How to Block SBI ATM Card | SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताएंगे कि एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक या बंद कैसे कर सकते हैं how to block SBI ATM card in Hindi एसबीआई एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए कई तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं ATM Card को बंद करने का भी कई कारण हो सकता है चोरी हो जाना या गुम हो जाना इसके अलावा भी अन्य दूसरा कारण भी हो सकता है अगर आप एसबीआई एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और किसी कारण बस भारतीय स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड block बंद करने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

क्योंकि इसमें मैं एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का 4 तरीका बताऊंगा जिनका उपयोग करके आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक (how to block SBI ATM card online) कर सकते हैं। 

How to Block SBI ATM Card

यदि आपके पास SBI debit card है और वह कहीं खो गया है तो आपको सबसे पहले इसे ब्लॉक या निष्क्रिय कर देना चाहिए क्योंकि अगर किसी के हाथ यह लग जाता है तो वह आपके खाते से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकता है इसलिए यह अपने एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक कर दें जिससे कोई दूसरा आप के ATM card (debit card) से लेन देन ना कर सके। 

How to Block SBI ATM Card by Phone Call | SBI ATM Card Block Number

एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक या निष्क्रिय करने का सबसे अच्छा तरीका एसबीआई ग्राहक सेवा [SBI customer care] को कॉल करना है। आप 180011 22 11 या 1800 425 38 00 एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और आप जब भी कस्टमर केयर मे कॉल करें तब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें, जब आपकी कॉल एक बार कनेक्ट हो जाती है उसके बाद ग्राहक सेवा टीम का एक सदस्य आपके कार्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया के बारे में बताएगा, उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दें और अपनी पहचान को प्रमाणित करें। 

जब आप की पहचान सत्यापित हो जाती है उसके बाद आपको जो निर्देश दिये गए हैं उनका पालन करें। 

  • अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से 1800112211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें। 
  • कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद कार्ड ब्लॉक करने के लिए 0 दबाएं। 
  • अपना SBI Card खाता नंबर दर्ज करने के लिए 2 दबाएं। 
  • अपना खाता नंबर दर्ज करें इसके बाद पुष्टि करने के लिए एक बार फिर से लिखें। 
  • सिर्फ इतना कर लेने के बाद आपका डेबिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

How to Block SBI ATM Card by SMS | SMS के द्वारा SBI ATM Card को ब्लॉक कैसे करें

SMS के द्वारा अपने SBI Debit Card (एसबीआई डेबिट कार्ड) को ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए बैंक को एक टेक्स्ट मैसेज लिख कर भेजना पड़ता है यह मैसेज लिखना आसान है आप इस मैसेज को नीचे बताए गए प्रारूप में लिख सकते हैं। 

अपने ATM Card को ब्लॉक करने के लिए 567676 नंबर पर BLOCK XXXX लिखकर सेंड करना होगा यहां पर दिया गया XXXX आपके डेबिट कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक है, बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना है। 

भारतीय स्टेट बैंक को आपका यह संदेश मिलते ही वे आपको एक पुष्टिकरण संदेश देंगे इसमें टिकट नंबर ब्लॉक करने की तारीख और SMS में दिया गया समय शामिल होगा, आप अपने टिकट नंबर के द्वारा SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जांच भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े –

Paytm Account कैसे बनाए और अपने बैंक से कैसे लिंक करे [2024]

PAN card kaise banaye [2024] | पैन कार्ड बनाएं  Free में

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) को कैसे ब्लॉक करें

खाताधारक बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करके भी आसानी से SBI Debit Card को ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा SBI ATM Card को सुरक्षित करने के लिए निम्नलिखित तरीके को अपनाएं। 

  1. सबसे पहले आपको onlinesbi.com को ओपन करना है।  
  2. यहां पर आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी देकर SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन करें। 
  3. E services टैब पर नेविगेट करें और ATM card services ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  4. ATM card block करें ऑप्शन को चुने।
  5. यहां पर उस खाते को चुनें जिसे एटीएम सह डेबिट कार्ड से जोड़ा गया है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  6. यहां पर खाताधारक सभी चालू और ब्लॉक कार्डो की सूची देख सकता है सूची में डेबिट कार्ड का पहला और अंतिम चार अंक दिखाई देगा।
  7. यहां पर उस कार्ड को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और इसके खो जाने या चोरी हो जाने का कारण बताएं और इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. आवश्यक जानकारी को सत्यापित करें और पुष्टि करें।
  9. Request mode को चुने और यहां पर आप OTP नंबर का ऑप्शन चुने या प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  10. चुने गए OTP या Password को लिखें और confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको एक SMS के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जो SBI ATM Debit Card के ब्लॉक होने के बाद भेजा जाएगा आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य के लिए इस एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित रखें।

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से SBI ATM Card को कैसे ब्लॉक करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा इसके बाद अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। 

  1. आपको अपने Android या iOS device पर SBI की मोबाइल बैंकिंग मे लॉगइन करना होगा। 
  2. मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर services ऑप्शन को चुने।
  3. Under the services option आपको SBI ATM Card को मिनटों में ब्लॉक करने के लिए Debit card hot listing ऑप्शन को चुनना होगा। 
  4. अगले पेज पर आपको उस एटीएम कार्ड से जुड़ा खाता नंबर चुनना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। 
  5. On the following menu मे खाता धारक को उस डेबिट कार्ड को चुनने के लिए कहा जाएगा जिसे वे मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ब्लॉक करना चाहते हैं। 
  6. अब अपने एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का कारण चुनने के लिए कहा जाएगा यहां पर केवल दो ऑप्शन मिलेगा खो जाना है या चोरी हो जाना इनमें से किसी भी ऑप्शन को चुने। 
  7. कार्ड ब्लॉक होने की पुष्टि करने के लिए आपको OTP देना होगा इसके बाद एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

पूछे जाने वाले प्रश्न

वह कौन से तरीके हैं जिनसे मैं अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकता हूं?

आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को SMS टोल फ्री नंबर, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ब्लॉक कर सकते हैं।

क्या मेरे एसबीआई डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करना संभव है?

जी हां आप एसबीआई डेबिट कार्ड को अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा या अपने खाते की मेन शाखा को एक पत्र लिखकर अनब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 

क्या कोई एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कस्टमर केयर नंबर है?

एटीएम कार्ड ब्लॉक कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 18 00 11 22 11 पर कॉल करके एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

क्या एसएमएस के लिए कोई ब्लॉक एसबीआई एटीएम कार्ड टोल फ्री नंबर है?

हां आप SMS. के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं आप 567676 पर SMS भेज सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर SBI खाते से लिंक होना चाहिए। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में SBI ATM Card को ब्लॉक या बंद कैसे करें how to block SBI ATM card के बारे में बताया गया है जिसमें SMS के द्वारा SBI ATM Card को ब्लॉक कैसे करें, मोबाइल बैंकिंग के द्वारा SBI ATM Card को ब्लॉक कैसे करें, इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें बताया गया है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और कुछ सीखने को मिला होगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और भी ऐसी ही जानकारियां पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें। 

Share us friends

Leave a Comment