Vi सिम जिसे (वोडाफोन – आइडिया) के नाम से जाना जाता है यह पहले दोनों टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग थी जिसे 31 अगस्त 2018 को दोनों का विलय करके vi नाम दिया गया और इसने 4 साल की कम अवधि में ही 255.10 मिलियन ग्राहक बना लिया है टेलीकॉम नेटवर्क भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला नेटवर्क है क्योंकि इसके द्वारा मोबाइल भुगतान, मनोरंजन की पेशकश और IOT जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
डिजिटल चैनल और टचपॉइंट के माध्यम से उपलब्ध है प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों प्रकार की सिम कार्ड वीआई वेबसाइट द्वारा आसानी से जारी किया जाता है और होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।
हालांकि कई लोग vi sim को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को थोड़ा कठिन मानते हैं लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताएंगे कि किसी भी vi sim को एक्टिवेट कैसे करें how to activate vi sim अपने वीआई सिम को चालू कैसे कर सकते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें तो आइए अब जानते हैं how to activate vi sim.
नए vi पोस्टपेड सिम को कैसे एक्टिवेट करें | how to activate new vi postpaid sim
आप अपनी पोस्टपेड सिम कार्ड को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके हमेशा के लिए सक्रिय करवा सकते हैं।
नए कनेक्शन का अनुरोध करने के लिए
- नया कनेक्शन अनुरोध सबमिट करने के लिए vi वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद sim delivery page को ओपन करें।
- अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी प्लान को चुने।
- इसके बाद आपका नाम, पता और अन्य जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा सभी जानकारी भरे और अपने आदेश की पुष्टि करें।
- इसके बाद कंपनी का एजेंट आपका सिम कार्ड डिलीवर करेगा जो सिम एक्टिवेशन प्रक्रिया में भी सहायता करेगा।
Vi Free Data Code 2023 | Get Unlimited Free 4G Data Daily
अपने vi प्रीपेड सिम को कैसे एक्टिवेट करें | how to activate your vi prepaid sim
आप अपने वीआई सिम को नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक को करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने प्रीपेड सिम को सक्रिय कर सकते हैं।
- नया vi प्रीपेड सिम लेने के लिए vi वेबसाइट को ओपन करके प्रीपेड कनेक्शन पेज पर जाएं।
- यहां पर उपलब्ध किसी भी ऑप्शन में से प्रीपेड प्लान चुने।
- यहां पर मांगी गई सभी जानकारियां को भरें।
- अपना आर्डर पूरा करने के लिए एक फोन नंबर लिखें और फिर OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
- यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप सिम एक्टिवेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 59059 डायल करें।
- इसके बाद आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएगी जिसे यहां पर दर्ज करें।
- इसके बाद आपका सिम कार्ड सक्रिय होने तक 24 घंटे तक इंतजार करें।
नोट – दोस्तो अगर आप ने हाल ही मे airtel या jio की new sim खरीदी है जिसे आप चालू नहीं कर पा रहें है तो हमारी पिछली पोस्ट How to activate Airtel sim (एयरटेल सिम को एक्टिवेट कैसे करें) और How to activate jio sim (जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करें)जरूर पढ़े।
नए वीआई सिम को सक्रिय करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- एक सिम कार्ड को सक्रिय (चालू) करने का शुल्क नहीं लगता है।
- किसी भी कॉल या अन्य सेवाओं का उपयोग करने से पहले सिम कार्ड को सक्रिय करने की आवश्यकता होती है।
- ग्राहकों द्वारा नया सिम ऑनलाइन सक्रिय नहीं किया जा सकता है वह केवल स्टोर पर फोन पर SMS के द्वारा या डिलीवरी एजेंट की सहायता से सक्रिय किया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़े –
Jio free 1GB data code 2023 | jio free data miss call number
Airtel free data code 2023 | Airtel data coupon code
Jio me data loan kaise le 2023 | jio में data loan कैसे ले
नए vi 4Gजी सिम को कैसे एक्टिवेट करें | how to activate new vi 4g sim
चाहे आप पोस्टपेड सिम का उपयोग कर रहे हो या फिर प्रीपेड सिम का उपयोग कर रहे हो आप इन्हें sms. भेजकर फोन करके या वीआई स्टोर पर जाकर सिम कार्ड को एक्टिवेट करवा सकते हैं नीचे कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप अपना सिम कार्ड को activate करवा सकते हैं।
SMS द्वारा वी आई सिम कार्ड कैसे सक्रिय करें | how to activate vi sim card by sms
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार की सिम को सक्रिय करने के लिए sms का उपयोग कर सकते हैं।
- किसी भी 19 या 20 अंकों के सिम कार्ड नंबर को 55199 पर SIM, “SIM CARD NUMBER” लिखकर SMS करें [Ex – SIM 999242424105512123269]।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके सिम कार्ड के लास्ट के 6 अंक दिखाई नहीं देंगे।
- msg आने के 2 घंटे के अंदर आप आखरी छह अंक फिर से लिखकर 55199 पर भेज दे।
- आपका नया सिम 20 मिनट के अंदर सक्रिय (चालू) हो जाएगा।
- अब आप अपने सिम कार्ड को फोन के सिम 1st स्लाट में डालें और नेटवर्क सेटिंग से LTE 4G चुने और अब आप vi सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
फोन से वीआई सिम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें | how to activate vi sim card from phone
अपने vi फोन के सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
- अपने स्मार्टफोन में नया vi सिम कार्ड को डालें।
- अपने फोन को चालू करें और नेटवर्क आने तक इंतजार करें।
- इसके बाद 59059 लिखकर डायल करें यह vi sim activation number है।
- कॉल करने के बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें।
- मांगी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करें जैसे- अंतिम 4 अंकों का आधार नंबर या vi sim सक्रियण के लिए 5 अंकों का पिन नंबर।
- इसके बाद vi सिम सक्रिय होने तक लगभग 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें।
- अपने वीआई सिम tele verification की पुष्टि के लिए एक SMS आएगा जिसके द्वारा आपको tele verification कर लेना है।
- इसके बाद कॉल और डाटा सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करें।
स्टोर पर जाकर वीआई सिम कार्ड कैसे चालू करें | how to activate vi sim card by going to store
आप vi Store पर जाकर भी अपने वीआई सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
- आप अपनी नजदीकी vi store पर जाएं।
- अपने पुराने सिम कार्ड के साथ अपने स्मार्टफोन को अपने पास रखें।
- अपने साथ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान का प्रमाण साथ रखें जिसे आपको वीआई सिम खरीदते समय दिखाना होगा।
- स्टोर प्रतिनिधि से अपने vi नंबर को तुरंत एक्टिवेट करने के लिए कहे।
- वहां पर vi नंबर को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताएगा।
- इसके बाद आखरी में आपके vi sim tele verification किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े –
घर बैठे जियो सिम कैसे मंगाए | Free jio sim home delivery [2023]
Jio Phone Ka Lock Kaise Tode 2023| jio फोन का लॉक कैसे तोड़े
New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel
Vi सिम को कैसे एक्टिवेट करें जो पहले से ही निष्क्रिय है
Vi कंपनी के निर्देशानुसार अगर सिम को लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो उनके पास अपने आप सिम को डीएक्टिवेट करने का अधिकार होता है हालांकि आप इसे फिर से एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक सेवा से भी संपर्क कर सकते हैं बंद सिम को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने नजदीकी vi Store पर भी जा सकते हैं।
नए कनेक्शन अनुरोध के माध्यम से वीआई सिम कैसे सक्रिय करें
आप नीचे दिए गए तरीके से नए कनेक्शन अनुरोध के माध्यम से वीआई सिम को सक्रिय कर सकते हैं।
- Vi के नए कनेक्शन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://myvi.in को ओपन करें।
- इसके बाद सिम का प्रकार चुने जिसे आप खरीदना चाहते हैं पोस्टपेड या प्रीपेड।
- इसके बाद कोई भी प्लान चुने जो आपके लिए उपयुक्त हो।
- फिर अपना मोबाइल नंबर और पिन कोड डालें।
- मोबाइल नंबर और पिन कोड डालने के बाद अब आप अपना नया सिम नंबर चुनिए फिर अपना पता को दर्ज करें।
- फिर आप को OTP verify पूरा करना होगा
- अब आपका नया vi sim आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
- अब आप अपने new vi sim card को एक्टिवेट करने के लिए 59059 पर कॉल करके या डिलीवरी एजेंट की सहायता से अपने सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं
पोर्ट सिम को कैसे एक्टिवेट करें | how to activate port sim
Vi बिना किसी रूकावट के porting सेवा प्रदान करता है जब आप वोडाफोन आइडिया में नंबर पोर्ट करने के लिए MNP रिक्वेस्ट करते हैं तो SMS में PORT SPACE 10 अंक का mobile number लिखकर 1900 पर भेजते हैं जिससे पोर्ट करने का कोड आ जाता है इसके बाद एक नया vi sim आप को निशुल्क डिलीवर कर दिया जाता है और आपको इसकी सूचना sms के द्वारा दी जाती है।
- Vi के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें और port के पेज पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे- आप का पिन कोड और वह मोबाइल नंबर जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं।
- अपना पता लिखें और किसी एक प्लान को चुने जो आपके लिए उपयुक्त हो।
- आपका ऑर्डर पूरा हो जाने के बाद एक new vi sim card दे दिया जाएगा।
- पोर्ट इन रिक्वेस्ट की पुष्टि करने के लिए एक porting कोड UPC बनाएं।
- आपको एक vi sim भेज दिया जाएगा।
- अगर कोई व्यक्ति आपके घर पर सिम डिलीवर करेगा तब उन्हें अपना UPC code दे।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. Vi सिम एक्टिवेशन नंबर क्या है?
vi सिम एक्टिवेशन नंबर कॉल करने के लिए 59059 है इस नंबर को डायल करने के बाद अपने फोन के कॉल बटन को दबाए और बताए गए निर्देशों का पालन करें, कंपनी द्वारा आपके vi सिम को एक्टिव करने के लिए आपको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा।
प्रश्न 2. आप कैसे चेक कर सकते हैं कि वीआई सिम चालू है या नहीं?
एक बार आप का सिम चालू हो जाने के बाद आप प्रीपेड प्लान में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे कि- टॉकटाइम या इंटरनेट का उपयोग।
प्रश्न 3. एक vi सिम को सक्रिय होने में कितना समय लगता है?
नया प्रीपेड सिम प्राप्त करने के बाद सक्रिय होने में मुख्य रूप से कुछ घंटे तक का समय लगता है।
प्रश्न 4. क्या app द्वारा vi sim को सक्रिय करना संभव है?
ऐप के माध्यम से सिम कार्ड को सक्रिय करने का ऑप्शन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है वह सिर्फ अपने सिम को इन स्टोर, फोन पर, s.m.s. के द्वारा या डिलीवरी एजेंट की सहायता से सक्रिय कर सकते हैं।
प्रश्न 5. पोर्ट कराने के बाद वीआई सिम को सक्रिय होने में कितना समय लगेगा?
MNP रिक्वेस्ट को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में 3 से 5 दिन का समय लगता है vi नेटवर्क पर सिम को सक्रिय करने में 2 से 4 घंटे का समय लगता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में vi sim कैसे एक्टिवेट करें (how to activate vi sim) के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी बताई गई है जिसे पढ़कर आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि vi sim एक्टिवेट कैसे करें, how to activate vi sim हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।