हैलो दोस्तो आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है की Paypal account kaise banaye ? पेपल अकाउंट में डेबिट कार्ड कैसे ऐड करें? और भी Paypal account से जुड़ी हुई अन्य जानकारीयां भी आप को यहा दी जाएगी हमने पूरी कोशिश की है कि Paypal account से संबन्धित सारी जानकारी आप को एक ही जगह मिल जाए इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Paypal एक ऐसी सर्विस होती है जिससे ज्यादातर देशों में ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है ऐसी कई कंपनियां हैं जो पूरे देश मे पेमेंट करवाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर Paypal ही है अगर आप भी ऑनलाइन कोई काम करते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट भेजने या प्राप्त करने के लिए Paypal और गूगल वॉलेट जैसी ही सर्विस की जरूरत पड़ती है अगर आप ऑनलाइन काम नहीं भी करते हैं तब भी आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है
ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए PayPal सबसे पुरानी और भरोसेमंद सर्विस है इसलिए लोग इसका सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं तो इसे यूज करने के लिए आपको कुछ गवर्नमेंट के द्वारा approved डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी डॉक्यूमेंट हैं और इनसे Paypal account kaise banaye जाते है।
PayPal account के लिए क्या-क्या चाहिए
- Gmail ID
- Bank account number
- Pan card
- Debit card या credit card
- Mobile number
- Adhar card
Paytm Account कैसे बनाए और अपने बैंक से कैसे लिंक करे [2024]
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे 2024| Gmail Account Delete/Remove
PayPal account kaise banaye
- सबसे पहले आपको PayPal की वेबसाइट open करना है! और न्यू अकाउंट के लिए Signup for free पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपकोको चुनना है! जिसमे individual account को चुनकर next पर क्लिक करे।
- अब अपना mobile नंबर लिखे और next बटन पर क्लिक करे।
- click करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा और OTP डालने के लिए एक पेज open होगा जिसमे OTP को डाले।
- इसके बाद अपना Email ID और strong password लिखना है और next पर क्लिक करे।
- इतना कर लेने के बाद आपको कंट्री का नाम, अपना पूरा नाम, Date of Birth, अपने राज्य का नाम, अपना पूरा Address अगर हो सके तो अपने आधार कार्ड में लिखे पते के अनुसार ही लिखना है! फिर अपना state pin code लिखना है इसके बाद I Agree पर क्लिक करके Create account पर क्लिक कर देना है।
अब आपका अकाउंट बन जाता है! जिसमें आपको your new PayPal account has been create का मैसेज दिखाई देने लगता है! लेकिन आपका अकाउंट अभी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि! आपको इसमें अपना डेबिट कार्ड और अपना बैंक अकाउंट को भी लिंक करना है इन सब को Add करने के लिए आपको अपने अकाउंट के Dashboard में जाना होता है इसके लिए इस पेज के नीचे go to your account पर क्लिक करना होता है। इस तरह से आपके अकाउंट का Dashboard आ जाएगा।
PayPal account में और भी चीजें Add करना पड़ता है
- अपना डेबिट कार्ड
- मोबाइल नंबर कंफर्म करना है
- जीमेल आईडी कंफर्म करना है
- लास्ट में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है
Type of PayPal account
अगर आपको यह पता नहीं है कि PayPal account के कितने प्रकार होते हैं तो मै आपको बता दूं कि PayPal में मुख्यतः तीन प्रकार के account होते हैं जो इस प्रकार हैं-
1. PayPal Personal account
Personal account इससे यह साफ पता चल जाता है कि इस अकाउंट का प्रयोग अपने पर्सनल उपयोग के लिए किया जा सकता है इस अकाउंट के द्वारा आप लगभग 5 डेबिट या क्रेडिट कार्ड funded payments हर साल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने सभी ट्रांजैक्शन के लिए ट्रांजैक्शन फीस भी देना होता है पर्सनल अकाउंट से आप पेमेंट send नहीं कर सकते हैं।
2. PayPal Premier card account
इसमें वैसे जो मेंबर जुड़ते हैं! जो हायर ट्रांजैक्शन को करते हैं या ऐसे लोग जुड़ते हैं जिन्हें PayPal के प्रीमियम फीचर को एक्सेस करना पसंद है यह अकाउंट केवल एक ही Individual name तक ही लिमिटेड है इसका इस्तेमाल केवल बिजनेस परपज के लिए ही कर सकते हैं यहां पर आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड पेमेंट ट्रांजैक्शन करने के लिए सुविधा दी जाती है लेकिन यहां पर आप जो भी पेमेंट रिसीव करते हैं उसमें फीस भी लगता है।
3. PayPal Business account
इस अकाउंट में especially Business purpose के लिए ही बनाया गया है! यहां पर आप अपने बिजनेस की कंपनी या ग्रुप्स का नाम डालकर उसे ऑपरेट कर सकते हैं! पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यहां पर आपको प्रीमियम अकाउंट की तरह ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा मिल जाती है और यहां आपको केवल रिसीव करने पर ही फीस देना होता है लेकिन PayPal के ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिकतर प्रीमियम और बिजनेस अकाउंट का ही विकल्प दिखाई देता है।
Paypal account में Debit Card कैसे Add करें?
अगर आपको भी किसी को पेमेंट देना है! तो आप क्रेडिट कार्ड को पेपल अकाउंट में लिंक कर सकते हैं! अगर आप किसी को पेमेंट नहीं देना है तब अपना डेबिट कार्ड लिंक करने की कोई आवश्यकता नहीं है अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने कार्ड का प्रकार चुने,प्रकार चुनने के बाद अपने कार्ड का नंबर लिखें, अपने डेबिट कार्ड की Expiry date को डालें, इसके बाद CVV कोड लिखे जो कि कार्ड के पीछे लिखा होता है, इसके बाद save पर क्लिक करें इतना कर लेने के बाद आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड आपके पेपल अकाउंट में लिंक हो जाता है।
Paypal अकाउंट मे Gmail ID कैसे जोड़े?
अपनी जीमेल आईडी को लिखने के बाद उसको सेव कर ले! जीमेल आईडी को कंफर्म करने के लिए PayPal आपके जीमेल अकाउंट में एक कंफर्मेशन लिंक भेजेगा! वहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी ओपन करके confirm पर क्लिक करना है इसके बाद अपने पेपल अकाउंट में आ जाएं और पेज को रिक्वेस्ट कर दें आपका जीमेल आईडी कंफर्म हो जाएगा।
पेपल अकाउंट में Bank account कैसे link करें?
अगर आप भी किसी से पेमेंट रिसीव करना चाहते हैं! तो आपको बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा! यहां पर आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है इसके बाद नीचे IFSC Code को लिखना है और continue पर क्लिक कर दें
यहां पर आपको यह जानना बहुत ही जरूरी होता है! कि बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए! PayPal आपके बैंक अकाउंट में 4 से 6 दिनों के अंदर! एक रुपए से डेढ़ रुपए तक का डिपॉजिट करता है यानी कि आपके अकाउंट में पैसा भेजता है तब आपको 4 से 6 दिनों में ही अपने बैंक अकाउंट मे आये दोनों अमाउंट की राशि को चेक करना है जब यह राशि आपके अकाउंट में आ जाता है तब इन दोनों राशि को पेपल अकाउंट में भर करके कंफर्म करना है।
पेपल अकाउंट में Pen Card कैसे जोड़े?
Pan card को PayPal अकाउंट में जोड़ने के लिए! आपको अपने PayPal अकाउंट की सेटिंग में personal Identity ऑप्शन में जाना है! और अपने पैन कार्ड की सही सही पूरी जानकारी भरकर submit कर देना है जिससे कि आपका पैन कार्ड भी PayPal अकाउंट से लिंक हो जाता है इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।
जब आपके PayPal अकाउंट में सभी चीजें लिंक हो जाती है! तब आपका PayPal अकाउंट का Dashboard green हो जाता है! इसके बाद आप इससे कहीं भी पैसा ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं।
नोट – अगर आप भी PayPal account बनाने जा रहे हैं तो इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें PayPal सभी बैंक को सपोर्ट नहीं करता है इसलिए इसे शुरू करने से पहले गूगल में सर्च कर ले और इससे किसी भी website मे online शॉपिंग नहीं कर सकते है और न ही किसी इंडियन PayPal user को पैसा ट्रान्सफर कर सकते है।
अंत में –
दोस्तो हमे यहाँ जाना है कि Paypal account kaise banaye, Type of PayPal account, पेपल अकाउंट में डेबिट कार्ड कैसे ऐड करें, Paper account मे जीमेल आईडी कैसे जोड़े, पेपल अकाउंट में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें, पेपल अकाउंट में पैन कार्ड कैसे जोड़े इन सभी से जुड़ी जानकारी हमने प्राप्त की है उम्मीद है कि यह जानकारी आप के काम आएगी और मददगार साबित होगी अगर आप के कोई सवाल है तो हमे कमेंट जरूर करें और भी ऐसे जानकारी पाते रहने के लिए सबस्क्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद !