आज इस पोस्ट में Gmail ka password kaise pata Kare के बारे में जानेंगे, आज के समय में हर कोई एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहा है और एंड्राइड मोबाइल को चलाने के लिए Gmail अकाउंट का होना बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जीमेल अकाउंट अपने मोबाइल फोन में ही बना लेते हैं एक बार जीमेल अकाउंट को लॉगइन कर लेने के बाद दोबारा लोगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और कुछ समय बीत जाने के बाद उस Gmail account ka password भूल जाते हैं ।
जब हम अपने एंड्रॉयड फोन को रिसेट कर देते हैं या फिर अन्य किसी डिवाइस या कंप्यूटर में लॉगइन करते हैं तब हमें Gmail ka password की जरूरत पड़ती है और उस समय हमें उस जीमेल अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं रहता है तब आप सोचते हैं कि Gmail ka password kaise pata Kare अगर आप भी अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं और इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि Gmail ka password kaise pata Kare तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आपको यहां पर Gmail ka password kaise pata Kare के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बड़ी आसानी के साथ जान सकते हैं तो आइए जानते हैं Gmail ka password kaise pata Kare.
Gmail ka password kaise pata Kare
Gmail account का पासवर्ड अगर आप जानना चाहते हैं या फिर उसको चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें और जानकारियों का होना जरूरी है तभी आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड जान सकते हैं आइए पहले जान लेते हैं जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है ।
- जीमेल अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- जब अकाउंट बनाया गया था उसकी जानकारी महीना और वर्ष।
- जीमेल अकाउंट में दिया गया रिकवरी ईमेल।
यहां पर आपको Gmail ka password kaise pata Kare मे 3 तरीके बताया जाएगा जिनमें से आप किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं आइए जानते हैं पहले तरीके के बारे में।
Gmail ka password kaise pata Kare पहला तरीका
- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
- सर्च बार में जीमेल लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद Google account sign in पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने गूगल अकाउंट साइन इन करने का पेज ओपन हो जाएगा इसमें अपना ईमेल आईडी लिखें और Next बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पासवर्ड इंटर करने के लिए कहां जाएगा लेकिन आपको forgot password पर क्लिक करना है।
- इसके बाद account recovery का पेज ओपन होगा उसमें वेरीफिकेशन कोड के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको आप यहां पर लिखकर Next बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू पासवर्ड डालने का पेज ओपन होगा उसमें आप नया पासवर्ड लिखकर Save password पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार से आप अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
इन्हे भी जाने –
Gmail | Gmail contact number Kaise save Kare | Gmail में contact कैसे सेव करें – पूरी जानकारी
Email ID kaise banaye | मोबाइल में Email ID कैसे बनाए ? (सिर्फ 9 स्टेप में)
Google account ka password kaise pata Kare दूसरा तरीका
आइए अब जानते हैं दूसरा तरीका के बारे में जिससे आप गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके Gmail लिखकर सर्च करना होगा।
- इसके बाद Google account sign in पर क्लिक करें जिससे साइन इन करने का पेज ओपन होगा।
- यहां पर आपको अपना जीमेल आईडी लिखकर Next बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद forgot password पर क्लिक करें जिससे अकाउंट रिकवरी का पेज ओपन होगा इसमें सबसे नीचे try another way to sign in ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने don’t have my phone का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां पर आपको जीमेल आईडी किस महीना और वर्ष में बनाई थी वह सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर अब आपको recovery email लिखना है जो गूगल अकाउंट बनाते समय लिखा था इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके रिकवरी ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को लिखकर वेरीफाई कर ले।
- इसके बाद जीमेल पासवर्ड चेंज करने का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड डालकर सेव कर ले।
इस प्रकार से आप Gmail ka password kaise pata Kare मे अपने जीमेल का पासवर्ड जान सकते हैं या चेंज कर सकते हैं आइए अब जानते हैं वह कौन सा तीसरा तरीका है जिससे हम अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
Mobile number ke bina Google account ka password kaise jane
अगर आप बिना मोबाइल नंबर के Gmail ka password kaise pata Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिसे पढ़कर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
- जीमेल अकाउंट का पासवर्ड जानने के लिए आपके मोबाइल में जीमेल अकाउंट लॉगिन होना चाहिए जिसका पासवर्ड आप जानना चाहते हैं।
- इसके लिए आपको जीमेल साइन इन का पेज ओपन कर लेना है और उसमें अपना ईमेल आईडी लिखकर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें try another wey लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे सवाल पूछा जाएगा कि आपके पास लॉगइन मोबाइल है या नहीं यहां पर आप yes पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने कुछ अंक दिखाया जाएगा उनमें से एक अंक को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपको वही अंक सेलेक्ट कर लेना है जो अपनी जीमेल मे सेलेक्ट किया था।
- अब आपकी जीमेल आईडी ओपन हो जाएगी और आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
पूछे जाने वाले प्रश्न
गूगल पासवर्ड कैसे रिकवर करें?
किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके Gmail लिखकर सर्च करना होगा।
इसके बाद Google account sign in पर क्लिक करें यहां पर आपको अपना जीमेल आईडी लिखकर Next बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद forgot password पर क्लिक करें जिससे अकाउंट रिकवरी का पेज ओपन होगा इससे आप अपना गूगल पासवर्ड रिकवर कर सकते है।
क्या Gmail की अल्टरनेटिव ID पर या दोनों पर एक ही Password हो सकता हैं?
हाँ! आप 1 से अधिक Gmail ID के एक ही पासवर्ड रख सकते है।
Gmail password change code ni A Rha to kya kare?
Gmail password change करने के लिए otp code नही नहीं आ रहा है तो आप अपना सही मोबाइल नंबर चेक करे। कई बार server error की वजय से भी code नही आ पता है इसके लिए थोड़ी देर प्रतीक्षा करे और पुनः प्रयास करें।
जीमेल पासवर्ड क्या है प्लीज बताइए?
जीमेल पासवर्ड एक तरह का कूटशब्द है जो आप के जीमेल अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट Gmail ka password kaise pata Kare मे 3 तरीकों के बारे में बताया गया है जिसको पढ़ कर के आप आसानी के साथ अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके कुछ काम आएगी हमारा यह पोस्ट Gmail ka password kaise pata Kare जरूर पसंद आया होगा इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर अवश्य करें और ऐसे ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।
धन्यवाद!