Bharat Gas Booking Number | भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे?

हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को Bharat Gas booking number के बारे में बताने वाला हूं, अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता हैं और गैस सिलेंडर बुक करने के लिए भारत गैस बुकिंग नंबर जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में सभी प्रदेश के भारत गैस बुकिंग नंबर के बारे में बताया गया है आप अपने प्रदेश के हिसाब से Bharat Gas booking number को देख सकते हैं और घर से ही अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते है।

Bharat Gas Booking number

Bharat Gas Cylinder Online Booking

अगर आप भारत गैस के कस्टमर हैं और सिलेंडर भरवाने के लिए Bharat Gas booking करना चाहते हैं तो आप घर बैठे Bharat Gas booking कर सकते हैं क्योंकि Bharat Gas cylinder book करने के लिए कई सारे तरीके प्रोवाइड कराया है जिनके माध्यम से आप गैस भरवाने के लिए LPG Gas cylinder book कर सकते हैं और भारत गैस की सर्विस का लाभ ले सकते हैं जैसे-

  • भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट ebharatgas.com मे जाकर कस्टमर नंबर से लॉगइन करके भारत गैस बुक कर सकते हैं।
  • भारत गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा IVRS नंबर पर कॉल करके या SMS करके अपना एलपीजी (LPG) सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
  • भारत गैस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा भारत गैस वाले ने व्हाट्सएप बुकिंग नंबर भी शुरू कर दिया है जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप से भी भारत गैस बुक कर सकते हैं।

IVRS नंबर पर फोन कॉल करके भारत गैस बुकिंग कैसे करें

अगर आप फोन कॉल के माध्यम से भारत गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो आप कॉल करके भारत गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं इसके लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ लिंक या रजिस्टर हो अगर आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप फोन कॉल के द्वारा भारत गैस सिलेंडर बुक नहीं कर सकते हैं। 

My bharat Gas के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने नजदीकी भारत गैस एजेंसी पर जाकर मोबाइल लिंक करने का फार्म भरकर देना होगा और यदि आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ लिंक है तो आपको यह देखना होगा कि आपका राज्य कौन सा है, क्योंकि हर राज्य का अलग-अलग IVRS NUMBER होता है जिसे आप नीचे सूची में देख सकते हैं। 

इसके बाद उस नंबर पर कॉल करना होगा, कॉल करने पर आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे पहला सिलेंडर बुक करने का और दूसरा अपनी भाषा सेलेक्ट करने का फिर 1 दबा करके अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं जो कि बहुत आसान तरीका है और आपको तुरंत उसी वक्त बुकिंग नंबर मिल जाएगा।

Bharat Gas Booking Number

भारत गैस ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक whatsapp Bharat Gas booking number जारी किया है (1800224344) जो कि सभी राज्यों के लिए है लेकिन इस नंबर पर सिर्फ वही sms कर सकते है जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत हो। आप इस नंबर पर sms करके IVRS NUMBER (आईवीआरएस) के माध्यम से भारत गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। आइये अब हम अलग अलग राज्यो के IVRS NUMBER दी गई सूची से जानते है-

Bharat Gas Booking Number
राज्य IVRS NUMBER
पांडिचेरी9486056789
उत्तराखंड9411156789
उड़ीसा9439956789
पश्चिम बंगाल9433056789
नागालैंड9402056789
मेघालय9402156789
मणिपुर9402056789
केरल9446256789
झारखंड9431156789
हरियाणा9466456789
त्रिपुरा9402156789
पंजाब9478956789
तमिल नाडु 9486056789
राजस्थान9413456789
आंध्र प्रदेश94401 56789
असम94010 56789
अरुणाचल प्रदेश94020 56789
बिहार94733 56789
चंडीगढ़94789 56789
मध्य प्रदेश94074 56789
छत्तीसगढ़94077 56789
दिल्ली98688 56789
गोवा94204 56789
गुजरात94090 56789
हिमाचल प्रदेश94188 56789
जम्मू और कश्मीर94192 56789
कर्नाटक94833 56789
महाराष्ट्र94205 46789
मिजोरम94021 56789

e sim: ई-सिम क्या है, जाने क्यो है इसकी जरूरत (2024)

KYC full form | KYC का अर्थ | बैंकिंग में केवाईसी क्या होता है

भारत गैस सिलेंडर बुकिंग SMS के द्वारा

sms द्वारा  Bharat Gas booking करने के लिए सिर्फ उन्हीं कस्टमर के लिए उपलब्ध है जिनका मोबाइल नंबर भारत गैस के पोर्टल पर जुड़ा हुआ है अगर आप भारत गैस के नए उपभोक्ता है और आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ लिंक या रजिस्टर नहीं है। 

SMS की सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भारत गैस के साथ लिंक या रजिस्टर करवाना होगा। 

भारत गैस मे अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए एक फार्म भरना होगा यह फार्म आपको भारत गैस की एजेंसी या कार्यालय में मिल जाएगा या फिर ऑनलाइन भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस फार्म को भरने के बाद जमा कर दे, फार्म जमा करने के बाद 1 से 2 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा इसके बाद आप अपने मोबाइल के द्वारा SMS करके भारत गैस के सिलेंडर को बुक कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ ले सकते।

SMS करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से LPG लिखकर 7715012345 या 7718012345 नंबर पर सेंड कर दें यही Bharat Gas booking number है इसके बाद आपका भारत गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा। कंफर्मेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी आएगा इसके बाद कैश मेमो जनरेट होने पर और डिलीवरी होने पर भी एक SMS आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। 

Bharat Gas online booking | भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

Bharat Gas online booking number भारत गैस अपने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा प्रदान की है इसके साथ ही ऑनलाइन कई अन्य सुविधाएं भी देती है जैसे- ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक, ऐड्रेस अपडेट करना, नाम अपडेट करना, सेकंड सिलेंडर रिक्वेस्ट करना आदि। 

अगर आप गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको भारत गैस की वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल www.ebharatgas.com पर जाकर ओपन करना होगा और अपने उपभोक्ता नंबर से लॉगइन करना होगा, यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो अब आप नए उपयोगकर्ता बटन पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी जैसे- नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें। 

अगर आपका मोबाइल नंबर भारत गैस के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो आप मोबाइल नंबर पंजीकरण का फार्म भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं, जानकारी अपडेट होने के बाद एक SMS आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा लॉगइन होने के बाद my LPG का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जाकर सिलेंडर बुक कर सकते हैं। 

इसके साथ ही जानकारी अपडेट करना, एलपीजी सब्सिडी के लिए रजिस्टर करना, आदि ऑप्शन भी आपको यहां मिल जाएगा और सिलेंडर डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें आपको कितनी तारीख को डिलीवरी चाहिए वह सेट कर सकते हैं। 

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भारत गैस बुकिंग 

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भारत गैस बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको भारत गैस की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, यह एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल के लिए प्ले स्टोर पर और IOS के लिए एप स्टोर पर जाना होगा।

एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद ओपन करके रजिस्टर करना होगा जो बहुत ही आसान है इसके लिए अपना उपभोक्ता क्रमांक नाम मोबाइल नंबर लिखना है और सबमिट कर देना है, सबमिट कर देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरीफाई कर लेना है  इसके बाद इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – भारत गैस बुकिंग नंबर क्या है?

भारत गैस बुकिंग नंबर हर राज्य का अलग-अलग होता है ऊपर लिस्ट में राज्य के हिसाब से भारत गैस बुकिंग नंबर दिए गए हैं वहां से देखकर अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

प्रश्न – भारत गैस SMS बुकिंग नंबर क्या है?

भारत गैस का SMS बुकिंग नंबर 77150 12345 और 77180 12345 है। भारत गैस सिलेंडर बुक करने के लिए इन दोनों में से किसी भी नंबर पर LPG लिखकर सेंड कर देना है।

प्रश्न – WhatsApp नंबर से भारत गैस बुकिंग कैसे करें?

WhatsApp से 1800224344 पर sms कर भारत गैस बुकिंग कर सकते है, लेकिन इस नंबर पर सिर्फ वही sms कर सकते है जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत हो।

प्रश्न – भारत गैस ऑनलाइन कैसे बुक करें?

भारत गैस ऑनलाइन बुक करने के लिए भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट eBharatgas.com पर जाकर गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Bharat Gas booking numbe और भारत गैस बुकिंग करने के लिए कई तरीके बताए गए हैं इन तरीकों में से आप अपनी सुविधा के अनुसार गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और घर बैठे भारत गैस सिलेंडर को प्राप्त कर सकते हैं। Bharat Gas booking number के द्वारा सिर्फ एक मिस कॉल करके अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसी जानकारियां बातें रहने के लिए सब्सक्राइब करें। 

Share us friends

Leave a Comment