DBT Link Status Check Online करें अब सिर्फ 2 मिनिट मे

हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस पोस्ट में DBT link status check online के बारे में बताने वाला हूं जिसके द्वारा आप जान पाएंगे कि dbt link bank का नाम कौन सा है, dbt link status क्या है आपके किस बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी एक्टिवेट है या नहीं आसानी से online dbt link status check कर सकेंगे अगर आप भी DBT link status online check करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट DBT link status check online जरूर पढे।  

DBT full form in Hindi | डीबीटी का फुल फॉर्म क्या होता है | DBT क्या है

DBT Link Status Check Online

DBT Link Status Check Online

DBT link status online चेक करने के लिए पहले UIDAI ने इस सर्विस को चालू किया था लेकिन अब UIDAI के द्वारा Aadhar Bank seeding status सर्विस को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को dbt link status चेक करने में कठिनाई हो रही है अगर आप भी अपना (dbt aadhar seeding status) डीबीटी लिंक स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं जिससे आप आसानी से DBT aadhar bank linking status check कर सकते हैं। 

भारत सरकार द्वारा डीबीटी लिंक स्टेटस चेक करने के लिए एक नया DBT Bharat पोर्टल को लांच कर दिया गया है इस पोर्टल के माध्यम से डीबीटी लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं इसका तरीका बताएंगे डीबीटी लिंक के स्टेटस चेक करने के लिए अपने पास आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल जरूर रखें जिससे कि डीबीटी लिंक स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत ना हो। 

इसे भी पढ़े –

Aadhar card status check kaise kare, इन तीन तरीकों से

Aadhar card document update: आधार कार्ड फ्री अपडेट कैसे करे

DBT link status check kaise kare

भारत के वह सभी नागरिक जिनको सरकारी योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता दिया जा रहा है वे लोग अपना आधार डीबीटी लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं (dbt aadhar seeding status ) डीबीटी लिंक स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेट को फॉलो करें। 

  • डीबीटी लिंक अकाउंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dbt Bharat को ओपन करें। 

AADHAR LINKING STATUS

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद इसके होम पेज पर सबसे ऊपर दाहिने ओर citizens bank account Aadhar linking status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। 

check aadhaar bank seeding status

  • यहां पर आपको आधार नंबर के नीचे बने बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है और इसके नीचे बने बॉक्स में कैप्चा कोड लिखना है। 
  • इसके बाद send OTP बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे नीचे बने बॉक्स में लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। 

aadhar link status

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार लिंकिंग स्टेटस और बैंक का नाम दिखाई देने लगेगा। 
  • इस प्रकार से आप dbt link status online check कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में DBT Link Status Check Online के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि DBT link status check कैसे करते हैं एसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब करना न भूले।  

पूछे जाने वाले प्रश्न 


मैं अपने डीबीटी लिंक्ड अकाउंट स्टेटस कैसे चेक करूं?

>डीबीटी लिंक्ड अकाउंट स्टेटस चेक करने के लिए dbtbharat.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
>सबसे ऊपर दिए गए लिंक नागरिक बैंक खाता आधार लिंकिंग स्थिति पर क्लिक करें।
>अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को लिखकर send OTP पर क्लिक करें।
>आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखकर submit बटन पर क्लिक करें।
>अब आपके सामने डीबीटी लिंक अकाउंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा।

DBT का पूरा नाम क्या है?

DBT का पूरा नाम Direct Benefit Transfer है जिसका हिन्दी अर्थ है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ।

Share us friends

Leave a Comment