हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आप लोगों को यह बताने वाले हैं कि एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें (how to activate Airtel sim in Hindi) अगर आप एयरटेल यूजर हैं या आपने एयरटेल का एक नया सिम कार्ड खरीदा है और अभी तक चालू नहीं हुआ है और आप यह जानना चाहते हैं कि अपने एयरटेल सिम को कैसे सक्रिय करें (how to activate Airtel sim) तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत सहायक हो सकती है।
आप लोगों को यह तो पता ही होगा कि एयरटेल GSM, 3G, 4G lte,4G+ मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड और वॉइस सेवाएं दे रही है और आप उनके आधार पर sim सेवाओं का उपयोग करते हैं यह एक बहुत बड़ी मोबाइल टेलीकॉम कंपनी है जो भारत वर्ष में तीसरे स्थान पर है तो आप निश्चित रूप से अपने लिये एयरटेल सिम जरूर खरीदना पसंद करेंगे क्योंकि यह सबसे तेज नेटवर्क में से एक है एक नया एयरटेल सिम कार्ड लेने के बाद ग्राहक को कुछ स्टेप्स फॉलो करने पडते हैं उसके बाद ही वह सिम कार्ड इंटरनेट और कॉल करने के लिए सक्रिय होता है।
Airtel VIP Number Free | Get VIP Number Free delivery [2023]
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एयरटेल सिम कार्ड को ऑनलाइन कैसे चालू करें इसके कुछ तरीके होते हैं जिन्हें आप सीख सकते हैं एयरटेल सिम को कैसे active करें (how to activate Airtel sim) यह जानने के लिए ध्यानपूर्वक आगे पढ़ते रहें।
यदि आप एक एयरटेल प्रीपेड सिम का उपयोग करते हैं तो आप एयरटेल अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज ऑफर्स भी देख सकते हैं और इसके सबसे अच्छे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं एक जमाना था जब डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद कुछ ही समय में सिम कार्ड ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है ग्राहक को अपनी पहचान सत्यापित करनी पड़ती है जिससे यह पता चलता है कि वास्तव में यह सिम कार्ड उसी का है।
New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel
Airtel free data code 2023 | Airtel data coupon code
एयरटेल सिम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें | How to activate airtel sim card
पहले के समय में कोई भी किसी का भी डॉक्यूमेंट लगाकर सिम कार्ड खरीद लेता था और उसको यूज कर सकता था लेकिन अब के समय में फर्जी सिम कार्ड का जमाना खत्म हो गया है अब सिम को सिर्फ वही चालू कर सकता है जिसने उस सिम कार्ड को खरीदा है यानी कि जिसके नाम पर वह सिम कार्ड है।
अगर आप ने अपने लिए एक नया एयरटेल सिम खरीदा है तो आपको अपने एयरटेल सिम कार्ड को (active) सक्रिय करना होगा सक्रिय करने के लिए कुछ स्टेप होते हैं जिन्हें आप को जानना होगा इसके लिए बस अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से एक sms sim स्पेस “new SIM number” लिखें [For Ex. – sim 1234567890] और इसे 121 पर भेजें आपको एक sms प्राप्त होगा एक उत्तर की पुष्टि करने के लिए इसके बाद नया सिम 5 मिनट के अंदर सक्रिय हो जाएगा।
नया एयरटेल सिम एक्टिवेट कैसे करें | how to activate new airtel sim
- सबसे पहले अपने मोबाइल को बंद करें और उसके बाद नया सिम कार्ड डालें।
- सिम कार्ड डालने के बाद मोबाइल को चालू करें।
- इसके बाद नेटवर्क आने तक इंतजार करें।
- नेटवर्क आ जाने के बाद 59059 डायल करके कॉल करें।
- इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने के लिए बोला जाएगा हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा को चुने।
- भाषा चुनने के बाद आपको OTP इंटर करने के लिए कहा जाएगा जो आपके alternet मोबाइल नंबर पर भेजा गया है, जब नया सिम कार्ड खरीदते हैं तब आपको एक अल्टरनेट नंबर (पहले से ही एक चालू नंबर) देना पड़ता है यह OTP आपके उसी नंबर पर भेजा जाता है।
- सही ओटीपी दर्ज करने के बाद आपसे इंटरनेट सेवा चालू करने के लिए पूछा जाएगा जिसमें आपको बोला जाएगा की अपने नंबर पर इंटरनेट सेवा चालू करने के लिए एक दबाएं आपको उसी नंबर को दबाना है क्योंकि ट्राई के निर्देशानुसार कोई भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी बिना ग्राहक की इच्छा के उसके नंबर पर इंटरनेट चालू नहीं कर सकता।
- फिर कुछ ही देर में आपका एयरटेल मोबाइल नंबर चालू हो जाएगा जिससे आप कॉल और इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
इन्हे भी पढ़े –
Sim Port Kaise Kare 2023 | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
How to activate jio sim [2023] | जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करें
किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करें? 2023 सिर्फ 2 मिनट में
एयरटेल 4g सिम एक्टिवेट कैसे करें | how to activate airtel 4g sim
यदि आप अपनी पुरानी सिम कार्ड के बदले नया 4G एयरटेल सिम कार्ड लिया है तो उसको एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है एयरटेल 2g, 3g सिम कार्ड के बदले 4G सिम कार्ड लेने पर आपको अपना नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं होती है आप बिना नंबर बदले ही 2g, 3g सिम कार्ड को 4G पर स्विच कर सकते हैं।
Airtel 4G SIM activation के लिए उपाय
- अपनी पुरानी सिम कार्ड से 121 पर नया सिम कार्ड का 20 अंक का नंबर लिखकर मैसेज करें यह नंबर सिम कार्ड के पीछे लिखा रहता है।
- इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा रिप्लाई में 1 लिखकर सेंड कर दें अनुरोध की पुष्टि करने के बाद कुछ समय तक प्रतीक्षा करें जिससे आपका पुराना सिम कार्ड नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाए।
- पुराना सिम कार्ड से नेटवर्क डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद मोबाइल से पुराने सिम को निकाले और नई सिम को डालें।
- अब अपने मोबाइल को चालू करें और कुछ मिनट तक इंतजार करें।
- अब आपका new 4G Airtel sim activate हो जाएगा।
पोर्ट करने के बाद एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें | how to activate airtel sim after porting
पोस्ट की गई सिम को चालू होने में कम से कम चार – पांच दिन का समय लग जाता है आप यह चेक करते रहें कि आपका सिम कार्ड चालू हुआ है या नहीं मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया पूरा होने के बाद पुराना सिम कार्ड से नेटवर्क बंद हो जाएगा और आपका नया सिम कार्ड चालू हो जाएगा।
जैसे ही आपका सिम कार्ड चालू हो जाता है अपने मोबाइल से पुराने सिम कार्ड को निकालें और नया सिम कार्ड को डालकर मोबाइल को चालू करें, मोबाइल चालू करने के बाद आपसे पिन लिखने के लिए बोला जाएगा जिसमें आप 1234 लिखकर 🆗 बटन दबाएं इसके बाद आप देख सकते हैं कि आपका सिम कार्ड चालू हो गया है, अब आप इससे कॉल कर सकते हैं और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि एयरटेल सिम एक्टिवेट कैसे करें। how to activate Airtel sim जब भी आप कोई भी नया सिम कार्ड लेते हैं तो दो-तीन घंटे के अंदर चालू हो जाता है लेकिन अगर आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता है तब आप जहां से सिम कार्ड लिया है वहां पर जाकर अपने सिम कार्ड को चालू करवा सकते हैं क्योंकि कभी-कभी सिम कार्ड खराब होने के कारण भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है जिससे वह नंबर चालू नहीं होता है यदि आप भी इस प्रकार की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने एयरटेल रिटेलर या एयरटेल स्टोर में संपर्क करें जहां से सिम कार्ड खरीदा था।
इन्हे भी पढ़े –
Jio free 1GB data code 2023 | jio free data miss call number
Vi Free Data Code 2023 | Get Unlimited Free 4G Data Daily
Bina sim card ke call kaise kare | बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करें
Band sim chalu kaise kare 2023| बंद Sim Card कैसे चालू करें?
Dusre ka sim kaise band kare apne mobile se | दूसरे का सिम कैसे बंद करें
एयरटेल प्रीपेड सिम कैसे एक्टिवेट करें | how to activate airtel prepaid sim
यदि आप एयरटेल प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उन्हें अपने सिम को चालू करने की प्रक्रिया के लिए सही तरीके से लागू करें। अपने नए प्रीपेड सिम की KYC पूरा होने के बाद आधा घंटे तक इंतजार करें आपके नए नंबर पर सिग्नल आ जाएगा जिसके बाद आपको अपना एयरटेल नंबर tele verification करना होगा नंबर टेली वेरिफिकेशन करने के लिए 59059 डायल करें इसके बाद यह कॉल ऑटो रिकॉर्डिंग के लिए निर्देशित हो जाएगा आपको ऑटो रिकॉर्डेड काल पर बताए गए चरणों का पालन करना है।
एयरटेल पोस्टपेड सिम कैसे एक्टिवेट करें | how to activate airtel postpaid sim
पोस्टपेड एयरटेल सिम को चालू करने की प्रक्रिया प्रीपेड नंबर से थोड़ा अलग है यदि आप अपने एयरटेल पोस्टपेड नंबर को सक्रिय करना चाहते हैं तो दो चरणों से सत्यापन प्रक्रिया का पालन करना होगा पोस्टपेड के लिए एयरटेल सिम को चालू करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- tele verification – tele verification के लिए अपने नए कनेक्शन पर सिग्नल प्राप्त करने के लिए एयरटेल से 59059 डायल करें।
- address verification – आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज में एड्रेस को सत्यापित करने के लिए एयरटेल ऑपरेटर से एक कर्मचारी आपके दिए गए पते पर आएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में एयरटेल सिम एक्टिवेट कैसे करें (how to activate Airtel sim) के बारे में बताया गया है जिसमें एयरटेल सिम कार्ड एक्टिवेट कैसे करें, नया एयरटेल सिम एक्टिवेट कैसे करें, एयरटेल 4g सिम एक्टिवेट कैसे करें, पोर्ट करने के बाद एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें जानकारी दी गई है हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट How to activate Airtel sim अच्छा लगा होगा और कुछ इससे सीखने को मिला होगा इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें, कमेंट करें और ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़े –
Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi का नंबर कैसे निकाले [2023]
BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale जाने आसान तरीका [2023]
Jio Ka Number Kaise Nikale | जियो नंबर चेक कोड 2023
Airtel sim ka number kaise nikale 2023 मे [5 आसान तरीके]
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. एयरटेल का सिम एक्टिवेट कैसे करें?
अगर आप अपने एयरटेल सिम को बिना ओटीपी के एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको अपने सिम कार्ड का नंबर जो 20 डिजिट का होता है उसे लिखकर 121 पर सेंड करना है इसके बाद 1 लिखकर अनुरोध की पुष्टि करें कुछ समय के बाद अपने फोन को स्विच ऑफ करके अपना पुराना सिम कार्ड को निकाल ले और नया सिम कार्ड को डालकर फोन को चालू करें।
प्रश्न 2. नया एयरटेल सिम कैसे सक्रिय करें 59059?
नया एयरटेल सिम या पोर्ट सिम चालू करने का प्रोसेस एक समान ही है आपको सिर्फ 59059 पर कॉल करना है और इसके बाद अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करें और ओटीपी इंटर करना है जो दूसरे नंबर पर आया होगा उसके बाद आपका सिम कुछ ही देर में चालू कर दिया जाएगा।
प्रश्न 3. एयरटेल का वेरिफिकेशन नंबर क्या है?
एयरटेल का वेरिफिकेशन नंबर 121 या 198 है।
प्रश्न 4. एयरटेल 4g सिम कैसे एक्टिवेट करें?
अपनी पुरानी सिम कार्ड से 121 पर नया सिम कार्ड का 20 अंक का नंबर लिखकर मैसेज करें। अब आप को एक मैसेज प्राप्त होगा रिप्लाई में 1 लिखकर सेंड कर दें, मोबाइल से पुराने सिम को निकाले और नई सिम को डालें। कुछ समय बाद आप का 4g sim activate हो जाएगा।