब आप अच्छी तरह से यह जान गए होंगे कि सिम का PUK Code कैसे पता करें यहां हमने आपको भारत में मौजूद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी जैसे Airtel, jio, Vodafone, Idea, BSNL, Uninor, Aircel इत्यादि के कस्टमर केयर नंबर को बताया है भारत में लोग अलग-अलग कंपनी की सिम का उपयोग करते है। 

इसलिए सभी सिम के तरीके भी अलग-अलग बताए हैं हालांकि सभी तरीकों में आपको एक जैसे ही स्टेप को फॉलो करना पड़ता है ऊपर बताए गए तरीके से आप किसी भी सिम का PUK Code जान सकते हैं यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए और इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। 

धन्यवाद! 

Share us friends

Leave a Comment