आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि jio ka number kaise nikale, jio sim ka number kaise pata Kare, jio ka mobile number kaise nikale, jio ka number kaise nikale USSD code se आज के समय में अधिकांश लोगों के पास जिओ का सिम कार्ड है और इसका कारण है जिओ का बेहतर नेटवर्क और इसके सस्ते डाटा प्लांस जब हम नया सिम खरीदते हैं तो हमें जिओ का नंबर पता नहीं होता है अगर आप अपने jio ka number kaise nikale जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
जब हमें कभी मोबाइल रिचार्ज करवाना होता है या किसी को अपना नंबर देना होता है या फिर किसी फार्म को भरते समय मोबाइल नंबर लिखना होता है तब हमें मोबाइल नंबर की जरूरत पडती है उस समय मोबाइल नंबर याद नहीं रहता है और सोचते हैं jio ka number kaise nikale आज हम आप लोगों को उन आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने जिओ का नंबर बड़ी आसानी के साथ निकाल सकते हैं आइए जानते हैं jio ka number kaise nikale.
Jio ka number kaise nikale
जिओ का डाटा प्लान सस्ता होने के कारण इंटरनेट ब्राउजिंग सबसे ज्यादा jio sim के द्वारा ही किया जाता है jio इंटरनेट के मामले में इंडिया में पहले स्थान पर है लेकिन jio के यूजर airtel से कम है आज मैं आप लोगों को ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने जिओ का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं वह कौन से तरीके हैं आइए जानते हैं-
- 1299 पर कॉल करके
- Jio call app se
- My jio app se
- Phone setting se
- Alternate number se
- USSD code se
Jio free 1GB data code 2023 | jio free data miss call number
1. 1299 पर कॉल करके
- जिओ का नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल मे 1299 लिखकर डायल करें ।
- डायल करने के बाद कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और इसके बाद आपके मोबाइल में एक टेक्स्ट मैसेज आएगा ।
- उस मैसेज में jio sim का नंबर, एक्सपायरी डाटा बैलेंस, मेन बैलेंस जैसी जानकारी लिखा हुआ दिखाई देगा।
- इस प्रकार से आप 1299 पर कॉल करके अपनी जिओ sim का नंबर निकाल सकते हैं।
2. Jio call app se
- सबसे पहले आप अपने android मोबाइल फोन में jio call app को इंस्टॉल कर ले।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें और सभी परमिशन को allow कर दें।
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद सबसे ऊपर 3 डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप को सबसे ऊपर मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा।
- इस प्रकार से आप jio call app के द्वारा अपना नंबर जान सकते हैं।
इन्हे भी जाने –
Airtel sim ka number kaise nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे
BSNL sim ka number Kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे
Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi का नंबर कैसे निकले [2023]
Idea Ka Number Kaise Nikale | Idea Sim का नंबर कैसे निकाले 2023
3. My jio app के द्वारा
my jio app के द्वारा यदि आप अपना जिओ का नंबर जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में my jio app को इंस्टॉल करना होगा my jio app को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप को ओपन करने के बाद इसके डैशबोर्ड में मोबाइल नंबर, डाटा की वैलिडिटी आदि जानकारी दिया रहता है इस प्रकार से आप अपने जिओ का नंबर पता कर सकते हैं।
Jio me data loan kaise le 2023 | jio में data loan कैसे ले
4. Alternet mobile number se
अल्टरनेट मोबाइल नंबर से आप तब अपनी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं जब आपका जिओ सिम एक्टिवेट हो जाता है लेकिन कॉलिंग नहीं हो पाती है जब आप जियो सिम लेते हैं तब आपसे एक अल्टरनेटिव नंबर मांगा जाता है यह इसलिए होता है जिससे कि जब आपका जिओ सिम नंबर एक्टिवेट हो उस समय आपके अल्टरनेटिव नंबर पर मैसेज आ जाए उस मैसेज में आपके jio sim का नंबर लिखा रहता है इस प्रकार से आप alternet मोबाइल नंबर से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
5. Phone setting के द्वारा
आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर भी जिओ सिम का नंबर जान सकते हैं
- इसके लिए अपने मोबाइल में सेटिंग ऑप्शन को ओपन करें।
- इसके बाद sim card and mobile network के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आपको मोबाइल में लगी हुई सिम का नंबर दिखा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े –
sim port kaise kare 2022 में | किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें
New sim kaise chalu kare | Jio, BSNL, VI, Airtel
6. USSD code se
USSD code के द्वारा भी आप अपने जिओ सिम का नंबर देख सकते हैं लेकिन यह यूएसएसडी कोड अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग होता है यहां पर मैं आपको यूएसडी कोड से jio ka number kaise nikale बता रहा हूं आप अपने मोबाइल में *1# लिखकर डायल करें या *580# लिखकर डायल करें इसके बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ नंबर दिखाई देने लगेगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में jio ka number kaise nikale के बारे में कई तरीके बताए गए हैं जिनका उपयोग करके आप अपने jio ka number kaise nikale जान सकते हैं हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप jio sim ka number kaise nikale जान गए होंगे यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना न भूलें ।
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. जियो सिम का नंबर कैसे निकालते हैं?
अपने मोबाइल मे 1299 डायल करें, कॉल करने पर वह अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपके मोबाइल में टेक्स्ट msg से jio नंबर आ जाएगा।
प्रश्न 2. मैं अपना जिओ नंबर कैसे ढूंढूं?
मोबाइल में my jio app को इंस्टॉल करना होगा my jio app को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप को ओपन करने के बाद इसके डैशबोर्ड में मोबाइल नंबर, डाटा की वैलिडिटी आदि जानकारी दिया रहता है इस प्रकार से आप अपने जिओ का नंबर पता कर सकते हैं।
प्रश्न 3. jio number check code
> *1#
> *580#
अपने मोबाइल में *1# लिखकर डायल करें या *580# लिखकर डायल करें इसके बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ नंबर दिखाई देने लगेगा।