हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को vi ka data kaise check kare या vi sim ka data kaise check karte Hain बताने वाला हूं अगर आपको vi sim ka balance या vi sim ka data balance चेक कैसे करते हैं यह नही पता और चेक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से vi ka data kaise check करना बता रहा हूं इसके साथ ही vi ka data check number के बारे में भी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी ताकि आप कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार vi ka data balance चेक कर सके।
Choose Your Vi VIP Number | कैसे पाये Vi का VIP नंबर [2024]
Vi ka data kaise check Kare
Vi ka data check करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका USSD code है जो ऑफलाइन बिना किसी इंटरनेट के vi ka data check कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेसानी के इसके अलावा आप vi app की सहायता से भी डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं नीचे vi sim ka data check करने के लिए USSD code बता रहा हूं जिसे डायल करके आसानी से आप अपनी vi Sim ka data balance check कर सकते हैं इसके बाद vi app से vi ka data kaise check करना बताया गया है।
Vi ka data check number USSD code
Vi sim ka data check number *199*2*2# है आप अपने मोबाइल के डायलर पैड को ओपन करके इस कोड को लिखकर कॉल बटन को प्रेस करें इसके बाद आपको आपके vi sim का total data usage, daily data usage और बचा हुआ net data दिखाई देने लगेगा।
इसे भी पढ़े –
Vi Free Data Code 2024 | Get Unlimited Free 4G Data Daily
Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi का नंबर कैसे निकाले [2024]
Vi sim home delivery in 2 Hrs.| घर पर मगाए Vi Sim बिलकुल Free
Vi app se vi ka data kaise check Kare
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में vi app को Play Store मैं जाकर इंस्टॉल कर ले।
- इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें और मांगी गई थी परमिशन को allow करें।
- इसके बाद अपने vi सिम का नंबर डालकर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी डाल कर वेरीफाई कर ले।
- अब आप pack details मैं जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे – आपका लास्ट रिचार्ज कब और कितने का हुआ था, रिचार्ज हिस्ट्री देख सकते यहां पर आपको vi sim ka data balance की पूरी जानकारी दिखाया जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में vi ka data kaise check kare या vi ka data check kaise kar sakte hain बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको यहां दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि vi ka data check kaise kare इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा लोगों को शेयर करें ।