हैलो दोस्तो आजकल हर कोई गूगल पर ही ईमेल आईडी बनाता है क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं अगर आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं है तो आज की इस आर्टिकल में Email ID kaise banaye या Gmail ID kaise banaye की जानकारी दी जा रही है क्योंकि आज के समय में संचार के कई माध्यम हैं लेकिन किसी भी व्यवसाय, काम के लिए ईमेल के द्वारा ही संपर्क होता है।
New Email ID kaise banaye
Email ID एक Email Account के लिए एक पहचान होता है इसका उपयोग इंटरनेट में ईमेल संदेश को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है ईमेल के माध्यम से हम संदेश को सफलतापूर्वक भेजने के लिए ईमेल आईडी का उपयोग करते हैं ईमेल भेजने के लिए एक पते की आवश्यकता होती है जो दोनों के पास होना जरूरी होता है यानी कि प्रेषक और प्राप्तकर्ता। इस पते को ही Email या Gmail अकाउंट कहा जाता है यहां मैं आपको New Email ID kaise banaye की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
अगर आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करें या फिर अपने बिजनेस के लिए किसी क्लाइंट से मिलना हो तो आपको ईमेल का ही उपयोग करना पड़ता है इसलिए आज मैं आपको Email ID kaise banaye यह जानकारी दे रहा हूं।
ईमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान होता है! अगर आपको पता नहीं है कि! Email ID kaise banaye तो! इस पोस्ट में New Email ID kaise banaye ! या ! computer me email id kaise banaye या! फिर! mobile se email id kaise banaye ! यह बताने जा रहा हूं।
Gmail में contact number कैसे सेव करें – पूरी जानकारी
Gmail का password कैसे पता करे 2024 | google account password पूरी जानकारी
Email ID kaise banaye
1. Create your Google account पर क्लिक करें
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ब्रेव ब्राउजर को Open करें! और उसमें Create your Google account टाइप करके सर्च करें इसके बाद एक वेबपेज Open होगा जिसमे Google Account लिखा हुआ मिलेगा अब Google Account मे क्लिक करें जिससे एक नया विंडो Open हो जाएगा जिसमें ऊपर Create an account दिखाई देगा उसमें क्लिक करें क्लिक करने पर Create your Google account का पेज ओपन होगा।
2. अपना पूरा नाम डालें
अब आपको यहां सभी डिटेल को सही सही भरना पड़ेगा जैसा कि नीचे दिये गए image पर दिखाया गया है।
जिसमें से सबसे पहले फर्स्ट नेम की जगह पर अपना पहला नाम को लिखें और लास्ट नेम की जगह अपना आखरी नाम यानी कि सरनेम को लिखें।
3. अपना Username बनाएं
यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है! इसमें आपको एक ऐसा Username लिखना होता है! जो सबसे अलग हो और आज तक उसे किसी ने भी यूज ना किया हो अगर वह उपयोग में लिया गया होता है तो गूगल स्वयं ही आपको सूचित कर देता है कि यह पहले से ही बना हुआ है Username के पीछे@ gmail.com पहले से ही लगा होता है।
4. यूनिक password को सेट करें
अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए एक ऐसा password सेट करना होता है! जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो! आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 अक्षर का उपयोग करना होगा जिसमें से अक्षरों, अंक और स्पेशल करैक्टर जैसे अक्षरो का उपयोग भी करना है एक बार फिर पासवर्ड डालने के बाद उसे कंफर्म करें यह आपके ईमेल आईडी को सुरक्षित बनाए रखता है।
5. मोबाइल नंबर दर्ज करें
अपना मोबाइल नंबर दी गई जगह पर लिखें
जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करते हैं! तो वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा उसमें दिए गए OTP को लिखकर के अपने फोन नंबर को वेरीफाई करें।
6. alternative email दर्ज करें
अगर आपका पहले से ही ईमेल आईडी बना है! तो आप वहां लिखें और उसे भी जो आपको OTP आपके मेल में आएगा उसे वेरीफाई करें! यह एक वैकल्पिक ऑप्शन होता है ऊपर के 2 स्टेप जब आप फॉलो करते हैं तो वह आपको तब काम में आएगा जब आप कभी गलती से भी अपना पासवर्ड को भूल जाते हैं तब यह रिकवर करने के लिए होता है।
7. date of birth और gender सेट करें
यहां पर अपनी जन्म तारीख को सेट करें! और इसके साथ में अपना जेंडर यानी कि लिंग पुरुष, स्त्री, अन्य भी सुने! इनको भरना आवश्यक होता है इनको भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
8. privacy और terms को अनुमति दें
Privacy and terms के पेज ओपन होने पर अगर आप चाहे तो इसके नियम और शर्तों को पढ़ सकते हैं या फिर बिना पढ़े ही नीचे I Agree लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें क्लिक करने पर उसके सारे नियम और शर्तों को स्वीकार कर लेते हैं।
9. अब आप Email का Use कर सकते हैं
अब आप माय अकाउंट के पेज पर पहुंच गए होंगे जहां आपको अपना नाम दिखाई दे रहा होगा साथ में ऊपर की और आपको 9 बिंदुओं वाला एक गूगल ऐप का चिन्ह दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक करते ही गूगल के एप्स दिखाई देने लगेंगे जिसमें से आप Gmail पर क्लिक करें और आप अपने Gmail account पर पहुंच जाएंगे अब आप यहां से किसी को भी Email भेज सकते हैं।
Mobile se email id kaise banaye
अगर आपको एक नया ईमेल आईडी बनाना है! तो आप ऊपर के ही स्टेप को फॉलो करके अपने एंड्रॉयड फोन में Gmail ID बना सकते हैं! लेकिन अगर आपको अपना Email ID अपने फोन में setup करना है तो इसके लिए आपको email id kaise banaye या ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है के लिए कुछ आसान से steps को फॉलो करना है।
- अपने फोन में Gmail का ऐप को Open करें
- ओपन होने के बाद उसके सेटिंग मीनू को खोलें
- सेटिंग में आपको सबसे नीचे Add new account दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
- Gmail ID को setup करने के लिए आपको गूगल ऑप्शन को चुनना होगा
- अपना Email ID को टाइप करें और Next पर क्लिक करें इसके बाद अपना स्ट्रांग पासवर्ड डालें और आगे बढ़े
- इसके सारे शर्तों और नियमों को पढ़ करके I agree पर क्लिक करें
- इतना करने पर आपका Email ID आपके फोन में Setup हो जाएगा इस तरह आप दूसरे लोगों को भी यह बता सकते हैं कि New Email ID kaise banaye अपने Android फोन में।
Email ID की विशेषताएं
एक बार जब आप gmail.com में एक नया ईमेल खाता बना लेते हैं तो उसमें कुछ विशेषताएं भी दी गई होती है
- यह आपको दुनिया के किसी भी कोने में संदेश को भेजने की अनुमति देता है
- आप अपने जीमेल मोबाइल एप्स के द्वारा कभी भी अपने ई-मेल खाते तक पहुंच सकते हैं
- इसमें (2FA) Two-factor authentication सिस्टम और अत्याधुनिक वायरस सुरक्षा spem शामिल होता है
- यह आपको 15gb तक की निशुल्क स्टोरेज प्रदान करता है
- इससे आप संदेश को भेज सकते हैं और इसके साथ ही अपने डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो और बहुत कुछ ऐड करके रख सकते हैं।
पूछे जाने वाले प्रश्न
मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है?
अगर आप अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए है तो forget password से अपना new password बना सकते है।
गूगल की ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है?
1. Create your Google account पर क्लिक करें।
2. अपना पूरा नाम डालें।
3. अपना Username बनाएं।
4. यूनिक password को सेट करें।
5. मोबाइल नंबर दर्ज करें।
6. alternative email दर्ज करें।
7. date of birth और gender सेट करें।
8. privacy और terms को अनुमति दें।
9. अब आप Email का Use कर सकते हैं।
ईमेल आईडी क्या है?
Email ID एक Email Account के लिए एक पहचान होता है इसका उपयोग इंटरनेट में ईमेल संदेश को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है ईमेल के माध्यम से हम संदेश को सफलतापूर्वक भेजने के लिए ईमेल आईडी का उपयोग करते हैं।
Email ID भूला पासवर्ड कैसे वापस पायें?
Email ID भूला पासवर्ड वापस लाने के लिए आप को कुछ सरल स्टेप को फॉलो करना होगा-
1. सबसे पहले आप अपने email login पेज पर जाए।
2. अपना Email ID लिखे और forget password पर क्लिक करे।
3. forget password पर क्लिक करते ही आप के सामने कुछ ऑप्शन ओपेन होंगे जिन्हे आप ने अपना ईमेल id बनाते वक़्त recover password के लिए चुना होगा जैसे – मोबाइल नंबर या कोई othar email id.
4. अब इस ऑप्शन मे से जिसे पर भी आप अपना recover password चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
5. सेलेक्ट करते ही उस पर msg आएगा उसमे yes I’am पर क्लिक करे।
6. क्लिक करते ही आप के सामने new password create करने का ऑप्शन ओपेन हो जाएगा जिससे आप अपना new पासवर्ड बना सकते है।
Email ID का वेरिफिकेशन कैसे करे?
1. Email ID का वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आप को अपना google account ओपेन करना होगा।
2. उसके बाद security के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. security के ऑप्शन पर जाते ही एक पेज ओपेन होगा जिसे थोड़ा स्क्रॉल करने पर 2 step verification दिखेगा उसे on करें।
4. इसके बाद email id और password डालने के लिए पेज ओपेन होगा जिसमे अपनी id और password डालें।
5. अब आप का मोबाइल और मॉडल शो होगा जो आप इस्तेमाल कर रहे है यह देखने के बाद continue पर क्लिक करे और अब इसके साथ ही आप की Email ID का वेरिफिकेशन पूरी हो जाएगी।
मेरा email address कहां कहां उपयोग हो रहा कैसे पता करें?
1. सबसे पहले google account पर जाएँ।
2. उसके बाद security के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. security के ऑप्शन पर जाते ही एक पेज ओपेन होगा जिसे थोड़ा स्क्रॉल करने पर Third-party apps with account access दिखाई देगा थोड़ा और स्क्रॉल करने पर Signing in to other sites दिखेगा।
4. उसके नीचे Signing in with Google और Password Manager दिखेगा।
5. अब आप की email address कहां कहां उपयोग हो रहा है इसे आप जानने के लिए Third-party apps with account access, Signing in with Google या Password Manager इन सभी मे क्लिक कर आप यह जान सकते है की आप का email address कहां कहां उपयोग हो रहा है।
Old Phone ka Email ID new phone me Kise account use kr sakte hi?
इसके लिए आप को अपने new phone के email app पर जाना होगा फिर अपनी email id और password डाल कर sign in करना होगा अब आप अपने new फोन पर old email id को इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि Email ID kaise banaye या कैसे बनाया जाता है का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा मैंने यहां पर आप लोगों को Email ID बनाने का तरीका बहुत ही आसान शब्दों में बताया है यदि आपके दोस्त या किसी परिचित को Email या Gmail Account बनाना नहीं आता है तो आप उन्हें भी Email id kaise banaye की जानकारी बता सकते हैं क्योंकि इस समय में जितने भी स्मार्टफोन यूजर हैं उन सभी का Email ID होना बहुत जरूरी है। आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के हमे जरूर बताए।
धन्यवाद!