नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि vi ka number kaise nikale, अगर आप vi का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है और उसका नंबर आप भूल गए या याद नही आ रहा है तो आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे टिप्स आप के साथ सांझा करने वाले है जिसे फॉलो करके आप कुछ ही सेकेंड मे अपने vi sim card का नंबर निकाल सकते है। वो टिप्स क्या है यह जानने के लिए आप पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहें।
Vi Ka Number Kaise Check Kare
अक्सर vi यूजर के मन से सवाल होते है की vi ka number kaise nikale 2024, Vi ka Number kaise Check kare, Vi mobile number check code 2024, इन सभी सवालो की जानकारी आप को इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।
दोस्तो Vi सिम card का नंबर पता लगाने के तीन तरीके है,
- पहला USSD कोड के माध्यम से,
- दूसरा अगर आपके mobile में रिचार्ज है तो आप बहुत ही आसानी से किसी दूसरे के mobile पर call करके VI Sim का Number पता लगा सकते हैं,
- तीसरा आसान तरीका है कस्टमर केयर के कॉल कर के।
Choose Your Vi VIP Number | कैसे पाये Vi का VIP नंबर [2024]
VI ka number kaise nikale
Vi sim card का नंबर निकालना बहुत ही आसान है जिसके लिए हमने जो तरीके बताए है उनका इस्तेमाल करना बताएँगे।
1. VI ka number kaise nikale USSD code se
- *199#
- *155#
- *111*2#
- *777*0#
- *131*1#
- *550*0*131*0#
दोस्तों जिन code के बारे मे बताया गया है अगर उस code को डायल करने से आपके मोबाइल नंबर नही show हो रहा है तो शायद कोई नेटवर्क problem हो सकता है, तो ऐसे मे उस वक्त आपको कुछ समय बाद पुनः प्रयास करना होगा।
2. कॉल कर के VI का नंबर पता करें
इस तरीके से आप 100% अपने vi का नंबर पता लगा सकते है, लेकिन आप के vi sim मे बेलेन्स होना चाहिए। अगर आप के सिम मे कॉल करने के लिए बेलेन्स है तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को कॉल कर के अपने vi का नंबर जान सकते है।
3. Vi ka Number kaise NiKale Customer Care 198 मे कॉल कर के
- दोस्तो इसके लिए आप VI का Customer care 198 पर call करे।
- अब आप उस ऑप्शन को चुने जिसे चुनने के बाद कस्टमर केयर से बात हो सके।
- कस्टमर केयर मे call लग जाने के बाद आप उनसे बात कर अपना नंबर पूछ सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
How to activate vi sim | Vi Sim एक्टिवेट कैसे करें [2024]
Vi sim home delivery in 2 Hrs.| घर पर मगाए Vi Sim बिलकुल Free
Band sim chalu kaise kare? बंद Sim Card कैसे चालू करें?
Airtel sim ka number kaise nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे
vi ka data kaise check kare 2024 | vi सिम का डाटा कैसे चेक करें
पूछे जाने वाले प्रश्न
vi का नंबर कैसे निकाले?
1. USSD कोड के माध्यम से (*199#, *155#, *111*2#, *777*0#, *131*1#)
2. कस्टमर केयर पर कॉल कर के (198)
3. उसी सिम से किसी दूसरे के mobile पर call करके Sim card Number पता लगा सकते हैं।
वोडाफोन का USSD कोड क्या है?
*199#
*155#
*111*2#
*777*0#
*131*1#
*550*0*131*0#
vi का पूरा नाम क्या है ?
vi sim दो टेलीकॉम कंपनी को मर्ज कर के बनाई गई है उन दो टेलीकॉम कंपनी का नाम है वोडाफोन और आइडिया जिसे आप ने भी इस्तेमाल किया होगा।
vi का पूरा नाम वोडाफोन-आइडिया है।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने अभी यहा जाना है की Vi Ka Number Kaise Nikale, यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमे कॉमेंट कर जरूर बताए और दोस्तो के पास शेयर करना ना भूलें और भी ऐसी ही और जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब जरूर करे।
धन्यवाद !